– राजधानी के हर इलाके से निकल रहे हैं संक्रमित
भोपाल । राजधानी भोपाल में सोमवार को कोरोना के 83 नए मरीज मिले। वहीं 51 मरीज अस्पतालों से स्वस्थ होकर अपने अपने घर पहुंचे। 7 दिन के लिए बंद पुराने शहर के इब्राहिमगंज से 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। भोपाल में कुल मरीज 3692 हो गई है, वहीं कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 122 हो गई है। वहीं संक्रमण को मात देकर घर लौटने वालों की संख्या 2722 हो गई है। वहीं अब एक्टिव केस 829 बचे हैं। राजधानी में कलेक्टर को सुझाव दिए गए हैं कि जिन क्षेत्रों में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, वहां कंटेनमेंट घोषित कर तीन-चार दिनों के लिए लॉकडाउन किया जा सकता है। इस पर आज शाम तक कलेक्टर निर्णय ले सकते हैं।
शहर की पॉश अरेरा कालोनी से 4 लोग संक्रमित निकले। जजेज कालोनी ईदगाह हिल्स से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नगर निगम कालोनी पुल बोगदा से 5 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। कोटरा सुल्तानाबाद में एक बार फिर से कोरोना की दस्तक हुई है। यहां पर आज 4 लोग संक्रमित निकले हैं। वहीं 25वीं बटालियन से जुड़े एक जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पलक होटल रायसेन रोड से 3, नीलबड़ चौराहा पेट्रोल पंप के पास से एक, सुबेदार कालोनी टीलाजमालपुरा से 2, पुतलीघर से 2, बुधवारा क्षेत्र से 2 और वार्ड 3 बलाई बैरसिया से 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।