नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली-मेरठ हाइवे पर रविवार को 15 से ज्यादा घंटों के जाम के बाद पुलिस और जिला प्रशासन हरकत में आए हैं। जाम से निजात दिलाने के लिए सोमवार को सुबह 2 घंटे गंगनहर पटरी पर भारी वाहनों को भेजकर ट्रायल कराया, लेकिन सफल नहीं रहा। इसके बाद शाम को भारी वाहनों को रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया है।मालवाहक वाहन और टूरिस्ट बसें दिल्ली-मेरठ हाइवे पर नहीं चलेंगी। गाजियाबाद से हापुड़ होकर वह मेरठ जाएंगी। रूट डायवर्जन प्लान की अनुसार सुबह 7 से 11 बजे तक और शाम 5 से रात 10 बजे तक भारी और मध्यम मालवाहक वाहन और टूरिस्ट बसें गाजियाबाद से एएलटी चौराहा, हापुड़ चुंगी, डासना, पिलखुवा होते हुए गंतव्य तक जाएंगे। मेरठ से गाजियाबाद आने वाले वाहन मोदीनगर से पिलखुवा की ओर डायवर्ट कर दिए जाएंगे।