नोएडा

नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष सहित 3 मीडियाकर्मियों को गिरफ्तार, रवि काना के नाम पर उगाही का आरोप!

Published

on

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने कुख्यात स्क्रैप माफिया रवि काना गैंग से जुड़े तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये लोग पत्रकारिता के नाम पर गैंग का संचालन कर रहे थे। इनके कब्जे से अवैध रूप से जुटाई गई रकम में से 6 लाख 30 हजार रुपए नगद, दो लग्जरी गाड़ियां, गैंग के सरगना रवि काना की 14 गाड़ियों की आरसी की फोटो कॉपी और हस्ताक्षर युक्त दस्तावेज बरामद हुए हैं।

पुलिस के मुताबिक, ये लोग इस गैंग के लिए काम करते थे, और जब गैंग का मुख्य सरगना रवि काना जेल गया, तब इन लोगों ने गैंग की कमान संभाली। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक नोएडा मीडिया क्लब का अध्यक्ष भी है। रवि काना सामूहिक बलात्कार और गैंगस्टर एक्ट सहित कई मामलों में वर्तमान में जेल में बंद है।

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया सेल द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट के अनुसार, पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम और थाना बीटा-दो पुलिस ने 20 जनवरी को एक सूचना के आधार पर तीन अभियुक्तों पंकज पाराशर (सीनियर सिटिजन सोसायटी निवासी), देव शर्मा (ग्राम वैदपुरा) और अवधेश सिसोदिया (डेल्टा-वन निवासी) को गिरफ्तार किया। पंकज पाराशर नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष हैं और एक न्यूज़ पोर्टल और YouTube चैनल का संचालन करते हैं।

इनके पास से विभिन्न स्थानों से अवैध उगाही के दौरान प्राप्त 6 लाख 30 हजार रुपए, घटनाओं से संबंधित दो लग्जरी गाड़ियां और रवि काना की 14 गाड़ियों की आरसी और हस्ताक्षर सहित 12 फोटो के साथ पर्चा बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि ये गिरफ्तार आरोपी शातिर अपराधियों का गिरोह हैं।

गिरोह का सरगना रवि नागर उर्फ रवि काना है, जो इस समय जेल में है। वर्तमान में, गिरफ्तार किए गए अभियुक्त गैंग का संचालन कर रहे हैं और रवि काना के नाम से धमकी देकर तथा भ्रामक समाचार फैलाकर अवैध धन की उगाही कर रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि 8 नवंबर 2024 को, अभियुक्त पंकज पाराशर ने मनोज कुमार नामक एक प्रॉपर्टी डीलर को परी चौक पर इंटरव्यू के लिए बुलाया, जहां उससे मोटी रकम मांगी गई। जब उसने पैसे देने से इनकार किया, तो पंकज ने रवि काना का आदमी होने का दावा करते हुए अवैध उगाही का प्रयास किया। पीड़ित ने पैसे देने से मना कर दिया, जिसके बाद उसे जान से मारने की धमकी दी गई।

इस मामले में, थाना बीटा-दो में पीड़ित ने 20 जनवरी को भारतीय न्याय संहिता की धारा 308(5) के तहत केस दर्ज कराया था। इसी आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और रात भर की कार्रवाई में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पूछताछ में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है और इनके बैंक खातों की भी जांच की जा रही है। जल्द ही इस गैंग से जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना भी जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version