देश
प्रियंका गांधी: मोदी सरकार राहुल गांधी से डरती है

नई दिल्ली। कर्नाटक के बेलगावी में आयोजित “जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली” में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर हमले बोला। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार राहुल गांधी से भयभीत है क्योंकि वे संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई लड़ रहे हैं। प्रियंका ने बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा को “कायरों की सोच” करार देते हुए कांग्रेस की देश की भलाई के लिए समर्पण की भावना को पेश किया।
प्रियंका गांधी ने बताया, “संविधान कोई सामान्य किताब नहीं है, बल्कि यह देश की जनता के लिए सुरक्षा का कवच है। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर ने इसमें लोकतंत्र, सामाजिक न्याय और अधिकारों की सुरक्षा को शामिल किया है।” उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार और उसके गृह मंत्री ने बाबासाहेब और लोकतंत्र को अपमानित किया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि आरएसएस की विचारधारा ने स्वतंत्रता संग्राम और संविधान की रचना के समय इसका विरोध किया। प्रियंका ने उदाहरण देते हुए कहा, “जब बाबासाहेब ने महिलाओं के अधिकारों की बात की थी, तब आरएसएस ने उनके पुतले जलाए। यही वजह है कि आज बीजेपी संविधान और लोकतंत्र पर लगातार हमले कर रही है।”
रैली में प्रियंका गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार राहुल गांधी से डरती है और उन्हें देखकर कांपती है। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी संविधान के लिए संघर्ष करते हैं और इसके लिए जान भी देने को तैयार हैं। इसलिए सरकार उनके खिलाफ अनेक झूठे मामलों में कार्रवाई कर रही है। राहुल गांधी संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के प्रतीक बन चुके हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “क्या कोई सोच सकता था कि आजादी के इतने वर्ष बाद यह कहा जाएगा कि 1947 में देश स्वतंत्र नहीं हुआ? आरएसएस ने स्वतंत्रता आंदोलन का विरोध किया। यह विचारधारा संविधान के खिलाफ अभियान चलाती रही है।” प्रियंका ने कहा कि वर्तमान सरकार उन लोगों का अपमान कर रही है जिन्होंने आज़ादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान किया।
प्रियंका गांधी ने 2024 के लोकसभा चुनावों में जनता से आग्रह किया कि वे बीजेपी को सबक सिखाएं। उन्होंने कहा, “संविधान जनता का सुरक्षा कवच है, इसका अपमान सहन नहीं किया जा सकता। बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा कायरों की है, जबकि कांग्रेस उन लोगों की पार्टी है जो देश के लिए मर-मिटने के लिए तत्पर हैं। राहुल गांधी लोकतंत्र के लिए संघर्ष कर रहे हैं, इसलिए सरकार उनसे भयभीत है।”
देश
दिल्ली में BJP की जीत से गदगद JDU, केजरीवाल की हार पर बोले ललन सिंह-जनता ने दंडित किया

दिल्ली विधानसभा चुनाव के अब के नतीजों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बीजपी 70 में से 38 विधानसभा सीटें जीत गई है। दिल्ली में 27 साल के बाद भारतीय जनता पार्टी ने आखिरकार कमल खिला ही दिया। चुनाव नतीजों में बीजेपी को जनता ने जबरदस्त जनादेश दिया है।वहीं, AAP की झाड़ू के तिनका पूरी तरह बिखर गया है। अब बीजेपी की जीत पर बिहार JDU की प्रतिक्रिया आई।
बिहार में भी इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं,ऐसे में दिल्ली में बीजेपी की जीत का असर बिहार चुनाव में भी देखने को मिल सकता है। फिलहाल AAP की करारी हार और बीजेपी की शानदार जीत बिहार में NDA सांसदों में खुशी की लहर है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीतों पर केंद्रीय मंत्री और JDU नेता ललन सिंह की प्रतिक्रिया आई है।
केजरीवाल की हार पर क्या बोले ललन सिंह
AAP के मुखिया केजरीवाल की हार पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन ने शनिवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (AAP) को दिल्ली की जनता 11 वर्ष के कुशासन की सजा दे रही है। केजरीवाल पर बिहार के प्रवासियों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, NDA के लिए प्रचार करते समय हमें पता चल गया था कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में क्या होने वाला है। लोग आप की बड़ी-बड़ी बातें करने और केंद्र के साथ झगड़ा करने की प्रवृत्ति से तंग आ चुके थे।
जनता से झुठे वादे काम नहीं आए
जदयू नेता ने आरोप लगाया, “लोगों को पीने के पानी जैसी बुनियादी चीज भी उपलब्ध नहीं थी और केजरीवाल के पास केवल दावे के अलावा और कोई चारा नहीं था।” उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ‘पूर्वांचल’ के प्रवासियों का अपमान किया। ललन सिंह ने दावा किया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान ‘आप’ सरकार ने प्रवासियों को भागने पर मजबूर कर दिया और जब वे अपने गृह राज्य वापस आए, तो नीतीश सरकार ने संसाधनों की कमी का रोना नहीं रोया बल्कि उन्हें सभी आवश्यक सहायता प्रदान की।
राष्ट्रीय राजधानी केजरीला की जागिर नहीं-ललन सिंह
केजरीवाल पर हमला करते हुए ललन ने कहा कि केजरीवाल टिप्पणी की थी कि बिहार के लोग ट्रेनों से दिल्ली पहुंचते हैं और वहां उपलब्ध मुफ्त चिकित्सा उपचार का लाभ उठाकर वापस लौट जाते हैं। वो ऐसे बात की जैसे दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी नहीं बल्कि उनकी जागीर हो। भ्रष्टाचार विरोधी मुद्दे पर सत्ता में आने के बावजूद, केजरीवाल और उनकी पार्टी ने ‘पैसा कमाया, माल बनाया और केवल बातें बनाई’।
देश
मिल्कीपुर सीट पर बीजेपी की बड़ी जीत, समाजवादी पार्टी को हराया
दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच प्रतिष्ठा का विषय बनी उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव का नतीजा भी काफ़ी चर्चा में है.
भारतीय जनता पार्टी ने यहां चंद्रभानु पासवान को उम्मीदवार बनाया था वहीं समाजवादी पार्टी ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को चुनाव में उतारा था.
चुनाव आयोग के मुताबिक़, बीजेपी के चंद्रभानु पासवान ने 61,710 वोट के अंतर से जीत हासिल की. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के अजीत प्रसाद को हराया.
चंद्रभानु को 1 लाख 46 हज़ार 397 वोट मिले, जबकि सपा उम्मीदवार को 84 हज़ार से अधिक वोट हासिल हुए.
पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में मिल्कीपुर से ही विधायक रहे अवधेश प्रसाद फ़ैज़ाबाद से जीत गए थे. इस कारण यह विधानसभा सीट ख़ाली हो गई थी.
अवधेश प्रसाद ने अयोध्या की फ़ैज़ाबाद लोकसभा सीट से भाजपा के लल्लू सिंह को हराया था. लल्लू सिंह लगातार दो बार वहाँ से सांसद रहे थे. उनकी इस जीत की राष्ट्रीय स्तर पर ख़ूब चर्चा हुई थी.
आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने इस चुनावी मुक़ाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश की थी, लेकिन वह सिर्फ़ 5459 वोट ही हासिल कर सके.
पिछले साल जनवरी में अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी. भाजपा ने लोकसभा चुनाव में इसे ख़ूब भुनाया भी था लेकिन अयोध्या की फ़ैज़ाबाद सीट से मिली हार से बीजेपी को बड़ा झटका लगा था.
विपक्षी इंडिया गठबंधन ने इस जीत को संविधान की जीत कहा था. लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने तो सदन में उन्हें अपने साथ बैठाया और अपने संबोधनों में कई बार उनकी जीत का ज़िक्र भी किया.
प्रतिष्ठा का प्रश्न मिल्कीपुर
लोकसभा चुनाव में फ़ैज़ाबाद सीट पर मिली हार के कारण मिल्कीपुर भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गई थी. उत्तर प्रदेश के मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री ने इस सीट पर जीत का समीकरण बिठाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी.
लोकसभा चुनाव में इसी सीट से विधायक रहे अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी. भाजपा इसी सीट को उपचुनाव में जीतकर लोकसभा की हार को पीछे छोड़ना चाहती थी.
वहीं समाजवादी पार्टी से ज़्यादा यह अवधेश प्रसाद की आन की बात बन गई थी. अवधेश ने टिकट अपने बेटे को दिलाया था.
आज़ाद समाज पार्टी ने प्रत्याशी उतारकर मुकाबला बनाया था त्रिकोणीय
मिल्कीपुर 2009 से सुरक्षित सीट है. इस बार उपचुनाव में यहां भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी का सीधा मुकाबला था.
बहुजन समाज पार्टी ने यहां अपना प्रत्याशी नहीं उतारा था और कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी का समर्थन किया था.
हालांकि आज़ाद समाज पार्टी (काशीराम) के अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद ने यहां अपना प्रत्याशी सूरज चौधरी उर्फ़ संतोष कुमार को उतारकर इस मुक़ाबले को त्रिकोणीय बनाने का प्रयास किया था. यहां से 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे.
समाजवादी पार्टी का गढ़ रही है मिल्कीपुर
मिल्कीपुर की सीट परंपरागत रूप से समाजवादी पार्टी का गढ़ रही है. मिल्कीपुर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से सांसद और इसके बाद में समाजवादी पार्टी के नेता बने मित्रसेन यादव का यह अभेद्य क़िला माना जाता था.
2012 और 2022 में जब अवधेश प्रसाद यहाँ से विधायक बने, तो उन्हें इस विरासत का फ़ायदा मिला.
अवधेश प्रसाद की इस इलाक़े में गहरी पैठ मानी जाती है. वह छह बार उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. इस बार इस सीट से समाजवादी पार्टी ने उनके बेटे अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया था.
मिल्कीपुर सीट में 3 लाख 70 हज़ार 829 मतदाता हैं. पुरुष मतदाता 1 लाख 92 हज़ार 984 और महिला मतदाता 1 लाख 77 हज़ार 838 हैं. इन मतदाताओं में पहली बार 4811 नए मतदाता हैं.
देश
दिल्ली में विकास और सुशासन जीता : प्रधानमंत्री ने भाजपा को दी जीत की बधाई

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत के लिए जनता का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में विकास और सुशासन की जीत हुई है।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, “जनशक्ति सर्वोपरि। विकास जीता, सुशासन जीता। दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को दिल्ली भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन। आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार।”
उन्होंने कहा कि दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है। इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे दिल्ली भाजपा के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया। अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे।
-
उत्तर प्रदेश23 hours ago
गाजियाबाद मे साप्ताहिक बाजारों को लेकर बोले मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश मनोज सिंह, क…
-
विदेश24 hours ago
डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर ईरान का चाबहार बंदरगाह, भारत की बढ़ेंगी मुश्किलें?
-
ग़ाजियाबाद23 hours ago
सामने आया प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का सच, पत्नी आयशा ने खोला खौफनाक राज; हथौड़े से आखिरी सांस तक किए थे वार
-
देश24 hours ago
दिल्ली में BJP की जीत से गदगद JDU, केजरीवाल की हार पर बोले ललन सिंह-जनता ने दंडित किया
-
उत्तर प्रदेश24 hours ago
गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव में बदमाशों का तांडव देखने को मिल…
-
ग़ाजियाबाद23 hours ago
प्रॉपर्टी डीलर के पेट में मारी तीन गोलियां, कहासुनी के बाद पड़ोसी ने दिया वारदात को अंजाम
-
Entertainment19 hours ago
Trending Video: BTS of the wedding❤️funny moments😂Mouli
-
Entertainment23 hours ago
Trending Video: Bo Killed Everyone in Squid Game 😱