गाजियाबाद (करंट क्राइम)। जनपद गाजियाबाद को पुलिस को 10 बेकपेक रेड़ियों सेट मिले हैं। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 10 बेकपेक रेड़ियों सेट के माध्यम से उन क्षेत्रों में निगरानी रखी जा सकेगी, जहां ट्रांसमिशन के टावर नहीं हैं। यह रेड़ियों सेट मूवेवल रहेंगे और इस सेट को पीठ पर बांधकर भी आवागमन किया जा सकेगा। वायरलेस सेट के माध्यम से ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे आदि की निगरानी आसानी से की जा सकेगी और इसकी रेंज छह किलोमीटर से लेकर दस किलोमीटर तक है। इसके अलावा प्रवासियों की मूवमेंट पर भी इसके माध्यम से नजर रखी जायेगी।