गुरुग्राम | देश में बढ़ती डीजल और पेट्रोल की कीमतों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को केंद्र सरकार के खिलाफ गुरुग्राम में विरोध प्रदर्शन किया। सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोहना चौक से राजीव चौक तक पुराने गुरुग्राम में जुलूस निकाला। प्रदर्शनकारियों ने ईंधन की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ नारे लगाए।
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला करते हुए हरियाणा के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सुखबीर कटारिया ने केंद्र सरकार और हरियाणा में भाजपा की अगुवाई वाली मनोहर लाल खट्टर सरकार को दोषी ठहराया और इनके दाम करने की मांग की।
उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार में दाल, चावल और चीनी जैसे अन्य उत्पादों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं।”