बीजिंग| चीन के सबसे बड़े इंटरनेट सर्च प्रोवाइडर बैदू ने माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व वैश्विक कार्यकारी उपाध्यक्ष की लू को अध्यक्ष व मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर नियुक्त किया है। कंपनी ने मंगलवार को यह घोषणा की। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि लू कृत्रिम बुद्धिमता क्षेत्र के विशेषज्ञ है और चीन की प्रमुख कंपनियों में से एक में उत्पाद, प्रौद्योगिकी, सेल्स, मार्केटिंग और परिचालन के प्रभारी होंगे।
समाचार एजेंसी एफे न्यूज की रिपोर्ट में बताया गया कि वे बैदू के अध्यक्ष और समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोबिन ली की नेतृत्व वाले दल के साथ मिलकर काम करेंगे।
बैदू के नए अध्यक्ष के पास अमेरिका में 40 से ज्यादा पेटेंट पंजीकृत है और उन्होंने याहू और माइक्रोसॉफ्ट में निदेशक के कई पदों को संभाला है।
ली ने लू को कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्र का सबसे बड़ा विशेषज्ञ बताते हुए कहा, “हमारे लक्ष्यों को पूरा करने के लिए, खासतौर से कृत्रिम बुद्धिमता के क्षेत्र में, जिस पर अगले दशक में महत्वपूर्ण रणनीतिक जोर होगा, के लिए हमें दुनिया के सबसे अच्छी प्रतिभाओं को आकर्षित करना होगा।”
लू ने कहा कि वे बैदू के दूरदर्शी कृत्रिम बुद्धि रणनीति का हिस्सा बन कर उत्साहित हैं।