Connect with us

नोएडा

ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में हॉकी मैदान का निर्माण होगा।

Published

on

नोएडा। ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम या जोनल स्पोर्ट्स ग्राउंड में हॉकी ग्राउंड स्थापित करने के लिए कंसलटेंट नियुक्त करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इस प्रक्रिया में कुल पांच फर्मों ने ऑनलाइन और दो फर्मों ने ऑफलाइन आवेदन प्रस्तुत किए, जिससे कुल 7 फर्मों के आवेदन प्राप्त हुए।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में दो फर्मों के प्रतिनिधियों ने एसीईओ श्रीलक्ष्मी के सामने अपने प्रस्तुतीकरण दिए। इन प्रस्तुतीकरणों के आधार पर कंसलटेंट फर्म का चयन किया जाएगा, जिसके बाद फाइनेंसियल बिड और कार्य आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

गुरुग्राम

गर्म सब्जी के बर्तन में गिरा मासूम , इलाज के दौरान मौत

Published

on

नोएडा । दनकौर क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे ने परिवार को झकझोर कर रख दिया। बागपुर गांव स्थित एक ईंट भट्ठे पर आयोजित शादी समारोह में 5 वर्षीय मासूम की गर्म सब्जी के बर्तन में गिरने से मौत हो गई। शादी समारोह के दौरान खेलते समय सुफियान अचानक गर्म सब्जी के बर्तन में गिर गया, जिससे उसका पूरा शरीर गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन तुरंत घायल बच्चे को बिलासपुर के एक निजी अस्पताल ले गए। हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया। दनकौर कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि परिवार ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। चूंकि परिवार कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहता, इसलिए मृतक का पोस्टमॉर्टम नहीं कराया गया है।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

पोस्ट ऑफ द डे

Published

on

Continue Reading

Lucknow

सांसद अतुल गर्ग कर रहे हैं लोकसभा क्षेत्र में नागरिकों को उड़ान सेवा देने का प्रयास, गोवा के बाद वो चाहते हैं हिंडन ने शुरू हो प्रयागराज के लिये उड़ान

Published

on

By

गाजियाबाद (करंट क्राइम)।  लोकसभा सांसद अतुल गर्ग अपने लोकसभा क्षेत्र के लिये विकास का एक विजन लेकर चल रहे हैं। वो जमीन से लेकर आसमान तक कनेक्टिविटी का एक सेतु बनना चाहते हैं। वो लोनी-सहारनपुर मार्ग को लेकर पत्र लिख चुके हैं। अपडेट लेते हैं और सबसे बड़ी बात ये है कि उन्होंने हिंडन डोमेस्टिक एयरपोर्ट के मामले में विशेष रूचि ली है। उनके प्रयास अब रंग लाते दिखाई दे रहे हैं। सांसद अतुल गर्ग ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों को पत्र लिखा था और उनके पत्र के बाद ही ये खुलासा हुआ था कि सरकार का हर वर्ष एक बड़ा फंड यहां खर्च हो रहा है। इसके बाद यहां से उड़ान के लिये एक रनवे तैयार हुआ और सरकारी फाइलों में मामला आगे बढ़ा। एक मार्च से हिंडन डोमेस्टिक एयरपोर्ट से μलाइट शुरू हो रही हैं। यहां बैंगलोर, कोलकाता और गोवा के लिये μलाइट प्रस्तावित हैं। अब लोकसभा सांसद अतुल गर्ग का ये प्रयास है कि हिंडन डोमेस्टिक एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिये उड़ान शुरू हो। उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी आॅफ इंडिया के चेयरमैन को पत्र लिखा है। अपने पत्र में सांसद अतुल गर्ग ने लिखा कि आपको जानकारी है कि एक मार्च से हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद से बैंगलोर, कोलाकाता और गोवा के लिये μलाइट उड़ाने का निर्णय लिया है। कुंभ मेले प्रयागराज में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्राथमिकता के आधार पर हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद से प्रयागराज जनपद के लिये μलाइट आरंभ कराने का कष्ट करें। खास बात ये हैं कि सांसद अतुल गर्ग ने अपने पत्र में प्रयागराज के अलावा गाजियाबाद से लखनऊ, वाराणसी और अयोध्या के लिये भी μलाइट शुरू कराने को अतिआवश्यक बताया है। सांसद अतुल गर्ग के इस प्रस्ताव पर एयरपोर्ट अथॉरिटी क्या निर्णय लेती है यह बाद की बात है, लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि सांसद अतुल गर्ग ने अपने लोकसभा क्षेत्र में एक सुविधा देने का प्रयास किया है। उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं में इसे शुमार किया है। 

प्रयागराज और लखनऊ की उड़ान करेगी लोगों का सफर आसान

करंट क्राइम। प्रयागराज का मतलब केवल कुंभ ही नहीं है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिन लोगों के लिये मुकदमें हाईकोर्ट में चल रहे हैं। जिन्हें पैरवी के लिये प्रयागराज जाना पड़ता है। जिन लोगों शासकीय कामकाज लखनऊ से जुड़े हैं और जिनका आना जाना लखनऊ होता है वो लोग इस उड़ान के महत्व को समझ सकते हैं। जो लोग गाजियाबाद-नोएडा, मेरठ, बुलंदशहर, जैसे जिलों में रहते हैं और उनका हाईकोर्ट से जुड़ा काम है या लखनऊ जाना होता है तो उनके लिये गाजियाबाद एयरपोर्ट से अगर उड़ान शुरू होगी तो उनका सफर आसान हो जाएगा। सांसद अतुल गर्ग वैसे भी क्षेत्र की पूरी जमीनी जानकारी रखते हैं। वो जानते हैं कि कनेक्टिविटी और एक्टिविटी में क्या संबंध है। लोकसभा क्षेत्र की समस्याओं का पूरा भूगोल उन्हें पता है और उनके ये प्रयास जब हकीकत में बदलेंगे तो लोगों को एक बड़ी सुविधा मिलेगी। लोगों का सफर आसान हो जाएगा।

Continue Reading

Trending