नई दिल्ली| चीन की मोबाइल इंटरनेट की दिग्गज कंपनी अलीबाबा ने शुक्रवार को भारत में पुस्तक दान अभियान की शुरुआत की। कंपनी ने वंचित तबके को सशक्त करने के लिए लोगों से पाठ्यपुस्तकें और शैक्षिक सामग्री दान में देने की अपील की है। कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि पूरे भारत में शुरू किए गए ‘मिशन मिलियन बुक्स’ का लक्ष्य वंचित लोगों को उनके विकास के लिए गुणवत्तायुक्त शैक्षिक सामग्री मुहैया कराना है।
यह अभियान 16 सितंबर तक चलेगा। कंपनी ने सभी को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के सरकार के प्रयास का भी समर्थन किया है।
अलीबाबा समूह के वैश्विक प्रबंध निदेशक गुरु गोवरप्पन ने कहा, “गुणवत्तायुक्त शिक्षा सभी का अधिकार है और यह शुरुआती उम्र में चरित्र और बुद्धि के निर्माण के साथ अंतत: एक राष्ट्र को आकार देने में अहम भूमिका निभाती है। ”
जुटाई गई सामग्री पूरे भारत के 2,500 से ज्यादा शैक्षिक संस्थानों में वितरित की जाएगी।
क्रासवर्ड और रत्न निधि चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ अलीबाबा समूह इस अभियान में 50,000 किताबें खुद भी दान करेगा। ऑनलाइन विपणन के जरिए इसके प्रभाव को बढ़ाने के लिए अलीबाबा डॉट कॉम और मोबाइल ब्राउसर यूसी वेब भी सहयोग करेंगे।