ग़ाजियाबाद

गाजियाबाद के पिपलहेड़ा में अवैध कॉलोनी पर जीडीए ने चलाया बुलडोज़र

Published

on

गाजियाबाद। जीडीए की टीम ने ग्राम पिपलहेड़ा में अवैध कॉलोनी के निर्माण को नष्ट कर दिया है। टीम ने कॉलोनी के मुख्य प्रवेश द्वार, सड़क और कॉलोनाइज़र के कार्यालय पर जेसीबी का प्रयोग किया।

जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पिपलहेड़ा में “एसआर एंक्लेव” नामक अवैध कॉलोनी का विकास मोहम्मद जाहिद हुसैन और यूसुफ अली द्वारा किया जा रहा था। इस संबंध में शिकायत मिलने पर पहले नोटिस देकर काम रोकने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन जब काम जारी रहा, तो टीम ने कार्रवाई का निर्णय लिया।

अपर सचिव पीके सिंह ने बताया कि कॉलोनी का मुख्य द्वार बंद था, जिसे जेसीबी से तोड़ दिया गया। इसके अलावा, सड़क, डिवाइडर, पार्क और बाउंड्रीवॉल को भी ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान कुछ लोग हंगामा करने पहुंचे, लेकिन धौलाना पुलिस और जीडीए की टीम ने उन्हें काबू कर लिया।

2 Comments

  1. Pradeep Pandey

    February 8, 2025 at 9:58 pm

    बहुत बढि़या कर दिया कालोनी को तोड़कर। वैसे अवैध कब्जाधारियों की भी तुड़ाई होनी चाहिए।

  2. Ashwni kumar

    February 9, 2025 at 1:48 am

    Many unauthorised plotting continue in Bhoorghari Dasna Ghaziabad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version