Ghaziabad Colleges
Gurukul Education & Management Studies
Gurukul Education & Management Studies
CA site No. #37, behind Shiva Mandir Road, S HIG B, KHB Colony, 4th Phase, Yelahanka New Town, Bengaluru, Karnataka 560064, India
Rating: 4.3
Rated count: 50
Check on Google Maps
Ghaziabad Colleges
आईपीएल द्वारा आईएमई कॉलेज में पोक्सो का प्रशिक्षण सत्र आयोजित

गाजियाबाद। आई0एम0ई0 कॉलेज, राजेन्द्र नगर, साहिबाबाद में समाधान अभियान और इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड कंपनी की संयुक्त परियोजना ‘चुप्पी तोड़ – हल्ला बोल’ के अंतर्गत शनिवार को पोक्सो एक्ट 2012 पर छात्रों के लिए एक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रविराज सिंह इंस्पेक्टर साइबर क्राइम साहिबाबाद, एवं विशिष्ट अतिथि महिला चोकी टीम साहिबाबाद थाना,और किशन गोइन्का,मेंटर ग्लोबल ग्रांट पार्टनर्स रोटरी क्लब/डायरेक्टर वशुंधरा बायो साइंस प्राइवेट लिमिटेड उपस्थित रहे। समाधान अभियान की संस्थापक निदेशिका अर्चना अग्निहोत्री ने छात्रों को बाल यौन शोषण से बचाव और पोक्सो एक्ट-2012 के बारे के विषय में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बच्चों को किसी भी प्रकार के यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि समय बदल गया है, टेक्नोलॉजी बहुत जरूरी है, लेकिन सतर्क रहना भी आवश्यक है, अन्यथा आप मुश्किल में पड़ सकते हैं। उन्होंने पोक्सो एक्ट की जानकारी एवं बाल यौन शोषण की रोकथाम के लिए संस्था के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में सभी शिक्षकों एवं छात्रों को बाल यौन शोषण के विषय में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित अतिथि गणों को आई0एम0ई0 कॉलेज के सहयोग से सम्मानित किया गया। संस्था की निदेशक अर्चना अग्निहोत्री ने सबका धन्यवाद किया।
Ghaziabad Colleges
सुंदर दीप फार्मेसी कॉलेज ने किया एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन


गाजियाबाद। सुंदर दीप फार्मेसी कॉलेज, गाजियाबाद ने पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट आॅफ एनिमल्स, नई दिल्ली के सहयोग से नॉन-एनिमल मेथड्स फॉर ड्रग डेवलपमेंट एंड सेफ्टी टेस्टिंग इन इंडिया: न्यू पाथ फॉर न्यू ड्रग्स विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया। इस अवसर पर सुंदर दीप ग्रुप आॅफ इंस्टीटूशन और एस डी जी आई ग्लोबल यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल और उपाध्यक्ष अखिल अग्रवाल ने छात्र एवं छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के संरक्षक प्रोफेसर (डॉ.) प्रसनजीत कुमार (वाईस चांसलर, एसडीजीआई ग्लोबल यूनिवर्सिटी) ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वैज्ञानिक अनुसंधान में सटीकता और गुणवत्ता के लिए आधुनिक तकनीकों को अपनाना बेहद आवश्यक है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. रोहित बिष्ट (साइंटिस्ट, रेगुलेटरी टेस्टिंग, पेटा इंडिया, नई दिल्ली) ने अपने अनुभव और विशेषज्ञता साझा करते हुए बताया कि पेटा इंडिया भारत में पशु अधिकारों की सुरक्षा के लिए एक अग्रणी संगठन है।
कॉलेज के निदेशक और कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर (डॉ.) आर. डी. गुप्ता ने उद्घाटन भाषण में छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि फार्मास्युटिकल क्षेत्र में नई तकनीकों को आत्मसात करना छात्रों के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम की समन्वयक सुष्मिता मिश्रा (एसोसिएट प्रोफेसर, सुंदर दीप फामेर्सी कॉलेज) ने कार्यक्रम का संचालन बेहतरीन तरीके से किया। कार्यक्रम मे डॉ. राजीव रतन (रजिस्ट्रार, एसडीजीआई ग्लोबल यूनिवर्सिटी), डॉ. शालिनी शर्मा (प्रिंसिपल एसपीएस, एसडीजीआई ग्लोबल यूनिवर्सिटी), डॉ. नितिन कुमार, डॉ. सीमा जैन, नेहा जैन और निधि सिंह एवं सुंदर दीप कॉलेज आॅफ फार्मेसी के सभी अध्यापक, छात्र-छात्राये और स्टाफ सदस्यो ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का समापन डॉक्टर प्रसून कुमार सक्सेना के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
Ghaziabad Colleges
आईएमएस यूनिवर्सिटी में एक दिवसीय द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी ‘सिंपोजियम’ का आयोजन


गाजियाबाद। आई०एम०एस० (यूनिवर्सिटी कोर्सेस कैम्पस) गाजियाबाद में शनिवार को बायोसाइंस विभाग द्वारा एक दिवसीय द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी (सिंपोजियम) का आयोजन किया गया। जिसका विषय भोजन एवं स्वास्थ्य सुरक्षा में नई तकनिकी का उपयोग रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डा. रितु कुलश्रेष्ठ (निदेशिका वल्लभ भाई पटेल चेस्ट इन्स्टीट्यूट नई दिल्ली), डा. दीपक पराशर (मेडिकल कालेज आफ विसकन्सेन सुयुक्त राज्य अमेरिका), डा. अरनब शर्मा (वैज्ञानिक युनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर शेल्सविग, जर्मनी) एवं संस्थान के निदेशक डा. अरुण कुमार सिंह द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया गया। सिंपोजियम कार्यक्रम में सभी शिक्षकों, वैज्ञानिकों, प्रोफेसर, कम्पनी डेलीगेट्स के साथ में लगभग 350 से अधिक छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुये। कार्यक्रम में विभिन्न पुरस्कार भी वितरित किये गये। संस्थान के बायोसाइंस विभाग के सहप्राध्यापक डा. स्वाति त्यागी एवं डा. संदीप गौतम ने कार्यक्रम का संचालन किया। विभागाध्यक्षिका डा. सुरभी जौहरी ने छात्रों एवं अध्यापकों को सम्बोधित करते हुए उन्हें द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी (सिंपोजियम) 2025 में सम्मिलित एवं सम्मानित होने के लिये धन्यवाद दिया।
-
उत्तर प्रदेश17 hours ago
जीडीए में की गई सड़क निर्माण को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित
-
Entertainment21 hours ago
Trending Video: Chhaava Movie REVIEW | Deeksha Sharma
-
ग़ाजियाबाद17 hours ago
हरनंदीपुरम टाउनशिप: पहले चरण में पांच गांवों की भूमि का अधिग्रहण, तीन गांवों पर रोक
-
ग़ाजियाबाद22 hours ago
गाजियाबाद में ई-रिक्शा चालक ने कारोबारी के घर से भाई के जरिए 77 लाख की चोरी करवाई
-
ग़ाजियाबाद15 hours ago
गाजियाबाद में कारोबारियों से मलेशिया भेजने के नाम पर 1.70 लाख की ठगी
-
ग़ाजियाबाद22 hours ago
गाजियाबाद के मुरादनगर श्मशान घाट में निर्माणाधीन टंकी की शटरिंग गिरने से कई मजदूर दब गए
-
देश15 hours ago
प्रयागराज पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ, कुंभनगरी का किया हवाई सर्वे
-
ग़ाजियाबाद15 hours ago
अयोध्या जा रहे मां-बेटे समेत 4 श्रद्धालुओं की मौत