उत्तर प्रदेश
गाजियाबाद में दो जगहों पर लगी भीषण आग, लाखों का सामान खाक, इंदिरापुरम और संजयनगर की घटनाएं, देखें वीडियो
गाजियाबाद। करंट क्राइम। रविवार देररात से सोमवार सुबह तक गाजियाबाद में दो स्थानों पर लगी भीषण आग में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत यह रही है कि आग की इन दो घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ। इंदिरापुरम के वैभव खंड में कृष्णा अपरा मार्केट की दुकानों को आग लगने से भारी नुकसान हुआ। शिप्रा मॉल के सामने स्थित कृष्णा अपरा मार्केट में रविवार रात करीब 1ः30 बजे अचानक आग लग गई।
आग मार्केट के उस हिस्से में लगी जहां खाने पीने की दुकान थी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। थोड़ी देर में दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग के दौरान दुकानों में रखे सिलेंडर भी धमाके के साथ फटे। गनीमत ये रही कि इस हादसे किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ।
वहीं, सोमवार सुबह संजय नगर के विशाल मेगा मार्ट में लगी आग से भी भारी नुकसान हुआ। धुएं के गुबार ने पूरे इलाके को घेर लिया। आग की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई।
आग स्टोर के सेकंड फ्लोर पर लगी जहां तेल और अन्य ज्वलनशील सामान रखा था। एफएसओ राहुल पाल ने बताया कि फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर भेजी गई। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। उन्होंने बताया कि दोनों ही जगहों पर आग शॉर्ट सर्किट से ही लगी है।
उत्तर प्रदेश
LIVE : UP CM Yogi Adityanath : बिहार के अतरी विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा
उत्तर प्रदेश
सिरकटी महिला की शिनाख्त नहीं कर पाई पुलिस, सात टीमें लगी है जांच में
नोएडा। करंट क्राइम। नोएडा की कमिश्नरेट पुलिस अभी तक सिर कटी लाश की गुत्थी को नहीं सुलझा पाई है।
सेक्टर-82 स्थित पुलिस चौकी के पास नाले में एक महिला की सिर कटी लाश मिली थी। लाश मिलने के 24 घंटे बाद भी पुलिस मृतक महिला की पहचान नहीं कर पाई है। पुलिस ने आसपास की झुग्गियों में रहने वालों से पूछताछ की लेकिन शनिवार दोपहर तक किसी ने मृतक महिला की शिनाख्त नहीं की।
पुलिस का कहना है कि महिला का सिर और दोनों हथेलियां कटी होने से शिनाख्त में परेशानी हो रही है। सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाकर 400 से अधिक सीटीवीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। घटनास्थल से 3 किमी एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। साथ ही 3 दिन में वहां से गुजरे 500 से अधिक वाहनों की जांच की लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया।
एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि महिला की पहचान के लिए टीमों का गठन किया गया है। करीब सात टीमें बनाई गई है। सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। महिला की पैरों की उंगलियों में बिछुआ पाया गया। ऐसे में पुलिस का मानना है कि महिला शादीशुदा है। शायद पति ने ही हत्या कर लाश फेंक दी हो। करीब 30 वर्षीय विवाहित महिला की गर्दन व हाथ काटकर निर्मम हत्या की गई। महिला का शव सेक्टर-82 कट चौकी के पास निर्वस्त्र हालत में सर्विस रोड के नाले में तैरता मिला। अभी तक कटे अंग नहीं मिले है।
शव की हालत देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए – महिला का सिर गायब था और दोनों हथेलियां काटी गई थीं। इससे स्पष्ट है कि हत्यारे ने पहचान छिपाने के लिए यह जघन्य अपराध किया है।
