बॉलीवुड में अपने लुक को लेकर तमाम कलाकार खासे चिंतित रहते हैं, खासतौर पर अभिनेत्रियां तो अपने फिगर की इस कदर चिंता करती हैं कि खाना-पीना तक छोड़ देती हैं। बहरहाल यहां हम चुक चेंज की बात कर रहे हैं, जिसमें मौनी रॉय सभी को पीछे छोड़ती नजर आ रही हैं। इस समय मॉनी रॉय ने ऐसा लुक लिया है, जिससे उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस ने जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं उसमें वो पहचान में ही नहीं आ रही हैं। आपको याद होगा कि टेलिविजन पर ‘नागिन’ से मशहूर हुईं खूबसूरत ऐक्ट्रेस मौनी रॉय छोटे पर्दे के बाद अब बड़े पर्दे पर भी धूम मचाने के लिए आ गई हैं। उनकी पहली फिल्म अक्षय कुमार के साथ कुछ ही दिनों पहले आई है। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘रॉ:रोमियो अकबर वॉल्टर’ की शूटिंग भी खत्म कर ली है। आपको बतला दें कि मौनी रॉय इस फिल्म में जॉन अब्राहम के ऑपोजिट काम करती दिखेंगी। इससे आगे बढ़ें तो वो रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी अहम किरदार अदा करती नजर आएंगी। बॉलीवुड में व्यस्तता के बावजूद मौनी रॉय सोशल मीडिया पर भी ऐक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करना नहीं भूलती हैं। हाल ही में उन्होंने जो तस्वीरें शेयर कीं वो बेहद ही खूबसूरत हैं, लेकिन इन्हें देखकर आप कह नहीं सकते कि यह वही मौनी रॉय है जो नागिन में नजर आती थीं। बदला हुआ रुप बेहद खूबसूरत लग रहा है।