डीएम को दे गया महिला उत्थान मंडल सलाह
वरिष्ठ संवाददाता (करंट क्राइम)
गाजियाबाद। जब से कोरोना आया है तब से कोरोना की वैक्सीन भले ही ना आई हो, लेकिन कोरोना की दवाइयों के हकीम हर घर में बैठे हैं। कोरोना के शुरुआती काल में तो पुलिस ने कोरोना का झाड़ा लगाने वाले नीम-हकीम भी पकड़े थे।
इसके बाद सरकार तो सैनिटाइजर और मास्क पर जोर देती रही, मगर आयुर्वेद से लेकर घरेलू सलाह कोरोना पर लगातार जारी है। ऐसे में अब महिला उत्थान मंडल ने तो डीएम को पत्र लिखकर सलाह दी है कि घर-घर तुलसी लगाने से ही कोरोना का भला होगा। महिला उत्थान मंडल ने डीएम को पत्र देकर कहा कि कोरोना महामारी से जनता की रक्षा करने के लिए विद्यालयों, महाविद्यालयों, अस्पतालों, सरकारी परिसर आदि में भारी मात्रा में तुलसी के पौधों के रोपण का आदेश जारी किया जाए। जय हिंद, वंदे मातरम के साथ महिला उत्थान मंडल ने लिखा कि देश भर में उनके द्वारा अनेक वर्षों से नारी उत्थान तथा समाज उत्थान के विभिन्न सेवा कार्य किए जा रहे हैं। इनमें से घर-घर तुलसी लगाओ अभियान भी है। इसके अंतर्गत कई वर्षों से तुलसी के कई औषधीय व धार्मिक महत्व से लोगों को अवगत कराते हुए तुलसी के पौधे नि:शुल्क बांटे जाते हैं। विद्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर सामुहिक तुलसी पूजन होता है। संस्था चाहती है कि यदि घर-घर तुलसी लगाओ अभियान को संचालित किया जाए तो काफी हद तक महामारी से राहत पाई जा सकती है। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए संस्था ने डीएम से अनुरोध किया है कि विद्यालयों, महाविद्यालयों के साथ-साथ अस्पतालों, वृद्ध आश्रम, अनाथ आश्रम आदि में भारी मात्रा में तुलसी के पौधे लगाए जाएं।