देश
भाजपा की रणनीति: दिल्ली चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 के लिए भाजपा के संकल्प पत्र का दूसरा भाग पेश किया है। इस संकल्प पत्र में पार्टी ने सरकारी शिक्षण संस्थानों में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को ‘केजी’ से ‘पीजी’ तक मुफ्त शिक्षा का वादा किया है। इसके साथ ही युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15 हजार रुपये की वित्तीय सहायता और दो बार यात्रा व आवेदन शुल्क की प्रतिपूर्ति का आश्वासन भी दिया गया है।
अनुराग ठाकुर ने संकल्प पत्र का दूसरा भाग जारी करते हुए कहा कि विकसित भारत की परिकल्पना में विकसित दिल्ली की महत्वपूर्ण भूमिका है। हमारे संकल्प दिल्ली को विकसित बनाने पर केंद्रित हैं और हम इसे अगले 5 वर्षों में पूरा करने का दृढ़ संकल्प रखते हैं। भाजपा जहां भी सरकार में रही, जन-कल्याण हमारी प्राथमिकता बनी रही है।
केंद्र सरकार के माध्यम से हमने नागरिकों की समस्याओं को सुलझाने के साथ-साथ सुविधाएं भी प्रदान की हैं। उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली में हमारी सरकार बनती है, तो हम स्वास्थ्य, यातायात, बिजली, पानी और परिवहन से जुड़ी समस्याओं का समाधान करेंगे, दिल्लीवासियों को बेहतर आज और उज्जवल कल देने का प्रयास करेंगे। पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने दलालों को खत्म किया और डीबीटी के माध्यम से जन-कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं। मोदी सरकार का भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस का दृष्टिकोण है।
भाजपा नेता ने कहा कि दिल्ली के सरकारी शिक्षण संस्थानों में आर्थिक रूप से जरूरतमंद छात्रों को ‘केजी’ से ‘पीजी’ तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। हमारी सरकार बनने पर दिल्ली के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15 हजार रुपये की वित्तीय सहायता मिलेगी और दो बार यात्रा व आवेदन शुल्क की प्रतिपूर्ति की जाएगी। अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि बिना किसी बहाने या आरोप के, पड़ोसी राज्यों, एमसीडी, एनडीएमसी और केंद्र सरकार के सहयोग से दिल्ली के नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। आप सरकार के कुशासन एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति और एसआईटी का गठन किया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को ‘डॉ. बीआर अंबेडकर स्टाइपेंड योजना’ के तहत हर महीने 1 हजार रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा। इसके अलावा, संकल्प पत्र में ऑटो-टैक्सी चालकों के लिए वेलफेयर बोर्ड, 10 लाख का जीवन बीमा, 5 लाख का दुर्घटना बीमा और उनके बच्चों के लिए छात्रवृत्ति का वादा किया गया है। घरेलू कामगारों के लिए भी वेलफेयर बोर्ड, 10 लाख का जीवन बीमा, 5 लाख का दुर्घटना बीमा, उनके बच्चों के लिए छात्रवृत्ति और 6 महीने की पेड मैटरनिटी लीव का आश्वासन दिया गया है। पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों की संख्या भी दोगुनी की जाएगी।

कटक वनडे में इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला
जयपुर: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज का दूसरा एकदिवसीय मैच आज कटक में शुरू हो चुका है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारत ने पहले एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड को चार विकेट हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है. टीम इंडिया कटक वनडे को जीतकर ही सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. दूसरे वनडे मैच में दोनों ही टीमों में बदलाव देखने को मिला है. पहले मैच में चोट के कारण बाहर बैठने वाले टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की इस मैच से वापसी हुई है वहीं व्हाइट बॉल क्रिकेट में मिस्ट्री स्पिनर के रूप में पहचाने जाने वाले वरुण चक्रवर्ती ने वनडे में डेब्यू किया है. पहले वनडे में डेब्यू करने वाले नियमित ओपनर यशस्वी जायसवाल और स्पिनर कुलदीप यादव को टीम से बाहर रखा गया है। इंग्लैंड की टीम में मार्क वुड, गस एटकिंसन और जेमी ओवर्टन को दूसरे वनडे में मौका मिला है.
दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हैः
India Playing-11: इलेवन रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती.
England Playing-11 : फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, मार्क वुड और साकिब महमूद.
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड
इंडिया और इंग्लैंड के बीच अब तक 108 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले गए हैं. इनमें से 59 मुकाबले भारत ने और 44 मैच इंग्लैंड ने जीते हैं। तीन मैच बेनतीजा रहे हैं.
देश
बारामूला में महबूबा मुफ्ती की एस्कॉर्ट गाड़ी सड़क हादसे का हुई शिकार, तीन पुलिसकर्मी घायल
बारामूला: बारामूला से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां महबूबा मुफ्ती की एस्कॉर्ट गाड़ी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई है। खबर है कि महबूबा मुफ्ती की एस्कॉर्ट की एक गाड़ी सड़क से फिसलने से तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।
बारामूला पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के काफिले में शामिल एक एस्कॉर्ट गाड़ी रविवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के ब्लॉक रोहामा के हादीपोरा गांव में हादसे का शिकार हो गई है। इस हादसे में जम्मू-कश्मीर के तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए, अच्छी बात ये है कि पुलिसकर्मियों को मामूली चोट लगी है।
पुलिसकर्मी हुए घायल
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि रजिस्टर्ड नंबर सीएच 80395 वाली बोलेरो एस्कॉर्ट गाड़ी नियंत्रण खो बैठी और सड़क से फिसल गई, जिससे तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए जिनके नाम हेड कांस्टेबल फिरदौस अहमद, चयन ग्रेड कांस्टेबल मोहम्मद अयाज और चयन ग्रेड कांस्टेबल निसार अहमद है। उन्होंने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इस बीच, पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है आगे इस घटना की जांच चल रही है।
देश
छतीसगढ़ के बीजापुर में 31 नक्सली ढेर, अमित शाह बोले जड़ से ख़त्म होगा नक्सलवाद

आज रविवार के दिन सुरक्षाबलों ने साहस का परिचय देते हुए महाराष्ट्र सीमा पर छतीसगढ़ के बीजापुर जिले में 31 नक्सलियों को एक मुठभेड़ में मार गिराया, मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए जबकि दो जवान घायल हो गए जिन्हे सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से अस्पताल भेजा गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस सफलता पर सुरक्षाबलों को बधाई दी है और कहा है निश्चित ही हम 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद का सफाया कर देंगे, उधर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बधाई देते हुए कहा- साहस और पराक्रम का यह अध्याय हिंसक नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने में प्रभावी सिद्ध होगा।
छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव से पहले बीजापुर जिले में आज एक सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई, मुठभेड़ नेशनल पार्क इलाके में हुई, बताया जा रहा है कि जब मुठभेड़ हुई तब नक्सलियों की टीम में 50 सदस्य थे दोनों तरफ से फायरिंग हुई जिसमें 31 नक्सली ढेर हो गए जबकि शेष अपनी जान बचाकर भाग गए, सुरक्षा बल इनकी सर्चिंग कर रहे हैं, उधर कहा जा रहा है कि मरने वाले नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है।
छतीसगढ़ सीएम ने दो जवानों की शहादत पर जताया दुःख
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुरक्षाबलों को बधाई दी है लेकिन वहीं जवानों की शहादत पर दुःख जताया है उन्होंने कहा कि शहीद के परिवारों के साथ सरकार खड़ी है उन्हें चिंता करने की जरुरत नहीं है, वहीं घायल जवानों के उचित इलाज के निर्देश सीएम ने दिए है। छतीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र में मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए हैं। 2 जवानों की जान चली गई है दो जवान घायल हो गए हैं उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
31 मार्च 2026 से पहले हम देश से नक्सलवाद को जड़ से समाप्त कर देंगे: अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षाबलों को बधाई दी है, उन्होंने X पर लिखा-नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ी सफलता हासिल की है। इस ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को ढेर करने के साथ ही भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गयी है। मानवता विरोधी नक्सलवाद को समाप्त करने में आज हमने अपने दो बहादुर जवानों को खोया है। यह देश इन वीरों का सदा ऋणी रहेगा। शहीद जवानों के परिजनों के प्रति भावपूर्ण संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ। साथ ही पुनः यह संकल्प दोहराता हूँ कि 31 मार्च 2026 से पहले हम देश से नक्सलवाद को जड़ से समाप्त कर देंगे, ताकि देश के किसी भी नागरिक को इसके कारण अपनी जान न गँवानी पड़े।
साहस और पराक्रम का यह अध्याय अंकुश लगाने में प्रभावी सिद्ध होगा: मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नक्सलियों को मार गिराने वाले जवानों को बधाई दी है, उन्होंने X पर लिखा-छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बल के जवानों ने 31 नक्सलियों को ढेर कर भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद किया है। साहस और पराक्रम का यह अध्याय हिंसक नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने में प्रभावी सिद्ध होगा। जवाबी कार्रवाई में दो जवानों का शहीद होना अत्यंत ही दुखद है। कर्तव्य निर्वहन के पथ पर अग्रसर होकर अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले जवानों को सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सभी घायल जवानों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
-
उत्तर प्रदेश23 hours ago
गाजियाबाद मे साप्ताहिक बाजारों को लेकर बोले मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश मनोज सिंह, क…
-
विदेश24 hours ago
डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर ईरान का चाबहार बंदरगाह, भारत की बढ़ेंगी मुश्किलें?
-
ग़ाजियाबाद23 hours ago
सामने आया प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का सच, पत्नी आयशा ने खोला खौफनाक राज; हथौड़े से आखिरी सांस तक किए थे वार
-
ग़ाजियाबाद23 hours ago
प्रॉपर्टी डीलर के पेट में मारी तीन गोलियां, कहासुनी के बाद पड़ोसी ने दिया वारदात को अंजाम
-
देश24 hours ago
दिल्ली में BJP की जीत से गदगद JDU, केजरीवाल की हार पर बोले ललन सिंह-जनता ने दंडित किया
-
Entertainment19 hours ago
Trending Video: BTS of the wedding❤️funny moments😂Mouli
-
Entertainment23 hours ago
Trending Video: Bo Killed Everyone in Squid Game 😱
-
दिल्ली24 hours ago
‘दिल्ली के दिल में मोदी…’, कमल खिलते ही BJP ने जारी किया नया पोस्टर