Lucknow
सपा अध्यक्ष अखिलेश ने कार्यकर्ताओं के स्वागत के लिए दिए 35 हजार लौंगलता के ऑर्डर
आजमगढ। करंट क्राइम। पूर्वांचन को साधने के लिए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 3 जुलाई को आजमगढ़ के अनवरगंज में अपने नए आवास व कार्यालय का उदघाटन किया था। अखिलेश यादव ने इस भवन का नाम पीडीए भवन रखा है। इस कार्यक्रम में न केवल आजमगढ़, बल्कि पूरे पूर्वांचल के कई जिलों से सपा कार्यकर्ता शामिल हुए। इस अवसर पर स्थानीय दुकानदार हीरालाल यादव की लौंगलता दुकान सुर्खियों में आ गई। हीरालाल यादव को कार्यकर्ताओं को खिलाने के लिए 35 हजार लौंगलता का आर्डर दिया गया था। जिसे उन्होंने समय रहते पूरा किया।
बता दें कि आजमगढ़ में अखिलेश यादव के नए पीडीए भवन के उद्घाटन और मीटिंग हॉल के भूमि पूजन के लिए आयोजित जनसभा में हजारों कार्यकर्ताओं का स्वागत हीरालाल यादव के लौंगलतों से किया गया था। हीरालाल और उनके भाई मुन्ना यादव ने 30 से अधिक कर्मचारियों के साथ दो दिन तक दिन-रात काम करके 35,000 लौंगलते तैयार किए। इन्हें टीन के बक्सों और कार्टून में भरकर ठेले के जरिए सुबह 10 बजे तक पीडीए भवन पहुंचाया गया। इस मिठास ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
दुकान मालिक मुन्ना यादव ने कहा कि अखिलेश यादव को उनकी दुकान का लौंगलता बेहद पसंद है। वे पहले भी कई बार इसका स्वाद चख चुके हैं। इस बार उद्घाटन के लिए इतना बड़ा ऑर्डर मिलना उनके लिए गर्व की बात है। मुन्ना ने बताया कि 30 कर्मचारियों ने दो दिन तक मेहनत की। अखिलेश भैया को धन्यवाद, जिन्होंने हमें यह मौका दिया।
सपा नेता अशोक यादव ने बताया कि जब पीडीए भवन के उद्घाटन की तारीख तय हुई, तब हीरालाल यादव लखनऊ में अखिलेश से मिले। उन्होंने कार्यकर्ताओं के लिए अपनी दुकान के लौंगलते खिलाने की इच्छा जताई। अखिलेश ने सहमति देते हुए 35,000 लौंगलतों का ऑर्डर दिया। इस मिठाई ने न केवल मेहमानों का स्वागत किया, बल्कि सपा के गढ़ आजमगढ़ में सामाजिक एकजुटता का संदेश भी दिया।