Connect with us

उत्तर प्रदेश

गौतमबुद्ध नगर में पुलिस ने किसान आंदोलन को लेकर बॉर्डरों पर कड़ी निगरानी रखी है। सुरक्षा के तहत बैरिकेड्स लगाए गए हैं और चेकिंग की जा रही है।

Published

on

farmers-protest

गौतमबुद्ध नगर में शुक्रवार को किसान आंदोलन के मद्देनजर पुलिस की निगरानी कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने जिले के सभी बॉर्डरों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाते हुए वहां बैरिकेड्स लगा दिए हैं। किसानों के द्वारा दिल्ली की ओर मार्च करने की योजना के कारण, प्रशासन ने इस क्षेत्र में यातायात को प्रभावित करने वाले संभावित घटनाक्रमों से बचने के लिए कड़े कदम उठाए हैं।

पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि वे दिल्ली से गौतमबुद्ध नगर आने-जाने के दौरान मेट्रो का इस्तेमाल करें, ताकि सड़क पर यातायात के जाम से बचा जा सके। इसके साथ ही, पुलिस ने यातायात के कुछ रास्तों को भी बंद किया है, और उन पर वैकल्पिक मार्गों की जानकारी दी है, जैसे कि चिल्ला बॉर्डर से ग्रेटर नोएडा जाने वाले वाहन, फिल्म सिटी फ्लाईओवर से होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।

इसके अलावा, पुलिस ने यह भी घोषणा की है कि सभी प्रकार के मालवाहन को यमुना एक्सप्रेसवे से दिल्ली में प्रवेश करने से रोक दिया गया है और उन्हें अन्य रास्तों से भेजा जाएगा। प्रशासन और पुलिस की ओर से इस तरह के कदम उठाए गए हैं ताकि किसानों का आंदोलन शांति से आयोजित हो सके और आम जनता को कम से कम असुविधा हो।

किसान आंदोलन के चलते स्कूलों और ऑफिसों में भी अव्यवस्था का सामना करना पड़ सकता है, और कुछ स्थानों पर कर्मचारी और छात्र स्कूल या ऑफिस नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिससे ऑनलाइन क्लासेज की मांग बढ़ी है।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

अखिलेश से मुलाकात के बाद आजम बोले, मेरा उस घर से 50 सालों का रिश्ता है, इस रिश्ते को कमजोर होने के लिए वर्षों चाहिए और टूटने में सदियों चाहिए

Published

on

By

लखनऊ। करंट क्राइम। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री आजम खान शुक्रवार को अखिलेश यादव से मुलाकात करने लखनऊ पहुंचे। आजम खान की अखिलेश यादव से दूसरी बार मुलाकात है। दोनों नेताओं की पहली मुलाकात 8 अक्टूबर को आजम खान के आवास पर हुई थी।
शुक्रवार को हुई मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने एक्स में एक पोस्ट भी किया और लिखा ‘न जाने कितनी यादें संग ले आए, जब वो आज हमारे घर पर आए!, ये जो मेलमिलाप है यही हमारी साझा विरासत है।
वहीं, अखिलेश से मुलाकात के बाद आजम खान ने मीडिया से कहा ‘मेरा उस घर से 50 सालों कर रिश्ता है। इस रिश्ते को कमजोर होने के लिए वर्षों चाहिए और टूटने में सदियों चाहिए।‘ उन्होंने अखिलेश यादव से हुई बातचीत का ब्यौरा देने से साफ मना करते हुए एक संक्षिप्त प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “अखिलेश से क्या बात हुई, मैं नहीं बताऊंगा। इतना जुल्म सहने के बाद भी जिंदा हूं।“

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

सुप्रीम कोर्ट का सख्त निर्देश, स्कूलों-अस्पतालों के पास से हटाए जाएं आवारा कुत्ते, एक्सप्रेसवे-हाइवे से मवेशी, 8 हफ्तों का दिया समय

Published

on

By

नई दिल्ली। करंट क्राइम। सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों के मामले में सुनवाई करते हुए शुक्रवार को एक और फैसला दिया है। सर्वोच्च न्यायालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश कर कहा कि सभी आवारा पशुओं को सड़कों, राज्य के हाईवे और राष्ट्रीय राजमार्गों से हटाया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने इसे लेकर राज्यों के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और नगरपालिकाओं को भी निर्देश जारी किया है। कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई 13 जनवरी को करेगी।
देश के कई राज्यों में सड़कों और हाईवे पर खुले घूम रहे आवारा मवेशियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है। देश के सर्वोच्च न्यायालय ने सरकार को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि हाईवे और सड़कों से आवारा मवेशियों को तुरंत हटाया जाए। कोर्ट ने निर्देश दिया है कि आवारा पशुओं को हटाने के लिए हाईवे निगरानी टीमें बनाई जाएं जो उन्हें पकड़ कर सड़कों से हटाएगी और शेल्टर होम्स में रखेगी।
आवारा कुत्तों से जुड़े मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों, बस स्टैंडों, खेल परिसरों और रेलवे स्टेशनों से आवारा कुत्तों और अन्य ऐसे मवेशियों को तुरंत हटाए जाने और उन्हें आश्रय गृह भेजने का निर्देश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने इसके लिए 8 हफ्ते का समय दिया है।
शीर्ष अदालत ने अपने आदेश में आगे आवारा कुत्तों के मुद्दे पर भी आदेश जारी किया। कोर्ट ने कहा कि सभी शिक्षण संस्थानों, अस्पतालों, बस और रेलवे स्टेशनों से आवारा कुत्तों को हटाया जाए और उन्हें शेल्टर होम में जगह दी जाए। साथ ही उन्हें टीकाकरण के बाद भी उसी इलाके में न छोड़े जाने के निर्देश दिए गए हैं।
सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों- जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस एनवी अंजारिया की पीठ ने सुनवाई के दौरान कुत्तों के काटने के मामलों में चौंकाने वाली बढ़ोतरी की बात कही और आदेश दिया कि अधिकारी आवारा कुत्तों को पकड़ने के बाद उन्हें शेल्टर में टीके दिए जाएं. इसके अलावा सार्वजनिक जगहों पर आवारा कुत्तों के दोबारा न घुसने देने के इंतजाम भी तय हों।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

सपा महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने दी लौह पुरुष सरदार पटेल को श्रद्धांजलि, देखें VIDEO

Published

on

By

इटावा। करंट क्राइम। उत्तर प्रदेश विचार मंच की ओर से शुक्रवार को इटावा में लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. राम गोपाल यादव मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने भारत के पहले गृहमंत्री सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
इटावा के के के डिग्री कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में सपा कार्यकर्ताओं ने लौह पुरुष की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर प्रो. रामगोपाल यादव ने कहा कि सरदार पटेल ने सैंकडों रियासतों को भारत में शामिल कर एक मजबूत देश का निर्माण किया। आज उनके विचारों को जन-जन के बीच ले जाना होगा। तभी विभाजनकारी ताकतों का मुकाबला किया जा सकता है।

Continue Reading
Advertisement

Trending