के साथ डटे रहे मतगणना स्थल पर
मुरादनगर (करंट क्राइम)। मतगणना के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विकास तेवतिया, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी वहाब चौधरी व कांगे्रस प्रत्याशी श्रीपाल सिंह मतगणना स्थल पर दिन भर अपने अपने एजेंटों के साथ डटे नजर आये। इस दौरान सभी प्रत्याशी अपने अपने एजेंटों के साथ वार्डवार अपनी अपनी वोटों की गणना करने में व्यस्त नजर आये।