ग़ाजियाबाद
गाजियाबाद में साप्ताहिक बाजार यूं ही जारी रहेंगे, टाउन वेंडिंग की बैठक में हुआ फैसला

गाजियाबाद। नगर निगम मुख्यालय में टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में गुरुवार को सम्पन्न हुई। बैठक में साप्ताहिक बाजार को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए और कार्य योजना बनाई गई। बैठक में गाजियाबाद नगर निगम के अधिकारियों के साथ-साथ 2017 में गठित टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्य, अपर जिलाधिकारी नगर गंभीर सिंह, एसीपी ट्रैफिक जियाउद्दीन अहमद, अन्य पुलिस विभाग, एनसीआर सेल, और अग्निशामक विभाग के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने कहा कि साप्ताहिक बाजारों को व्यवस्थित करना एक गंभीर समस्या है। इस मुद्दे पर गाजियाबाद नगर निगम ने चार बिंदुओं पर कार्यवाही शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि बैठक में नई कमेटी के गठन का फैसला लिया गया, और इसे 15 दिनों के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जब तक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो जाती, तब तक साप्ताहिक बाजार अपने पूर्व स्वरूप में जारी रहेंगे। इसके साथ ही, वर्तमान साप्ताहिक बाजारों को सड़क के किनारे व्यवस्थित करने का निर्णय भी लिया गया है। इसके अंतर्गत येलो लाइन से पथ विक्रेताओं की सीमा निर्धारित की जाएगी, जिसके अंदर ही बाजार लगाए जाएंगे। सड़क पर बाजार लगाने की अनुमति नहीं होगी, और विक्रेताओं को सड़क किनारे व्यवस्थित किया जाएगा।
पांचों ज़ोन के अंतर्गत निर्माण विभाग द्वारा येलो लाइन खींची जाएगी, जिसमें जोनल प्रभारी पुलिस विभाग, यातायात पुलिस, और अन्य टीम भी शामिल होंगी। जोनल प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में पथ विक्रेताओं का रजिस्ट्रेशन करेंगे और विक्रेताओं को आईडी कार्ड भी प्रदान करेंगे। निर्धारित सीमा में बाजार लगाने पर यूजर चार्ज वसूलने की प्रक्रिया भी स्थापित की जाएगी, जिसके लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
ग़ाजियाबाद
गाजियाबाद में बाउंड्री वॉल के संबंध में जीडीए के दो पत्रों ने उत्पन्न किया विवाद, सोसाइटी के निवासी सुरक्षा को लेकर चिंतित

गाजियाबाद। इंदिरापुरम क्षेत्र में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) के दो पत्रों ने विवाद उत्पन्न कर दिया है। अब लोग जीडीए के अपने ही आदेशों के खिलाफ नए आदेश जारी करने पर अधिकारियों की मंशा पर सवाल उठा रहे हैं।
दरअसल, इंदिरापुरम की साया सोसाइटी में जीडीए ने पहले बाउंड्री वॉल निर्माण की अनुमति दी थी। लेकिन जब सोसाइटी के निवासियों ने निर्माण कार्य आरंभ किया, तब बिल्डर के लोगों ने इसका विरोध किया। आरोप है कि इस दौरान बिल्डर के बाउंसर ने सोसाइटी के लोगों के साथ मारपीट की और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया। यह घटना तब हुई जब बाउंसरों ने बाउंड्री वॉल का निर्माण रुकवाने की कोशिश की, और स्थानीय लोगों के विरोध पर उनका हिंसक व्यवहार सामने आया।
इस विवाद की जड़ जीडीए के दो पत्रों में है। पहले पत्र में जीडीए ने सोसाइटी को बाउंड्री वॉल निर्माण की अनुमति दी, लेकिन जब कार्य शुरू हुआ, तो बिल्डर के दबाव में जीडीए ने अगले ही दिन दूसरा पत्र जारी कर काम रोकने का आदेश दे दिया। यह स्थिति साफ दर्शाती है कि विकास प्राधिकरण बिल्डर के प्रभाव में काम कर रहा है।
सोसाइटी के निवासी अब बिल्डर के बाउंसरों से डरते हुए अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। इस सोसाइटी में अब तक बाउंड्री वॉल का निर्माण नहीं हुआ है और मुख्य मार्ग पर भारी ट्रैफिक गुजरता है, जो हादसों का कारण बन सकता है।
सोसाइटी के लोग जीडीए अधिकारियों से अपेक्षा रखते हैं कि वे सही निर्णय लेकर बाउंड्री वॉल निर्माण की अनुमति देंगे और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।
ग़ाजियाबाद
गाजियाबाद में यति नरसिंहानंद गिरी ने मोदी के खिलाफ बोले तीखे शब्द, कहा- मैं नरेंद्र मोदी के मुंह पर थूकना भी पसंद नहीं करता।

Sure! Here’s a rewritten version of your content in Hindi:
—
गाजियाबाद। महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी के विवादास्पद बयान फिर से सामने आए हैं। उन्होंने कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंह पर थूकना भी नहीं चाहता।” शनिवार को निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर साध्वी अन्नपूर्णा भारती के नेतृत्व में एक समूह दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री के आवास की ओर पैदल यात्रा कर रहा था। यह यात्रा कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को 26 पर्यटकों की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन के लिए आयोजित की गई थी।
यात्रा के दौरान गाजियाबाद पुलिस ने यति नरसिंहानंद गिरी और उनके अनुयायियों को रास्ते में रोक दिया। इस पर यति नरसिंहानंद जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “हमें उत्तर प्रदेश सरकार से कोई शिकायत नहीं है। हम तो बस दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात करने जा रहे थे। योगी जी, आप तो एसी कमरों में हैं, जबकि हमने मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपनी मेहनत की है। मुझे मोदी से कुछ भी नहीं कहना है, मैं तो उनके मुंह पर थूकना भी नहीं चाहता।”
उन्होंने आगे कहा, “साध्वी अन्नपूर्णा भारती अपनी बात प्रधानमंत्री तक पहुंचाना चाहती थीं। हम शांतिपूर्वक जा रहे थे, लेकिन गाजियाबाद पुलिस ने हमें रोक दिया। अब हम गर्मी में सड़क पर बैठे हैं। अगर पुलिस हमें इसी तरह रोकती रही, तो मजबूर होकर मुझे गाली देनी पड़ेगी, और फिर पुलिस हम पर लाठियां चलाएगी। पूरा जूना और निरंजनी अखाड़ा गाजियाबाद में खड़ा हो जाएगा।”
यति नरसिंहानंद ने पुलिस से मांग की कि साध्वी अन्नपूर्णा भारती को प्रधानमंत्री आवास तक जाने की अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा कि वह अपनी बहन के साथ खड़े हैं और केवल शांतिपूर्वक विरोध दर्ज कराना चाहते हैं।
इस बीच, पुलिस प्रशासन स्थिति पर नज़र रख रहा है और उच्च अधिकारियों के निर्देश का इंतज़ार कर रहा है।
—
If you need further modifications, feel free to ask!
उत्तर प्रदेश
पहलगांव हमले से खफा कुछ अति उत्साहित युवकों ने अपने गाँव और आस-पास के क्षेत्र मे…
पहलगांव हमले से खफा कुछ अति उत्साहित युवकों ने अपने गाँव और आस-पास के क्षेत्र में मुस्लिमों के आने-जाने पर पाबंदी लगाई…
गाजियाबाद के लोनी के सिरौली गाँव के रहने वाले कुछ नव युवकों ने एक वीडियो बनाकर वायरल की है जिसमें वो मुस्लिमों के गांव में प्रवेश को प्रतिबंध करने की बात कह रहे है l एक वीडियो में वो सब्जी वाले फेरी वालों को गांव से भागते हुए सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे है l हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेकर जांच शुरू की है l
इस तरह की किसी भी हरकत को किसी भी मायने में सही नहीं ठहराया जा सकता l नौजवानों को आवेश में आकर ऐसे किसी भी कदम उठाने से बचना चाहिये…….
-
Entertainment21 hours ago
Trending Video: Kumkum Bhagya – कुमकुम भाग्य – Everyday At 9 PM – Promo – Zee TV
-
उत्तर प्रदेश16 hours ago
डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरि ने पहलगाम में हुए नरसंहार के विरोध …
-
उत्तर प्रदेश13 hours ago
पहलगांव हमले से खफा कुछ अति उत्साहित युवकों ने अपने गाँव और आस-पास के क्षेत्र मे…
-
जन्मदिन19 hours ago
जन्मदिन
-
Tweet18 hours ago
ट्वीट
-
ग़ाजियाबाद8 hours ago
गाजियाबाद में बाउंड्री वॉल के संबंध में जीडीए के दो पत्रों ने उत्पन्न किया विवाद, सोसाइटी के निवासी सुरक्षा को लेकर चिंतित
-
Entertainment13 hours ago
Trending Video: Zaigham’’s Day After Sunnath Kalyanam 🥰 | Basheer Bashi | Suhana | Sunaina | Zaigham | Ebran
-
उत्तर प्रदेश19 hours ago
हापुड़ में जमीनी विवाद में गोलियां चली …. जिला पंचायत सदस्य पर फायरिंग करने का…