Lucknow

त्रिनिदाद एंड टुबैगो में PM मोदी का शानदार स्वागत, बिहार के चौताल पर झूमे PM, देखें VIDEO

Published

on

https://www.currentcrime.com/wp-content/uploads/2025/07/1002857584.mp4

नई दिल्ली। करंट क्राइम। अफ्रीकन देश घाना से त्रिनिदाद एंड टुबैगो पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शानदार स्वागत किया गया। उनका पारंपरिक भोजपुरी अंदाज में ग्रैंड वेलकम किया गया है। त्रिनिदाद और टोबैगो में ट्रेडिशनल कलाकारों ने भोजपुरी चौताल गाकर पीएम मोदी का स्‍वागत किया। पीएम मोदी ने एक्‍स पर पोस्‍ट कर लिखा, एक ऐसा सांस्कृतिक जुड़ाव जो किसी और से अलग है! पोर्ट ऑफ़ स्पेन में भोजपुरी चौताल का प्रदर्शन देखकर बहुत खुशी हुई। त्रिनिदाद और टोबैगो और भारत, खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों के बीच का जुड़ाव उल्लेखनीय है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कोवा के नेशनल साइक्लिंग वेलोड्रोम में सामुदायिक कार्यक्रम को भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ’मैं जानता हूँ कि त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय समुदाय की यात्रा साहस से भरी है। आपके पूर्वजों ने जिन परिस्थितियों का सामना किया, वे सबसे मजबूत आत्मा को भी तोड़ सकती थीं, लेकिन उन्होंने उम्मीद के साथ कठिनाइयों का सामना किया।
पीएम ने कहा कि जब मैं 25 साल पहले यहां आया था तो हम सभी ने लारा के कवर ड्राइव और शॉट्स की तारीफ की थी। आज सुनील नरेन और निकोलस ही हैं जो हमारे युवाओं के दिलों में वही उत्साह जगाते हैं। तब से लेकर अब तक हमारी दोस्ती और भी मजबूत हुई है।
पीएम ने कहा कि हमें याद है कि आपने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पवित्र जल और शिलाएं भेजी थीं। मैं भी इसी तरह की भक्ति भावना के साथ यहां कुछ लाया हूं। अयोध्या में राम मंदिर की प्रतिकृति और सरयू नदी से कुछ जल लाना मेरे लिए सम्मान की बात है। आप सभी जानते हैं कि इस वर्ष की शुरुआत में दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक समागम महाकुंभ हुआ था।
पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री कमला जी के पूर्वज बिहार के बक्सर में रहा करते थे। कमला जी स्वयं वहां जाकर भी आई हैं। लोग इन्हें बिहार की बेटी मानते हैं। यहां उपस्थित अनेक लोगों के पूर्वज बिहार से ही आए हैं। बिहार की विरासत भारत के साथ ही दुनिया का भी गौरव है। लोकतंत्र हो, राजनीति हो, कूटनीति हो, उच्च शिक्षा हो, बिहार ने सदियों पहले दुनिया को ऐसे अनेक विषयों में नई दिशा दिखाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version