हेलसिंकी| फिनलैंड में पिछले साल दिसंबर से अबतक कोरोना वायरस के 45000 टीका इस्तेमाल किए जा चुके हैं। फिनलैंड स्वास्थ्य और कल्याण संस्थान (टीएचएल) ने इसकी जानकारी दी। टीएचएल के बयान के अनुसार आज तक देश में कोरोना के 45000 डोज इस्तेमाल किए जा चुके हैं। इस बाबत जानकारी जुटायी जा रही है और यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है। इस बीच फिनलैंड की दवाई एजेंसी फिमिया ने बताया कि पिछले सप्ताह कोरोना टीका लगाने के कारण प्रभाव के आठ मामले सामने आए हैं। उल्लेखनीय है कि फिनलैंड में गत 27 दिसंबर से टीकाकरण अभियान शुरु हुआ है। देश में फाइजर-बायोटेक का टीका लगाया जा रहा है।