गाजियाबाद। भाजपा पार्षद मनोज गोयल का कहना है कि जिला प्रशासन की ओर से वैशाली को सेक्टर स्कीम के तहत सील किया गया है। प्रशासन ने सेक्टर-1 वैशाली की पुलिया को भी बंद कर दिया है। इस पुलिया के माध्यम से ही क्षेत्र में पड़ने वाले मैक्स अस्पताल तक जाया जा सकता है, लेकिन पुलिया बंद होने के कारण लोगों को पांच किलोमीटर का लंबा सफर तय करना पड़ रहा है। पुलिया बंद होने के कारण सेक्टर-2,3,4,5 के लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और आपात स्थिति में बेवजह लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है। जिला प्रशासन को इस ओर कदम उठाते हुए शीघ्र ही इस पुलिया को खोला जाना चाहिए ताकि क्षेत्र के लोगों को कुछ राहत मिल सके।