देश
किसान आंदोलन के बीच मोदी सरकार का अन्नदाताओं के लिए तोहफा: कोकोनट के लिए MSP में बढ़ोतरी, पांच राज्यों को मिलेगा लाभ
बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि वर्ष 2025 के लिए ‘मिलिंग खोपरा’ का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 422 रुपये की वृद्धि के साथ 11,582 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है।
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को 855 करोड़ रुपये के बजट के साथ 2025 सत्र के लिए खोपरा (नारियल गरी) के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में 422 रुपये की वृद्धि का ऐलान किया, जिससे यह 12,100 रुपये प्रति क्विंटल हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) की बैठक में खोपरा का एमएसपी बढ़ाने का निर्णय लिया गया।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वर्ष 2025 के लिए ‘मिलिंग खोपरा’ का एमएसपी 422 रुपये बढ़ाकर 11,582 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है, जबकि ‘बॉल खोपरा’ का एमएसपी 100 रुपये की वृद्धि के साथ 12,100 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है। यह समर्थन मूल्य कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (CACP) की सिफारिशों आधारित है, और यह मिलिंग तथा बॉल खोपरा की उचित और औसत गुणवत्ता के लिए है।
वैष्णव ने बताया कि यह एमएसपी उत्पादन लागत से 50 प्रतिशत अधिक है, जिससे कुल वित्तीय बोझ 855 करोड़ रुपये आएगा। मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के अंतर्गत खोपरा और छिलका रहित नारियल की खरीद के लिए राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (नेफेड) और राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ) केंद्रीय नोडल एजेंसियां होगीं। कर्नाटक देश में खोपरा उत्पादन में 32.7 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ पहले स्थान पर है, उसके बाद तमिलनाडु 25.7 प्रतिशत, केरल 25.4 प्रतिशत और आंध्र प्रदेश 7.7 प्रतिशत हिस्सेदारी रखता है। इसके अतिरिक्त, महाराष्ट्र में भी खोपरा का उत्पादन होता है, एवं पश्चिम बंगाल, ओडिशा, दमन-दीव और गुजरात में छोटे पैमाने पर नारियल की खेती की जाती है।
एक आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, ”उच्च एमएसपी न केवल नारियल उत्पादकों को बेहतर पारिश्रमिक सुनिश्चित करेगा, बल्कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नारियल उत्पादों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए किसानों को खोपरा उत्पादन बढ़ाने के लिए भी प्रोत्साहित करेगा।” भारत में खोपरा उत्पादन का मौसम आमतौर पर जनवरी में शुरू होता है और अप्रैल तक चलता है।
उत्तर प्रदेश
LIVE : UP CM Yogi Adityanath : बिहार के अतरी विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा
ग़ाजियाबाद
LIVE : गृहमंत्री अमित शाह की कटिहार, बिहार में चुनावी जनसभा
उत्तर प्रदेश
सिरकटी महिला की शिनाख्त नहीं कर पाई पुलिस, सात टीमें लगी है जांच में
नोएडा। करंट क्राइम। नोएडा की कमिश्नरेट पुलिस अभी तक सिर कटी लाश की गुत्थी को नहीं सुलझा पाई है।
सेक्टर-82 स्थित पुलिस चौकी के पास नाले में एक महिला की सिर कटी लाश मिली थी। लाश मिलने के 24 घंटे बाद भी पुलिस मृतक महिला की पहचान नहीं कर पाई है। पुलिस ने आसपास की झुग्गियों में रहने वालों से पूछताछ की लेकिन शनिवार दोपहर तक किसी ने मृतक महिला की शिनाख्त नहीं की।
पुलिस का कहना है कि महिला का सिर और दोनों हथेलियां कटी होने से शिनाख्त में परेशानी हो रही है। सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाकर 400 से अधिक सीटीवीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। घटनास्थल से 3 किमी एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। साथ ही 3 दिन में वहां से गुजरे 500 से अधिक वाहनों की जांच की लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया।
एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि महिला की पहचान के लिए टीमों का गठन किया गया है। करीब सात टीमें बनाई गई है। सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। महिला की पैरों की उंगलियों में बिछुआ पाया गया। ऐसे में पुलिस का मानना है कि महिला शादीशुदा है। शायद पति ने ही हत्या कर लाश फेंक दी हो। करीब 30 वर्षीय विवाहित महिला की गर्दन व हाथ काटकर निर्मम हत्या की गई। महिला का शव सेक्टर-82 कट चौकी के पास निर्वस्त्र हालत में सर्विस रोड के नाले में तैरता मिला। अभी तक कटे अंग नहीं मिले है।
शव की हालत देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए – महिला का सिर गायब था और दोनों हथेलियां काटी गई थीं। इससे स्पष्ट है कि हत्यारे ने पहचान छिपाने के लिए यह जघन्य अपराध किया है।
