मसूरी । मसूरी के एलबीएस अकादमी में कोरोना विस्फोट हुआ है, जहां एक साथ 84 ट्रेनी आईएएस कोरोना संक्रमित हो गए हैं। दरअसल लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी में कोरोना विस्फोट हुआ है। अकादमी के 84 ट्रेनी आईएएस अफसर और कर्मचारी एक साथ कोरोना पॉजिटिव हुए हैं।
जिसके बाद प्रशासन द्वारा अकादमी के भीतर ही कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं। सभी के स्वास्थ्य का ख्याल रखा जा रहा है।
प्रशासन बड़े पैमाने पर हुई लापरवाही को लेकर भी जांच कर रहा है।