उत्तर प्रदेश

Ghaziabad: कांवड यात्रा के लिए यातायात पुलिस ने जारी किया भारी वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान

Published

on

– कंट्रोल रूम के नंबर भी जारी किए गए
– भारी वाहनों के लिए 11 जुलाई रात दस बजे से डायवर्जन प्लान होगा लागू

गाजियाबाद। Current Crime : 11 जुलाई से शुरू हो रही कांवड यात्रा के लिए गाजियाबाद यातायात पुलिस ने भारी वाहनों के लिए रूट निर्धारण कर दिया है। इस संबंध में शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अधिकारियों ने रूट निर्धारण को लेकर अपनी राय दी। भारी वाहनों जैसे ट्रक, बस, ट्रोला, ट्रैक्टर आदि के लिए डायवर्जन प्लान को फाइनल कर दिया गया है। यह डायवर्जन प्लान 11 जुलाई को रात दस बजे से 25 जुलाई तक प्रभावशाली रहेगा।
डायवर्जन प्लान को कडाई से लागू कराने के लिए अपर पुलिस उपायुक्त, यातायात की ओर से शुक्रवार को गाजियाबाद के समस्त ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारियों के साथ पुलिस लाइन्स स्थित परमजीत हॉल में गोष्ठी भी आयोजित की गयी। उक्त गोष्ठी में सहायक पुलिस आयुक्त यातायात, समस्त यातायात निरीक्षक एवं गाजियाबाद के ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

भारी वाहनों के लिए इस तरह का है डायर्वजन प्लान
दिल्ली की ओर से आने वाले भारी वाहनों (लोनी बॉर्डर, तुलसी निकेतन बार्डर, सीमापुरी बॉर्डर, आनन्द विहार बॉर्डर) का गाजियाबाद शहर में प्रवेश पूर्णतयाः प्रतिबन्धित रहेगा, ऐसे वाहन जिनका गंतव्य स्थल हरिद्वार, अमरोहा, मुरादाबाद, लखनऊ आदि है, वो रोड नंबर 56 (चौधरी चरण सिंह मार्ग) का प्रयोग कर यूपी गेट (गाजीपुर बॉर्डर) से गाजियाबाद में प्रवेश कर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-9 का प्रयोग करते हुए डासना इंटरसेक्शन से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।

बागपत की ओर से आने वाले वाहन जिन्हें दिल्ली की ओर जाना है, ट्रोनिका सिटी सोनिया विहार दिल्ली होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।

लोनी बॉर्डर से लोनी कस्बे की ओर भारी वाहनो का प्रवेश पूर्णतयाः प्रतिबन्धित रहेगा।

हापुड/बुलन्दशहर की ओर से आने वाले वाहनों का डासना पुल/लाल कुओं/आत्माराम स्टील प्लान्ट तिराहा से गाजियाबाद शहर की ओर परिचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा, ऐसे वाहन जिनका गंतव्य स्थल दिल्ली है, ये सभी वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-9 का प्रयोग करते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।

संतोष मेडिकल कट (जल निगम टी-पॉइंट) से नई लिंक रोड पर मेरठ तिराहा की ओर भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतयाः प्रतिबन्धित रहेगा।

गौर ग्रीन/खोड़ा/कालापत्थर/सेक्टर 62/छिजारसी/कनावनी पुत्ता से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-09 होते हुए इन्द्रापुरम क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा।

गंगनहर पटरी काँवड मार्ग/पाइपलाइन मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 34 (पूर्व में एनएच-58) एवं दिल्ली मेरत एक्सप्रेस-वे पर भारी वाहनों का परिचालन पूर्णतयाः प्रतिबन्धित रहेगा।

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर कुडली एवं पलवल की ओर से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन दुहाई उतार से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 34 (पूर्व में एन0एच0-58) पर नहीं उतर सकेंगे।

हापुड़ भोजपुर से आने वाले वाहनों का मोदीनगर की ओर परिचालन पूर्णतयाः प्रतिबन्धित रहेगा।

सौर ऊर्जा मार्ग से साहिबाबाद अंडरपास होकर साहिबाबाद स्टेशन कट जीटी रोड की ओर वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

कंट्रोल रूम के नंबर भी जारी किए गए
गाजियाबाद यातायात पुलिस की ओर से कंट्रोल रूम का नंबर भी जारी किया गया है। यह नंबर है 9643322904
अधिकारियों ने बताया कि किसी भी तरह की परेशानी होने पर इस नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। पुलिस की ओर से तत्काल सहायता मुहैया कराई जाएगी। कांवड़ियों की संख्या एवं कमिश्नरेट गाजियाबाद की यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत डायवर्जन दिनांक/रूट/यातायात डायवर्जन व्यवस्था में आवश्यकतानुसार कभी भी संसोधन किया जा सकता है।
मुख्य कॉवड़ मार्ग के साथ साथ दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे को आवश्यकता पड़ने पर कंटेन्जेन्सी मार्ग/रूट के रूप में कभी भी प्रयोग में लाया जा सकता है।
आवश्यक वस्तुओं का परिवहन करने वाले वाहनों को कॉंवड़ियों की संख्या को दृष्टिगत रखते हुये अलग से अनुमति दी जा सकती है।

महत्वपूर्ण फोन नम्बर-
नगर नियन्त्रण कक्ष-सीयूजी-9643208942
ग्रामीण नियन्त्रण कक्ष-सीयूजी-8929436700
ट्रान्स हिण्डन नियन्त्रण कक्ष-सीयूजी-9643204440
ट्रैफिक नियन्त्रण कक्ष-सीयूजी-9643322904
यातायात निरीक्षक गणों के क्षेत्र एवं उनके मोबाइल नम्बर-यातायात निरीक्षक प्रथम दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस दे। शहर क्षेत्र-7398000808
यातायात निरीक्षक तृतीय मुरादनगर/ मोदीनगर क्षेत्र-9058505770
यातायात निरीक्षक पंचम मोहननगर/तुलसी निकेतन/सीमापुरी क्षेत्र-8787066787
यातायात निरीक्षक द्वितीय मेरठ रोड/शहर क्षेत्र-8707676770
यातायात निरीक्षक चतुर्थ यूपी गेट/इन्द्रापुरम क्षेत्र-7007847097
यातायात निरीक्षक लोनी/लोनी बॉर्डर/ट्रोनिका सिटी/अंकुर विहार क्षेत्र 9219005151

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version