Connect with us

Entertainment

आज होगा ग्रेटर नोएडा में फिल्मी सिटी का शिलान्यास, बॉलीवुड सितारों के अलावा सीएम के भी मौजूद रहने की संभावना

Published

on

ग्रेटर नोएडा। करंट क्राइम। योगी सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी का निर्माण, का आज शाम यानि 26 जून को शिलान्यास किया जाएगा। इस शिलान्यास में कई बॉलीवुड के कई जाने में सितारे भी भाग लेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी शिलान्यास समारोह में भाग लेने की संभावना है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गाजियाबाद में है। यही कारण है कि शाम को उनके फिल्म सिटी के शिलान्यास समारोह की संभावना व्यक्त की जा रही है।
ग्रेटर नोएडा के यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-21 में प्रस्तावित इंटरनेशनल फिल्म सिटी के पहले चरण का निर्माण करीब 900 करोड़ रुपये की लागत से 86 एकड़ में किया जाएगा। इस परियोजना को बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बना रही है, जिसके चेयरमैन फिल्म निर्माता बोनी कपूर हैं। उन्होंने फिल्म सिटी का नक्शा यमुना प्राधिकरण को स्वीकृति के लिए सौंपा था, जिसे अब मंजूरी मिल चुकी है। प्राधिकरण और कंपनी के बीच हुए अनुबंध के अनुसार अगर 27 जून तक शिलान्यास नहीं हुआ, तो प्रतिदिन 1.5 लाख रुपये का जुर्माना देना होगा। इसी वजह से बोनी कपूर ने खुद दो दिनों तक नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहकर तैयारियों की निगरानी की।
क्या-क्या बनेगा पहले चरण में
फिल्म सिटी के पहले चरण को तीन हिस्सों में बांटा गया है। पहले चरण में इसमें आधुनिक साउंड स्टेज बनाए जाएंगे। दूसरे चरण में एक बड़ी फिल्म यूनिवर्सिटी स्थापित की जाएगी। तीसरे चरण में स्थायी फिल्म स्टूडियो तैयार होंगे।
पहले चरण का कुल क्षेत्रफल 86 एकड़ होगा, जिसमें से 26 एकड़ हरियाली के लिए आरक्षित है। पूरा निर्माण कार्य 18 महीनों में पूरा करना है।

फिल्म यूनिवर्सिटी की खास बातें


इस यूनिवर्सिटी में आठ अलग-अलग स्कूल होंगे, जहां नाट्य, संगीत और फिल्म निर्माण की पढ़ाई कराई जाएगी। इसके साथ ही एम्फीथियेटर, एडिटिंग रूम, स्टेज, कैफेटेरिया, ऑडिटोरियम और शूटिंग के लिए मिनिएचर साउंड स्टेज भी होंगे। इनमें रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, जेल, अस्पताल, मंदिर जैसी लोकेशन्स का छोटा रूप तैयार किया जाएगा।

सुविधाएं और कनेक्टिविटी
फिल्म सिटी को गंगा एक्सप्रेसवे और अन्य मुख्य सड़कों से जोड़ने के लिए आठ लेन के चार इंटरचेंज बनाए जाएंगे। यहां 132/33 केवीए का सब स्टेशन और 5 एमएलडी क्षमता का जल संयंत्र भी बनाया जाएगा। दोनों तरफ चौड़ी सड़कों का निर्माण किया जाएगा, जिससे कनेक्टिविटी और भी बेहतर होगी।

Entertainment

2026 में आएगी पंचायत की 5वीं सीरीज, पोस्टर जारी

Published

on

By

मुंबई। करंट क्राइम। अमेजन प्राइम वीडियो पर हिट सीरीज पंचायत को लेकर नई खबर आई है। पंचायत-5 को भी बनाया जाएगा। ‘पंचायत’ की चौथी किस्त का प्रीमियर 24 जून, 2025 को हुआ। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के फुलेरा गांव में सेट की गई कॉमेडी-ड्रामा सीरीज ग्रामीण भारत की वास्तविकताओं के साथ हास्य का मिश्रण दिखाती है।

चंदन कुमार और दीपक कुमार मिश्रा की ओर से निर्मित इस शो में जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, चंदन रॉय, संविका और फैजल मलिक जैसे स्टार्स की टोली है। इसी बीच अब मेकर्स ने पंचायत सीजन 5 की रिलीज डेट अनाउंस कर दी।
प्राइम वीडियो ने दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ाते हुए और पंचायत सीजन 4 की ब्लॉकबस्टर सफलता को एंजॉय करते हुए नया सीजन अनाउंस किया। ओटीटी दिग्गज ने वेब सीरीज का धांसू पोस्टर शेयर किया। जिसमें पूरी स्टारकास्ट दिखाई दे रही है। इसी में नीचे लिखा है नया सीजन आ रहा है साल 2026 में सिर्फ प्राइम वीडियो पर। इसके अलावा कैप्शन में लिखा है, ”नमस्ते 5 फुलेरा वापस आने की तैयारी शुरू कर लीजिए।


पंचायत सीजन 5 की अनाउंसमेंट से फैंस सुपरएक्साइटेड हो गए। एक यूजर ने लिखा, ”देख रहा है न बिनोद तुरंत में नया सीजन पर बड़ा अपडेट मिल गया। देखने के लिए फिर आतुर हूं। एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”पंचायत सीजन 5 की कहानी क्या होगी। कहीं तो लीक भी हो गई है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”वोटिंग सिस्टम चालू करके 2025 में ही रिलीज करवा दो। मजा आ जाएगा।

रिंकी की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री संविका ने ओटीटी प्ले के साथ एक इंटरव्यू में पुष्टि की थी कि अपकमिंग सीजन के लिए प्रोडक्शन पहले से ही चल रहा है। उन्होंने साझा किया कि अगली किस्त के लिए उनके हिस्से पर काम शुरू हो गया है। पंचायत सीजन 1 साल 2020 में, सीजन 2 2022 में, सीजन 3 2024 में और सीजन 4 2025 स्ट्रीम हुआ था।

Continue Reading

Entertainment

एक दिन का बासी खाना खाया था शेफाली, डॉक्टरों ने Low BP को बताया मौत का कारण

Published

on

By

मुंबई। करंट क्राइम। कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला की मौत कैसे हुई, इस बात को लेकर डॉक्टरों की टीम लगातार जानने की कोशिश कर रही है। डॉक्टरों ने अपनी जांच का निष्कर्ष अभी तय नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि लो ब्लड प्रेशर होने की वजह से शेफाली को हार्ट अटैक आया था।
वहीं, पुलिस ने साजिश से इनकार करते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करने की बात कही।
डॉक्टर्स को शेफाली जरीवाला की मौत का कारण अचानक ब्लड प्रेशर कम होना लग रहा है। पुलिस ने एक्ट्रेस की मौत में किसी भी तरह की साजिश से इनकार किया है। वहीं, एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।


पुलिस के अनुसार, 42 वर्षीय अभिनेत्री शुक्रवार रात अपने आवास पर बेहोश हो गईं। उनके पति, टेलीविजन अभिनेता पराग त्यागी, उन्हें अंधेरी के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक निष्कर्षों से पता चला कि उसे कार्डियक अरेस्ट हुआ होगा। बाद में उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जुहू के आर एन कूपर अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।


पुलिस ने कहा कि कूपर अस्पताल के डॉक्टरों को शेफाली जरीवाला की मौत का कारण उनके रक्तचाप के स्तर में अचानक गिरावट पर संदेह है। पुलिस ने कहा कि अभिनेता अपने आवास पर आयोजित सत्यनारायण पूजा के लिए रविवार को व्रत रख रहे थे। उसके पति ने पुलिस को बताया कि एक दिन पहले बनाया गया खाना खाने के बाद वह बेहोश हो गई।


पुलिस ने शेफाली के पति और परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए हैं। उसके घर से पंचनामा एकत्र करते समय पुलिस को दो बक्से मिले जिनमें एंटी-एजिंग गोलियां, त्वचा की चमक बढ़ाने वाली गोलियां और विटामिन की गोलियां थीं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभिनेत्री के परिवार ने कहा कि वह डॉक्टर की सलाह के बिना गोलियां ले रही थीं, लेकिन इससे उन्हें कभी कोई समस्या नहीं हुई।


अधिकारी ने कहा कि अभी तक किसी गड़बड़ी की आशंका नहीं है। हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।“ जरीवाला के परिवार ने उनका अंतिम संस्कार किया क्योंकि पुलिस ने दुर्घटनावश मौत (एडीआर) का मामला दर्ज किया।

Continue Reading

Entertainment

पंचायत सीजन-4 की रिंकी और सचिव जी के बीच है अनकही केमेस्ट्री

Published

on

By

मुंबई। करंट क्राइम। पूरे देश में इन दिन वेब सीरिज पंचायत की धूम है। ओटीटी पर आते ही ’पंचायत सीजन 4’ ने धमाल मचा दिया है। हर जगह पंचायत और इसके किरदारों की चर्चा हो रही है। रिलीज होने के दो दिनों के भीतर ही करीब एक करोड लोगों ने सीरिज के सभी एपिसोड देख लिए।
इस सीरीज में इस बार रिंकी और सचिव जी के रोमांस को भरपूर दिखाया गया। जो उनके फैंस को खूब पसंद भी आया. लेकिन क्या आपको पता है रिंकी और सचिव जी एक दूसरे से रियल लाइफ में ज्यादा बात नहीं करते। इस बात का खुलासा खुद सानविका ने हाल में ही में किया है।
पूजा सिंह की बजाय सानविका नाम से फेमस एक्ट्रेस ने अपनी और जितेंद्र कुमार की केमिस्ट्री के बारे में बात की। एक्ट्रेस ने कहा- ’मुझे लगता है कि हम लोगों के बीच एक अनकही सी केमिस्ट्री है। ये ऐसी है गिव एंड टेक वाली। हम लोग एक दूसरे से ज्यादा बात नहीं करके बस बेसिक बात होती है। लेकिन जब हम दोनों परफॉर्म करते हैं तो एक दूसरे को समझते हैं।
सानविका ने कहा कि ’हम लोग ज्यादा रिहर्सल नहीं करते हैं। बस टेक से पहले करते हैं। जीतू बहुत सपोर्टिव को-एक्टर है। उन्होंने मुझे कंफर्टेबल होने के लिए पूरा स्पेस दिया है। मुझे कभी भी न्यूकमर की तरह फील नहीं करवाया। हम लोगों के बीच की जो शांति है वो स्क्रीन पर भी दिखती है।
सानविका ने पंचायत में नीना गुप्ता की बेटी का रोल प्ले किया। नीना गुप्ता के बारे में बात करते हुए सानविका पहले तो थोड़ा मुस्कुराईं। एक्ट्रेस ने कहा- ’वो ऑफ कैमरा वैसी ही है जैसी सोशल मीडिया पर। वो एक्टिंग को एन्जॉय करती हैं और सेट पर तैयार होना पसंद है उन्हें। वो बहुत ही खुशमिजाज इंसान हैं लेकिन स्ट्रिक्ट भी हैं। तो सभी लोग इस बात का ध्यान रखते हैं जब वो आसपास होती हैं, लेकिन जब भी कोई प्रॉब्लम होती है तो तुरंत बोलती है। इस वजह से लोग उनकी बहुत इज्जत करते हैं।

Continue Reading
Advertisement

Trending