Connect with us

ग़ाजियाबाद

गाजियाबाद में डिवाइडर को पार करते समय कार flipped, व्यापारी की हुई मौत

Published

on

गाजियाबाद। इंदिरापुरम के वसुंधरा सेक्टर 16 के निवासी और कपड़ा व्यवसायी शिवा यादव की तेज रफ्तार में चल रही कार रात करीब 1:45 बजे कनावनी तिराहे के करीब दूसरी कार से टकरा गई। इस दुर्घटना के परिणामस्वरूप शिवा की कार डिवाइडर के पार पलट गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दुर्घटना में दूसरी कार के चालक, वसुंधरा सेक्टर-15 निवासी उत्कर्ष सिंह, को भी हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

गाजियाबाद यातायात विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, अपर पुलिस आयुक्त यातायात पीयूष सिंह ने बताया कि रात करीब 1:45 बजे शिवा यादव की कार तेज गति से गौड़ ग्रीन गोल चक्कर से ग्रीन बेल्ट होकर कनावनी पुलिया की तरफ बढ़ रही थी। इस दौरान उसकी कार, सीआईएसएफ मार्ग से वसुंधरा की ओर आ रही दूसरी कार से टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि शिवा की कार डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी तरफ गिर गई।

यह गाड़ी स्वयं शिवा यादव चला रहे थे। गंभीर रूप से घायल होने पर पुलिस ने उन्हें तुरंत निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, जांच में पता चला है कि यह हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ। एसीपी इंदिरापुरम, अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि शिवा यादव वसुंधरा में अपने मामा के साथ कपड़े की दुकान का संचालन करते थे। पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

उत्तर प्रदेश

सच साबित हुई हमारे सूत्रों की खबर…. और आखिरकार लंबे इंतजार के बाद भाजपा ने ज्…

Published

on

सच साबित हुई हमारे सूत्रों की खबर….

और आखिरकार लंबे इंतजार के बाद भाजपा ने ज्यादातर जिला और महानगर के अध्यक्षों की घोषणा कर दी…कुछ जगह ज्यादा खींचतान और संघठन के अनुरूप जातिगत जटिलताओं के चलते कुछ जिलों और महानगर के अध्यक्षों को थोड़ा संयम रखना होगा….
बात दिल्ली से सटे गाजियाबाद की करें तो यहां पर महानगर में MG यानी कि मयंक गोयल चांद की तरह चमके तो जिले में CP यानी कि चैन पाल ने अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे सब दावेदारों का चैन छीन लिया है…हमारी कल की पोस्ट में MG और CP के नाम को लेकर अपने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर कल ही लिख दिया था,जिस पर आज हुई अध्यक्षों की घोषणा के बाद पक्की मोहर लग गई l बीजेपी से जुड़े कई लोगों को इसकी जानकारी पहले से ही थी l
खैर अब बात नये अध्यक्षों की कर ली जाये तो महानगर अध्यक्ष पद के लिये मयंक गोयल पहले दिन से ही मजबूत दावेदार थे l लेकिन चैन पाल गुर्जर के नाम ने सबको चौंकाया है l हालांकि दोनों अध्यक्ष पार्टी के पुराने और समर्पित कार्यकर्ता रहे है l ऐसे में किसी को भी इनके नाम पर एतराज नहीं होना चाहिये और अगर किसी को अंदरखाने होगा भी तो वो सार्वजनिक रूप से इसे जता नहीं सकते l
मयंक गोयल और उनका परिवार पहले से ही संघ मे गहरी पकड़ रखता है और इसी का नतीजा है कि आज अध्यक्ष का ताज उनके सर आया है l हालांकि अंदरखाने की बात ये भी है कि वर्तमान किसी भी जनप्रतिनिधि की पहली पसंद मयंक गोयल नहीं थे l वैश्य समाज से ही पवन गोयल और गोपाल अग्रवाल को जनप्रतिनिधियों का समर्थन था l वहीं यदि महानगर में ओबीसी चेहरे पर विचार किया जाता तो मान सिंह गोस्वामी का पलडा भारी होता l ऐसा नहीं है मयंक गोयल की राह आसान रही है l पवन गोयल के नाम पर आखिर तक चर्चा हुई थी लेकिन सूत्रों का कहना है कि गाजियाबाद के एक बड़े जनप्रतिनिधि उनके नाम को लेकर असहज थे l इसलिए बाद में उन्होंने भी मयंक गोयल के नाम पर ही अपनी मोहर लगा दी l वहीं जिला अध्यक्ष पद को लेकर खेला हो गया है l जहाँ क्षेत्र और प्रदेश के बड़े पदाधिकारी सतपाल प्रधान को ही रिपीट कराना चाहते थे l वहीं संघ से जुड़े लोग समर्पित कार्यकर्ता डीडी यादव को चाहते थे l लेकिन जातिगत समीकरण में वो फिट नहीं बैठे इसलिए उनका इंतजार और लंबा हो गया l जितेन्द्र चितोड़ा को लंबे समय से आश्वासन दे रहे प्रदेश टीम के सदस्य इस बार भी उनका कोई भला नहीं करा पाये और जिले के बागडोर ऐसे कार्यकर्ता के हाथ आ गई जिसे कुछ दिनों पहले तक कोई गिनती में नहीं गिन रहा था l हालांकि चार बार जिला उपाध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष जैसे दायित्व निभा चुके चैन पाल गुर्जर 1992 से बीजेपी से जुड़े है l उन्हें और मयंक गोयल को धैर्य रखने और पार्टी के प्रति समर्पण का ये ईनाम कहा जा सकता है l या यूं कहें कि लोकसभा में मुहँ की खाने के बाद पार्टी को फिर से अपने जमीनी कार्यकर्ताओं की याद आयी है l क्योंकि आने वाला विधानसभा चुनाव इनके कंधों पर ही लड़ा जायेगा…….

अगला विश्लेषण….कैसे बदल जाएगी देखते ही देखते आस्था और वफ़ा…..

Continue Reading

ग़ाजियाबाद

गाजियाबाद: होली पर लापता युवक का शव यमुना नदी में मिला, ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज

Published

on

गाजियाबाद। ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के इलायची पुर गांव में रहने वाले युवक गुड्डू का शव यमुना नदी में दो दिन बाद मिला है। गुड्डू होली के दिन अपने ठेकेदार के साथ घर से निकला था। गुड्डू की पत्नी ने रात को ठेकेदार पर अपहरण का केस दर्ज कराया था।

गुड्डू (36) अपने परिवार के साथ इलायची पुर गांव में रहते थे और मजदूरी करते थे। गुड्डू की पत्नी ने बताया कि होली के दिन गुड्डू का ठेकेदार उनके घर आया था, जहां दोनों ने होली खेलने के बाद शराब पी। शराब पीने के बाद दोनों घर से बाहर चले गए।

जब गुड्डू देर शाम तक लौटे नहीं, तो परिवार वालों ने उनकी तलाश शुरू की। जब उन्होंने ठेकेदार से पूछा, तो उसने कहा कि गुड्डू उसके पास से जा चुका है। गुड्डू का कहीं पता नहीं चलने पर, परिवार ने ठेकेदार सुनील के खिलाफ ट्रॉनिका सिटी थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया।

आज रविवार की सुबह यमुना नदी में गुड्डू का शव तैरता हुआ मिला। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकाला। शव की पहचान गुड्डू के रूप में हुई। पुलिस ने इस घटना की जानकारी परिजनों को दी। एसीपी लोनी, सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारण का पता चलेगा।

Continue Reading

ग़ाजियाबाद

गाजियाबाद: युवती से छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, दस लोग घायल

Published

on

गाजियाबाद। मुरादनगर के बंबा मार्ग पर एक युवती के साथ छेड़छाड़ के मामले में दो समूहों के बीच खूनी टकराव हो गया। इस पथराव की घटना में दोनों पक्षों के कुल दस लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है और सात लोगों को हिरासत में लिया है।

आदर्श कॉलोनी के बंगा मार्ग पर एक युवती अपने घर लौट रही थी। इस दौरान एक युवक ने उसे रास्ते में टिप्पणी कर छेड़छाड़ की। युवती ने यह बात घर जाकर अपने परिवार के सदस्यों को बताई।

जब युवती के परिजनों ने युवक के परिवार से शिकायत की, तो विवाद पैदा हो गया। दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए, जिसके परिणामस्वरूप लाठी, डंडे और पत्थरों का इस्तेमाल हुआ। अचानक पथराव से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। यह घटना लगभग 10 मिनट तक चली, जिसके बाद किसी ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी।

पुलिस ने मौके पर पहुँचकर लाठियों के माध्यम से झगड़ रहे लोगों को खदेड़ दिया। एक पक्ष में मुर्सलीन, सोनम और सोहेल शामिल थे, जबकि दूसरे पक्ष में रानी, सुजैन और सलीम समेत अन्य लोग घायल हुए। एसीपी लिपि नगायच ने बताया कि सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और मौके पर तैनात है।

Continue Reading
Advertisement

Trending