बीजिंग। चीन ने निर्वासित तिब्बतियों के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा की ताइवान यात्रा का विरोध किया है। स्टेट काउंसिल ताइवान अफेयर्स ऑफिस के प्रवक्ता मा जियाओगुआंग ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “ताइवान में कुछ ताकतों की तिब्बत की स्वतंत्रता चाहने वाले अलगाववादियों के साथ साठगांठ और गड़बड़ी पैदा करने के प्रयास से पूरे ताइवान स्ट्रेट में संबंध गंभीर रूप से प्रभावित हो सकते हैं।” उन्होंने कहा, “हम किसी भी रूप में दलाई लामा की ताइवान यात्रा का पुरजोर विरोध करते हैं।”