गाजियाबाद (करंट क्राइम)। जनपद गाजियाबाद कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने प्रवासी मजदूरों को लेकर चल रही राजनीति पर पीएम नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि कोरोना महामारी के समय राजनीति ना की जाये। कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता प्रवासी मजदूरों की सेवा में लगा हुआ है आये दिन हजारों की संख्या में कांग्रेसी सड़कों पर निकलकर राहगीरों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। कांग्रेस का कार्यकर्ता पूरे देश में सेवाभाव से काम कर रहा है लेकिन भाजपाईयों को यह हजम नहीं हो रहा है। भाजपाई बोखला गये हैं और उन्हें आने वाले समय में इसका जबाव देश की जनता देगी। आज पूरा भारत आर्थिक तंगी से गुजर रहा है और पीएम नरेंद्र मोदी की 20 लाख करोड़ रुपये की योजना महज जुमला ही रहकर रह गई है। देश की जनता को अभी तक केंद्र व प्रदेश सरकार की तरफ से कुछ नहीं मिला है।