Connect with us

ग़ाजियाबाद

मंत्री नरेंद्र कश्यप ने वेंडिंग ज़ोन पर ध्यान देने और प्रत्येक पैंठ बाजार के स्थान को निश्चित करने की बात की, नंद किशोर गुर्जर के प्रयासों की प्रशंसा की

Published

on

गाज़ियाबाद: शनिवार को, उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने साप्ताहिक बाजारों को वैसे ही संचालित रखने के निर्देश दिए हैं। इस संदर्भ में गाज़ियाबाद के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप, सांसद अतुल गर्ग, और महापौर सुनीता दयाल की एक बैठक भी हुई थी।

बैठक में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने नगर निगम को शीघ्र वेंडिंग जोन की पहचान करने का निर्देश दिया और साप्ताहिक बाजारों के लिए स्थायी स्थान निर्धारित करने की बात कही। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि व्यापारियों और छोटे दुकानदारों को किसी भी तरह का नुकसान न पहुँचाया जाए।

मंत्री ने कहा कि मुख्य सचिव मनोज सिंह द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन सभी अधिकारियों को करना होगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि गाज़ियाबाद के व्यापारियों के हितों की रक्षा की जाएगी और साप्ताहिक तथा पैठ बाजारों के व्यापारियों को कोई नुकसान नहीं होगा।

उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि प्रत्येक क्षेत्र में साप्ताहिक बाजार के स्थलों का निर्धारण किया जाए ताकि अन्य स्थानों पर दुकानदार न पहुँचें, जिससे यातायात व्यवस्था ठीक बनी रहे।

बैठक में, मंत्री ने कहा कि साप्ताहिक बाजार बंद करने का निर्णय बिना योजना और संवाद के लिया गया था, जिसके कारण व्यापारी सड़क पर उतर आए थे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा व्यापारियों के हित में खड़ी रहेगी और अव्यवस्थाओं को समाप्त करने के लिए सभी जनप्रतिनिधि प्रयासरत रहेंगे।

मंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि साप्ताहिक बाजारों से जुड़े व्यापारियों की संख्या बहुत अधिक है और इससे हजारों परिवारों की जीविका जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि वह हमेशा से इन व्यापारियों के साथ रहेंगे और रहेंगे।

इस तरह, शनिवार को आयोजित बैठक में यह स्पष्ट हुआ कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोजगार के अवसरों को छीनने वाले नहीं हैं, बल्कि वे लोगों को योजनाओं के माध्यम से सहायता करते हैं।

ग़ाजियाबाद

भाजपा ने 72 जिलाध्यक्षों की सूची की जारी, गाजियाबाद भाजपा महानगर अध्यक्ष बनाए गए मयंक गोयल

Published

on

By

उत्तर प्रदेश में भाजपा ने करीब दो महीने की मशक्कत के बाद रविवार को 72 जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी। इसमें पार्टी ने जातीय समीकरण के साथ विपक्ष के पीडीए फार्मूले के मात देने की कोशिश की गई है। इतना ही नहीं महिलाओं की भागीदारी का भी ख्याल रखा।
गाजियाबाद से मयंक गोयल को महानगर अध्यक्ष बनाया गया।
भाजपा संगठन के चुनाव की प्रक्रिया पिछले साल में शुरू हुई थी। उस समय मंडल अध्यक्षों का चुनाव दिसंबर और जिलाध्यक्षों का चुनाव जनवरी के अंत तक कराने की समय सीमा तय की गई थी। लेकिन, मंडल अध्यक्षों का चुनाव ही जनवरी में संपन्न हो पाया। तमाम जिलों की सूची में शामिल नाम पर सवाल भी उठने लगे थे।

साथ ही सूची पिछड़े, दलित और महिलाओं की भागीदारी की कमी रह गई थी। इस पर शीर्ष नेतृत्व ने आपत्ति जताई थी। ऐसे में प्रदेश स्तर पर संगठन मंत्री ने एक-एक सूची की गहनता से परीक्षण कर सभी विसंगितियों को दूर करके सूची तैयार कराई है। अब मार्च महीने की 16 तारीख को यह घोषणा हो पाई है।

Continue Reading

ग़ाजियाबाद

गाजियाबाद को चैन सिंह के रूप में नया जिलाध्यक्ष मिला, मयंक गोयल बने महानगर अध्यक्ष

Published

on

गाजियाबाद। बीजेपी ने नए जिलाध्यक्षों और महानगर अध्यक्षों की सूची जारी की है। गाजियाबाद के लिए चैन पाल बसोया को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस बार प्रदेश मुख्यालय से एक साथ सूची जारी नहीं की गई, बल्कि लखनऊ और गाजियाबाद में अलग-अलग कार्यालयों के लिए यह नामों की घोषणा की गई है।

राजनगर एक्सटेंशन में स्थित फार्म हाउस में बीजेपी संगठन में मयंक गोयल को महानगर अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। नाम की घोषणा के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिंह, सांसद अतुल गर्ग और अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर मयंक गोयल ने कहा कि वह सभी कार्यकर्ताओं को लेकर चलेंगे और जो जिम्मेदारी उन पर सौपी गई है, उसे वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे।

जब नाम का ऐलान हुआ, तब सांसद अतुल गर्ग, विधायक अजीत पाल त्यागी, पूर्व सांसद डॉ. रमेश चंद तोमर, पूर्व महापौर अशु वर्मा, पृथ्वी सिंह कसाना, बलदेव राज शर्मा, गोपाल अग्रवाल, अजय शर्मा और कई अन्य नेता मौजूद थे। दूसरी ओर, महानगर कार्यालय पर चैन पाल बसोया की जिलाध्यक्ष के रूप में नियुक्ति की भी घोषणा की गई। दोनों पदों की घोषणा के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में excitement का माहौल बना और नव नियुक्त अध्यक्षों को बधाइयों का दौर शुरू हो गया। उल्लेखनीय है कि मयंक गोयल की मां, दमयंती गोयल, गाजियाबाद की पूर्व महापौर रह चुकी हैं।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

सच साबित हुई हमारे सूत्रों की खबर…. और आखिरकार लंबे इंतजार के बाद भाजपा ने ज्…

Published

on

सच साबित हुई हमारे सूत्रों की खबर….

और आखिरकार लंबे इंतजार के बाद भाजपा ने ज्यादातर जिला और महानगर के अध्यक्षों की घोषणा कर दी…कुछ जगह ज्यादा खींचतान और संघठन के अनुरूप जातिगत जटिलताओं के चलते कुछ जिलों और महानगर के अध्यक्षों को थोड़ा संयम रखना होगा….
बात दिल्ली से सटे गाजियाबाद की करें तो यहां पर महानगर में MG यानी कि मयंक गोयल चांद की तरह चमके तो जिले में CP यानी कि चैन पाल ने अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे सब दावेदारों का चैन छीन लिया है…हमारी कल की पोस्ट में MG और CP के नाम को लेकर अपने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर कल ही लिख दिया था,जिस पर आज हुई अध्यक्षों की घोषणा के बाद पक्की मोहर लग गई l बीजेपी से जुड़े कई लोगों को इसकी जानकारी पहले से ही थी l
खैर अब बात नये अध्यक्षों की कर ली जाये तो महानगर अध्यक्ष पद के लिये मयंक गोयल पहले दिन से ही मजबूत दावेदार थे l लेकिन चैन पाल गुर्जर के नाम ने सबको चौंकाया है l हालांकि दोनों अध्यक्ष पार्टी के पुराने और समर्पित कार्यकर्ता रहे है l ऐसे में किसी को भी इनके नाम पर एतराज नहीं होना चाहिये और अगर किसी को अंदरखाने होगा भी तो वो सार्वजनिक रूप से इसे जता नहीं सकते l
मयंक गोयल और उनका परिवार पहले से ही संघ मे गहरी पकड़ रखता है और इसी का नतीजा है कि आज अध्यक्ष का ताज उनके सर आया है l हालांकि अंदरखाने की बात ये भी है कि वर्तमान किसी भी जनप्रतिनिधि की पहली पसंद मयंक गोयल नहीं थे l वैश्य समाज से ही पवन गोयल और गोपाल अग्रवाल को जनप्रतिनिधियों का समर्थन था l वहीं यदि महानगर में ओबीसी चेहरे पर विचार किया जाता तो मान सिंह गोस्वामी का पलडा भारी होता l ऐसा नहीं है मयंक गोयल की राह आसान रही है l पवन गोयल के नाम पर आखिर तक चर्चा हुई थी लेकिन सूत्रों का कहना है कि गाजियाबाद के एक बड़े जनप्रतिनिधि उनके नाम को लेकर असहज थे l इसलिए बाद में उन्होंने भी मयंक गोयल के नाम पर ही अपनी मोहर लगा दी l वहीं जिला अध्यक्ष पद को लेकर खेला हो गया है l जहाँ क्षेत्र और प्रदेश के बड़े पदाधिकारी सतपाल प्रधान को ही रिपीट कराना चाहते थे l वहीं संघ से जुड़े लोग समर्पित कार्यकर्ता डीडी यादव को चाहते थे l लेकिन जातिगत समीकरण में वो फिट नहीं बैठे इसलिए उनका इंतजार और लंबा हो गया l जितेन्द्र चितोड़ा को लंबे समय से आश्वासन दे रहे प्रदेश टीम के सदस्य इस बार भी उनका कोई भला नहीं करा पाये और जिले के बागडोर ऐसे कार्यकर्ता के हाथ आ गई जिसे कुछ दिनों पहले तक कोई गिनती में नहीं गिन रहा था l हालांकि चार बार जिला उपाध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष जैसे दायित्व निभा चुके चैन पाल गुर्जर 1992 से बीजेपी से जुड़े है l उन्हें और मयंक गोयल को धैर्य रखने और पार्टी के प्रति समर्पण का ये ईनाम कहा जा सकता है l या यूं कहें कि लोकसभा में मुहँ की खाने के बाद पार्टी को फिर से अपने जमीनी कार्यकर्ताओं की याद आयी है l क्योंकि आने वाला विधानसभा चुनाव इनके कंधों पर ही लड़ा जायेगा…….

अगला विश्लेषण….कैसे बदल जाएगी देखते ही देखते आस्था और वफ़ा…..

Continue Reading
Advertisement

Trending