दिल्ली
DMRC की एक और बड़ी सफलता : मेट्रो ने फेज 4 के गोल्डन लाइन पर सबसे लंबी टनल का निर्माण पूरा किया, मां आनंदमयी मार्ग पर TBM से मिली सफलता।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है, जिसने उसे मेट्रो परियोजनाओं के क्षेत्र में एक और मील का पत्थर स्थापित करने में मदद की है। DMRC ने अपने फेज 4 के गोल्डन लाइन पर सबसे लंबी टनल का निर्माण पूरा कर लिया है। यह परियोजना मेट्रो के विस्तार के दृष्टिकोण से काफी अहम है, क्योंकि इससे दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में यातायात की सुविधा और बेहतर होगी।
फेज 4 के गोल्डन लाइन का टनल निर्माण कार्य काफी चुनौतीपूर्ण था, लेकिन DMRC ने इसे सफलता पूर्वक पूरा किया। इस लाइन का प्रमुख आकर्षण यह है कि इसमें सबसे लंबी टनल का निर्माण किया गया है, जिसे TBM (Tunnel Boring Machine) के माध्यम से किया गया। TBM तकनीक का इस्तेमाल मेट्रो निर्माण में पहले से ही किया जा चुका है, लेकिन इस बार मेट्रो ने उसे एक नई ऊंचाई पर पहुँचाया है। मां आनंदमयी मार्ग पर स्थित यह टनल एक महत्वपूर्ण बिंदु है, क्योंकि यह क्षेत्र दिल्ली के व्यस्ततम इलाकों में से एक है और इस क्षेत्र में टनल निर्माण के लिए कई जटिलताओं का सामना करना पड़ा।
इस टनल का निर्माण सिर्फ तकनीकी दृष्टिकोण से ही महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि इससे दिल्ली मेट्रो के नेटवर्क के विस्तार में भी बड़ी मदद मिलेगी। गोल्डन लाइन के तहत बनने वाली मेट्रो सेवाएं दिल्ली के कुछ प्रमुख इलाकों को जोड़ने में सहायक होंगी और इससे यात्रा के समय में भी कमी आएगी। खासकर, दिल्ली के दक्षिणी और पूर्वी क्षेत्रों में लोगों को यात्रा करने में काफी सहूलियत मिलेगी। इस टनल का निर्माण सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद, आने वाले समय में दिल्ली मेट्रो की विश्वसनीयता और बढ़ेगी, साथ ही यात्रियों के अनुभव को भी और बेहतर किया जाएगा।
DMRC की यह सफलता एक उदाहरण प्रस्तुत करती है कि कैसे नई तकनीकों और इंजीनियरिंग के माध्यम से बड़े और जटिल कार्यों को भी सफलता पूर्वक पूरा किया जा सकता है। TBM का इस्तेमाल इस परियोजना में न केवल दक्षता बढ़ाने में सहायक रहा, बल्कि इससे पर्यावरण को भी कम से कम नुकसान पहुंचा। DMRC की यह उपलब्धि दिल्ली मेट्रो के विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है और भविष्य में मेट्रो नेटवर्क के विस्तार में यह और भी सहायक सिद्ध होगा।
दिल्ली
क्वीन मैरी स्कूल पर गिरेगी CM रेखा गुप्ता की गाज? जब एक मां-बाप ने दिल्ली की मुखिया को बताया अपना दर्द
राजधानी दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ोतरी और बच्चों को निकालने का मामला अब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के जनसंवाद कार्यक्रम तक पहुंच गया है. मंगलवार (15 अप्रैल) को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के जनसंवाद कार्यक्रम में मॉडल टाउन स्थित क्वीन मैरी स्कूल से जुड़े कई अभिभावक और बच्चे पहुंचे.
इन्होंने स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए कि स्कूल प्रशासन अभिभावकों से गलत तरीके से फीस वसूल रहा है और मना करने पर बच्चों को स्कूल से बाहर कर दिया जाता है.
शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सीएम ने लगाया फोन
शिकायत का फौरन कार्रवाई करते हुए रेखा गुप्ता ने दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग के अधिकारियों को फोन लगाया और निर्देश दिए कि इस मामले की तुरंत जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
ख़ुद मुख्यमंत्री ने इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी साझा की. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, “दिल्ली सरकार शिक्षा के क्षेत्र में पारदर्शिता, समान अवसर और बच्चों के अधिकारों की रक्षा के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है. किसी भी प्रकार का अन्याय, शोषण या अनियमितता को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है—इसमें कोई ढिलाई स्वीकार नहीं की जाएगी.”
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार का संकल्प साफ है कि हर बच्चे को न्याय, सम्मान और अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा मिले. उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा के रास्ते में किसी भी तरह की रुकावट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. फिलहाल इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी. सरकार का कहना है कि शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी तरह की गड़बड़ी को गंभीरता से लिया जाएगा और सख्त कदम उठाए जाएंगे.
बता दें कि दिल्ली में फीस बढ़ोतरी को लेकर विपक्षी आम आदमी पार्टी (आप) रेखा गुप्ता सरकार को घेर रही है. पार्टी का कहना है कि फीस बढ़ोतरी की साजिश में बीजेपी खुद शामिल है.
दिल्ली
दिल्ली में यमुना से अतिक्रमण हटाने पहुंचा DDA, विरोध में उतरे लोग

दिल्ली के यमुना खादर क्षेत्र में शुक्रवार को अवैध झुग्गियों को हटाने के लिए डीडीए अधिकारी बुलडोजर लेकर पहुंच गए। जिसके बाद वहां हंगामा हुआ। इसी बीच पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रविन्द्र सिंह नेगी कार्रवाई को रोकने के लिए वहां पहुंचे। दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर अवैध झुग्गियों को हटाने के लिए अधिकारी बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचे थे। हालांकि विधायक के हस्तक्षेप से ऐक्शन को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है।
पटपड़गंज विधानसभा से भाजपा विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने कहा, ‘यह हाईकोर्ट का आदेश था और पिछले कई सालों से यह योजना चल रही थी। हम उच्च न्यायालय का सम्मान करते हैं लेकिन हमने कोर्ट से कहा है कि यमुना नदी के किनारे कई लोग कई सालों से रह रहे हैं और उनकी रोजी-रोटी और कमाई यहां की खेती पर ही निर्भर है। हमने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से अनुरोध किया है कि हमें कुछ समय दिया जाए ताकि यहां के लोग अपनी फसल काट सकें। ये लोग बहुत परेशान हैं।’
भाजपा विधायक ने कहा, ‘हाईकोर्ट का आदेश है कि यमुना किनारे जो ग्रीन बेल्ट है उससे अतिक्रमण हटाया जाए। पिछले कई सालों से यह प्लानिंग चल रही है। हम हाईकोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं। अभी यहां खेती उगी हुई है, अगर इसे हटा दिया जाएगा तो ये खाएंगे क्या। हमने एलजी सक्सेना और सीएम रेखा गुप्ता से अनुरोध किया है कि इन्हें कुछ दिनों की मोहलत दी जाए ताकि ये फसल काट सकें। ये लोग बहुत परेशान हैं। हम न्यायालय का सम्मान करते हैं। ये लोग भी यहां फंसे हुए हैं, मैं विनती करूंगा की इन्हें कुछ दिनों की मोहलत दी जाए।’
दिल्ली
दिल्ली: मंत्री प्रवेश वर्मा ने PWD एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को किया सस्पेंड

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को सस्पेंड किया है। पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने निरीक्षण के दौरान खामियों के चलते यह कार्रवाई की है। इतना ही नहीं उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर कोई भी खामियां पाई गईं तो इसी तरह कार्रवाई की जाएगी।
बताया गया कि वेस्ट विनोद नगर में नाले का निरीक्षण करते उपमुख्यमंत्री एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने यह कार्रवाई की है। नालों में गंदगी होने पर प्रवेश वर्मा ने पीडब्ल्यूडी के क्षेत्रीय अधिशासी अभियंता रामाशीष को निलंबित करने का निर्देश दिया है।
वहीं, मंत्री प्रवेश वर्मा द्वारा की गई इस कार्रवाई से विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
-
उठते सवालों का करंट11 hours ago
उठते सवालों का करंट
-
Ghaziabad Colleges24 hours ago
National Institute of Professional Studies
-
ग़ाजियाबाद7 hours ago
गाजियाबाद में बड़ा हादसा: निर्माणाधीन फैक्ट्री का लेंटर गिरा, छह श्रमिक हुए दबाव में
-
Ghaziabad Colleges24 hours ago
KIET Group of Institutions
-
ग़ाजियाबाद6 hours ago
गाजियाबाद: शादी समारोह में फायरिंग और मारपीट, चार दिन बाद भी कार्रवाई का इंतजार, पीड़ितों ने लगाए “मकान बिकाऊ है” के पोस्टर
-
Entertainment11 hours ago
Trending Video: Dream 45🔥 | Kya Paper Yahi Se Aayega?? – Neet 2025 | ALL DETAILS🚨
-
Entertainment22 hours ago
Trending Video: Chintu ki sudden surprise gift Kush aipoiendu 🥹#sridharmummy #suprise
-
Entertainment18 hours ago
Trending Video: Video | फोटो खींचे वाला | Pramod Premi Yadav | Shivani Singh | Photo Khiche Wala | New Bhojpuri Song