कितने कारतूस किए क्रय और कितनों का किया गया प्रयोग
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। शासन के निर्देशानुसार जनपद में लोक शांति एवं जनहित को दृष्टिगत रखते हुए आगामी दिसंबर माह में शस्त्र लाइसेंस एवं लाइसेंस धारकों के द्वारा क्रय किए गए एवं प्रयुक्त किए गए कारतूसों का सत्यापन करने के उद्देश्य से अभियान संचालित किया जाएगा।
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने शासन के इस अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट एवं समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक नगर एवं ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन तथा प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने अपने पत्र में समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि शासन के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को जनपद में संचालित करने के उद्देश्य से सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपनी तैयारी सुनिश्चित करते हुए दिसंबर माह में सभी शस्त्र लाइसेंसों, लाइसेंस धारकों के द्वारा क्रय किए गए कारतूस एवं प्रयोग किए गए कारतूस का सत्यापन करने के उद्देश्य से अभियान संचालित किया जाए ताकि इस संबंध में शासन को यथा समय रिपोर्ट प्रेषित की जा सके। शस्त्र धारक बतायेंगे कि उन्होंने कितने कारतूस खरीदे और कितने उन्होंने किस किस प्रयोजन में प्रयोग किए।