देश
गौतम अडाणी का महाकुंभ 2025 में आगमन, कहा ‘मैं बेहद उत्साहित हूं’
महाकुंभ नगर। अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी मंगलवार को संगम नगरी प्रयागराज में ‘महाकुंभ 2025’ के भव्य आयोजन में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने इस्कॉन मंदिर के शिविर का दौरा किया, जिसमें उनकी पत्नी प्रीति अदाणी भी उनके साथ थीं। स्वागत समारोह के बाद, गौतम अदाणी को महाप्रसाद बनाते हुए देखा गया और उन्होंने अपनी पत्नी के साथ इस्कॉन मंदिर के शिविर में श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरित किया।
इसके पश्चात, गौतम अदाणी और उनकी पत्नी प्रीति ने ‘संगम घाट’ पर पूजा-अर्चना की और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन भी किया। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए गौतम अदाणी ने कहा कि मैं प्रयागराज की धरती पर आकर बेहद खुश हूं। यहां का अनुभव बेजोड़ है, जिसे शब्दों में नहीं कह सकता। महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता का वर्णन करना मुश्किल है। मैं सभी भारतीयों की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को दिल से धन्यवाद देता हूं।
उन्होंने उत्तर प्रदेश प्रशासन, विशेष रूप से पुलिसकर्मियों और सफाई कर्मचारियों को भी धन्यवाद दिया, जो इतनी बड़ी संख्या में आगंतुकों का प्रबंधन कर रहे हैं। यहां की व्यवस्थाएं वाकई में प्रबंधन संस्थानों और कॉरपोरेट घरानों के लिए अध्ययन का विषय हैं। मां गंगा के आशीर्वाद से बढ़कर कुछ नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में अपार संभावनाएं हैं, जहां की जनसंख्या 25-27 करोड़ है। उत्तर प्रदेश सरकार विकास की दिशा में प्रयासरत है, और अदाणी ग्रुप राज्य के विकास में अपना योगदान देता रहेगा।
गौतम अदाणी ने बताया कि हम राज्य में अधिकतम निवेश करने के लिए गंभीर हैं। अपने बेटे जीत अदाणी की शादी के बारे में उन्होंने कहा कि शादी 7 फरवरी को होगी, और यह एक साधारण, पारंपरिक समारोह होगा। अदाणी समूह इस वर्ष इस्कॉन और गीता प्रेस के सहयोग से महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा कर रहा है। इस्कॉन के साथ मिलकर अदाणी समूह प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण कर रहा है। परिसर में ‘अदाणी महाप्रसाद’ का आयोजन किया गया है, जहां हजारों भक्तों की भीड़ उपस्थित है।
उत्तर प्रदेश
LIVE : UP CM Yogi Adityanath : बिहार के अतरी विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा
ग़ाजियाबाद
LIVE : गृहमंत्री अमित शाह की कटिहार, बिहार में चुनावी जनसभा
उत्तर प्रदेश
सिरकटी महिला की शिनाख्त नहीं कर पाई पुलिस, सात टीमें लगी है जांच में
नोएडा। करंट क्राइम। नोएडा की कमिश्नरेट पुलिस अभी तक सिर कटी लाश की गुत्थी को नहीं सुलझा पाई है।
सेक्टर-82 स्थित पुलिस चौकी के पास नाले में एक महिला की सिर कटी लाश मिली थी। लाश मिलने के 24 घंटे बाद भी पुलिस मृतक महिला की पहचान नहीं कर पाई है। पुलिस ने आसपास की झुग्गियों में रहने वालों से पूछताछ की लेकिन शनिवार दोपहर तक किसी ने मृतक महिला की शिनाख्त नहीं की।
पुलिस का कहना है कि महिला का सिर और दोनों हथेलियां कटी होने से शिनाख्त में परेशानी हो रही है। सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाकर 400 से अधिक सीटीवीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। घटनास्थल से 3 किमी एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। साथ ही 3 दिन में वहां से गुजरे 500 से अधिक वाहनों की जांच की लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया।
एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि महिला की पहचान के लिए टीमों का गठन किया गया है। करीब सात टीमें बनाई गई है। सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। महिला की पैरों की उंगलियों में बिछुआ पाया गया। ऐसे में पुलिस का मानना है कि महिला शादीशुदा है। शायद पति ने ही हत्या कर लाश फेंक दी हो। करीब 30 वर्षीय विवाहित महिला की गर्दन व हाथ काटकर निर्मम हत्या की गई। महिला का शव सेक्टर-82 कट चौकी के पास निर्वस्त्र हालत में सर्विस रोड के नाले में तैरता मिला। अभी तक कटे अंग नहीं मिले है।
शव की हालत देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए – महिला का सिर गायब था और दोनों हथेलियां काटी गई थीं। इससे स्पष्ट है कि हत्यारे ने पहचान छिपाने के लिए यह जघन्य अपराध किया है।
