वाराणसी| वाराणसी के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता राजेश मिश्र जौनपुर जिले में सड़क हादसे में घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके साथ वाहन में चालक समेत अन्य लोग भी सवार थे। प्रदेष अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बताया कि पूर्व सांसद राजेश मिश्रा गुरुवार की अपनी गाड़ी से वाराणसी से लखनऊ एक मीटिंग में भाग लेने निकले थे। उसी दौरान यह हादसा हो गया। इसमें उनके सिर पर चोट लगी है और एक पैर टूट गया है। वह अस्पताल में भर्ती हैं।
गौरतलब है कि राजेश मिश्रा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं। उन्हें प्रियंका गांधी का काफी करीबी भी बताया जाता है। 1996 से 2004 तक दो कार्यकाल के लिए वह उत्तर प्रदेश विधान परिषद (एमएलसी) के सदस्य रहे। एक बा रवह सांसद भी चुने गये थे।