गाजियाबाद (करंट क्राइम)। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने गाजियाबाद के व्यापारियों को राहत देते हुए कहा है कि लॉकडाउन के समस्त नियमों का सख्ताई के साथ पालन कराया जायेगा। जिस मार्केट के लिए जो समय निर्धारित किया गया है उसका पालन हर व्यापारी को करना होगा। इसके अलावा जो नियम निर्धारित किए गए हैं, उन्हें हर व्यापारी पालन करेगा। बाजार खुलेंगे लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जायेगा। जनपद पुलिस के आलाधिकारियों को भी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 34 बाजार चिन्हित किए गए हैं, और दुकानों को साफ करने के निर्देशित किया गया है।