गाजियाबाद। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पीसीसी सदस्य डाक्टर संजीव शर्मा का कहना है कि आज जबकि देश में अन लॉक-2 कि प्रक्रिया शुरू होने की बात की जा रही है, हमारा ध्यान इस फैलती महामारी की तरफ भी जाना चाहिए। इस महामारी में ये देखा गया है कि हमारे गांव आज भी शहरों के अपेक्षाकृत ज्यादा सुरक्षित है। परंतु इन्हें सुरक्षित रखने के लिए यह अनिवार्य है की अब आगे की इस महामारी की लड़ाई में जो भी आवश्यक सुविधाएं है, जैसे स्वास्थ्य सम्बंधी सुविधाएं, खेती में उपयोग आने वाले बीज, कीटनाशक आदि, इन चीजों का इंतजाम हर गांव के स्तर पर कराया जाए। यद्यपि सरकार द्वारा बहुत सारी घोषणाएं की गयी है। परंतु जब हम जमीनी हकीकत देखते है तो हालात बहुत अलग दिखायी पड़ते है। वितरण प्रणाली की खामियों को सही करने के लिए जल्दी से जल्दी कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि इस महामारी की लड़ाई में हम अपने लोगों को मजबूत कर सके। इस महामारी के समय में हमारे देश के बहुत से लोग आर्थिक संकट से भी गुजर रहे है। इस संकट को दूर करने के लिए सरकार द्वारा यह सुनिशचित किया जाना चाहिए कि लोगों को बिजली के बिल में राहत दे कर, स्कूल की फीस माफ करके, लोगों को सीधा फायदा देने कि आवश्यकता है। सरकार को यह भी बताने कि आवश्यकता है कि पीएम केयर फंड में कितनी राशि जमा हुई और उसका उपयोग किन सुविधाओं में किया जा रहा है। डाक्टर संजीव शर्मा का कहना है कि यहां यह भी बताने की आवश्यकता है कि आज भी हमारे छोटे व लघु उद्योग बहुत बड़े संकट से गुजर रहे हैं। सरकार द्वारा जो 20 लाख करोड़ के राहत पैकिज कि घोषणा की गयी थी उसका जमीन पर कहीं भी असर नही दिखता। यह हमारा सुझाव है की सरकार को ऐसे समय में पक्ष विपक्ष के सभी लोगों को साथ लेकर एक कमेटी का गठन करना चाहिए जिससे हम इस महामारी के समय में मजबूती से लड़ सके।