नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के कामकाज के तरीके में जल्दी ही बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अब बिना कोर्ट आए 24 घंटे मुकदमों की ई-फाइलिंग की जा सकेगी। इतना ही नहीं मुकदमों की ई-फाइलिंग के अलावा वकील अपने ऑफिस से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बहस कर सकेंगे। वकीलों की बहस सुनने के लिए पत्रकारों के लिए प्रेस लॉज में स्मार्ट टीवी लगाए जाएंगे।
सुप्रीम कोर्ट की ई-कमेटी के अध्यक्ष जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द कोर्ट की कार्यवाही को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करके ‘लोगों से लोगों का संपर्क’ कम किया जाएगा। इसके अलावा दाखिल हुए केस से जुड़े हर एक पक्ष के वकील के लिए सुप्रीम कोर्ट परिसर में अलग कमरे उपलब्ध कराए जाएंगे। किसी भी वकील को अपने ऑफिस से केवल एक साधारण आवेदन डाउनलोड करना होगा और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत की कार्यवाही को सक्रिय करना होगा। सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शुरु होने के बाद पत्रकारों की सुविधा के लिए दोनों प्रेस लॉज में स्मार्ट टीवी लागाए जाएंगे और 24 घंटे मुकदमों की ई-फाइलिंग हो सकेगी। कोर्ट की कार्यवाही और दाखिल प्रक्रिया जल्द ही डिजिटल और पेपरलेस हो जाएगी।