नोएडा
नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष सहित 3 मीडियाकर्मियों को गिरफ्तार, रवि काना के नाम पर उगाही का आरोप!

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने कुख्यात स्क्रैप माफिया रवि काना गैंग से जुड़े तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये लोग पत्रकारिता के नाम पर गैंग का संचालन कर रहे थे। इनके कब्जे से अवैध रूप से जुटाई गई रकम में से 6 लाख 30 हजार रुपए नगद, दो लग्जरी गाड़ियां, गैंग के सरगना रवि काना की 14 गाड़ियों की आरसी की फोटो कॉपी और हस्ताक्षर युक्त दस्तावेज बरामद हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक, ये लोग इस गैंग के लिए काम करते थे, और जब गैंग का मुख्य सरगना रवि काना जेल गया, तब इन लोगों ने गैंग की कमान संभाली। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक नोएडा मीडिया क्लब का अध्यक्ष भी है। रवि काना सामूहिक बलात्कार और गैंगस्टर एक्ट सहित कई मामलों में वर्तमान में जेल में बंद है।
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया सेल द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट के अनुसार, पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम और थाना बीटा-दो पुलिस ने 20 जनवरी को एक सूचना के आधार पर तीन अभियुक्तों पंकज पाराशर (सीनियर सिटिजन सोसायटी निवासी), देव शर्मा (ग्राम वैदपुरा) और अवधेश सिसोदिया (डेल्टा-वन निवासी) को गिरफ्तार किया। पंकज पाराशर नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष हैं और एक न्यूज़ पोर्टल और YouTube चैनल का संचालन करते हैं।
इनके पास से विभिन्न स्थानों से अवैध उगाही के दौरान प्राप्त 6 लाख 30 हजार रुपए, घटनाओं से संबंधित दो लग्जरी गाड़ियां और रवि काना की 14 गाड़ियों की आरसी और हस्ताक्षर सहित 12 फोटो के साथ पर्चा बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि ये गिरफ्तार आरोपी शातिर अपराधियों का गिरोह हैं।
गिरोह का सरगना रवि नागर उर्फ रवि काना है, जो इस समय जेल में है। वर्तमान में, गिरफ्तार किए गए अभियुक्त गैंग का संचालन कर रहे हैं और रवि काना के नाम से धमकी देकर तथा भ्रामक समाचार फैलाकर अवैध धन की उगाही कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि 8 नवंबर 2024 को, अभियुक्त पंकज पाराशर ने मनोज कुमार नामक एक प्रॉपर्टी डीलर को परी चौक पर इंटरव्यू के लिए बुलाया, जहां उससे मोटी रकम मांगी गई। जब उसने पैसे देने से इनकार किया, तो पंकज ने रवि काना का आदमी होने का दावा करते हुए अवैध उगाही का प्रयास किया। पीड़ित ने पैसे देने से मना कर दिया, जिसके बाद उसे जान से मारने की धमकी दी गई।
इस मामले में, थाना बीटा-दो में पीड़ित ने 20 जनवरी को भारतीय न्याय संहिता की धारा 308(5) के तहत केस दर्ज कराया था। इसी आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और रात भर की कार्रवाई में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पूछताछ में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है और इनके बैंक खातों की भी जांच की जा रही है। जल्द ही इस गैंग से जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना भी जताई जा रही है।
Lucknow
सांसद अतुल गर्ग कर रहे हैं लोकसभा क्षेत्र में नागरिकों को उड़ान सेवा देने का प्रयास, गोवा के बाद वो चाहते हैं हिंडन ने शुरू हो प्रयागराज के लिये उड़ान

गाजियाबाद (करंट क्राइम)। लोकसभा सांसद अतुल गर्ग अपने लोकसभा क्षेत्र के लिये विकास का एक विजन लेकर चल रहे हैं। वो जमीन से लेकर आसमान तक कनेक्टिविटी का एक सेतु बनना चाहते हैं। वो लोनी-सहारनपुर मार्ग को लेकर पत्र लिख चुके हैं। अपडेट लेते हैं और सबसे बड़ी बात ये है कि उन्होंने हिंडन डोमेस्टिक एयरपोर्ट के मामले में विशेष रूचि ली है। उनके प्रयास अब रंग लाते दिखाई दे रहे हैं। सांसद अतुल गर्ग ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों को पत्र लिखा था और उनके पत्र के बाद ही ये खुलासा हुआ था कि सरकार का हर वर्ष एक बड़ा फंड यहां खर्च हो रहा है। इसके बाद यहां से उड़ान के लिये एक रनवे तैयार हुआ और सरकारी फाइलों में मामला आगे बढ़ा। एक मार्च से हिंडन डोमेस्टिक एयरपोर्ट से μलाइट शुरू हो रही हैं। यहां बैंगलोर, कोलकाता और गोवा के लिये μलाइट प्रस्तावित हैं। अब लोकसभा सांसद अतुल गर्ग का ये प्रयास है कि हिंडन डोमेस्टिक एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिये उड़ान शुरू हो। उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी आॅफ इंडिया के चेयरमैन को पत्र लिखा है। अपने पत्र में सांसद अतुल गर्ग ने लिखा कि आपको जानकारी है कि एक मार्च से हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद से बैंगलोर, कोलाकाता और गोवा के लिये μलाइट उड़ाने का निर्णय लिया है। कुंभ मेले प्रयागराज में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्राथमिकता के आधार पर हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद से प्रयागराज जनपद के लिये μलाइट आरंभ कराने का कष्ट करें। खास बात ये हैं कि सांसद अतुल गर्ग ने अपने पत्र में प्रयागराज के अलावा गाजियाबाद से लखनऊ, वाराणसी और अयोध्या के लिये भी μलाइट शुरू कराने को अतिआवश्यक बताया है। सांसद अतुल गर्ग के इस प्रस्ताव पर एयरपोर्ट अथॉरिटी क्या निर्णय लेती है यह बाद की बात है, लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि सांसद अतुल गर्ग ने अपने लोकसभा क्षेत्र में एक सुविधा देने का प्रयास किया है। उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं में इसे शुमार किया है।
प्रयागराज और लखनऊ की उड़ान करेगी लोगों का सफर आसान
करंट क्राइम। प्रयागराज का मतलब केवल कुंभ ही नहीं है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिन लोगों के लिये मुकदमें हाईकोर्ट में चल रहे हैं। जिन्हें पैरवी के लिये प्रयागराज जाना पड़ता है। जिन लोगों शासकीय कामकाज लखनऊ से जुड़े हैं और जिनका आना जाना लखनऊ होता है वो लोग इस उड़ान के महत्व को समझ सकते हैं। जो लोग गाजियाबाद-नोएडा, मेरठ, बुलंदशहर, जैसे जिलों में रहते हैं और उनका हाईकोर्ट से जुड़ा काम है या लखनऊ जाना होता है तो उनके लिये गाजियाबाद एयरपोर्ट से अगर उड़ान शुरू होगी तो उनका सफर आसान हो जाएगा। सांसद अतुल गर्ग वैसे भी क्षेत्र की पूरी जमीनी जानकारी रखते हैं। वो जानते हैं कि कनेक्टिविटी और एक्टिविटी में क्या संबंध है। लोकसभा क्षेत्र की समस्याओं का पूरा भूगोल उन्हें पता है और उनके ये प्रयास जब हकीकत में बदलेंगे तो लोगों को एक बड़ी सुविधा मिलेगी। लोगों का सफर आसान हो जाएगा।
क्राइम
टावर से आर आर यू चोरी करने वाले 9 गिरफ्तार

नोएडा। नोएडा दो अलग-अलग थाना क्षेत्र से मोबाइल टावर से आरआरयू चोरी करने वाले 9 चोरों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें थाना फेज-2 पुलिस ने छह चोरों को गिरफ्तार किया । इसमें गैंग का सरगना भी शामिल है। ये चोर आरआरयू को चोरी कर मेरठ में बेचते थे। एक आरआरयू की कीमत करीब 8 लाख रुपए है। इसी तरह फेज-113 पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से एक आरआरयू बरामद किया गया। डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना फेस-2 नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व बीट पुलिसिंग की सहायता से चेकिंग के दौरान मोबाइल टावर से आरआरयू चोरी करने वाले 06 चोरों को डी ब्लाक बिजली घर के पास से गिरफ्तार किया। इनकी पहचान शानु, अंकित कुमार, राज मीणा, साहिल सैफी, अयांश उर्फ प्राशू और नईम मलिक हुई है। अंकित इस गैंग का लीडर है। इनके पास से औजार और दो कार बरामद की गई। ये लोग इन्ही के जरिए आरआरयू चोरी करते थे और मेरठ में नदीम को बेचते थे।
टैक्सी नंबर कार से करते थे रैकी डीसीपी ने बताया कि ये शातिर किस्म के चोर है। गौतमबुद्धनगर में टैक्सी नंबर की गाड़ी से रैकी करते है। पकड़े जाने पर यात्री होने का बहाना बनाते है ताकि किसी को शक न हो।
एनसीआर में घटना करते है और हथियार आने पास रखते है। एनसीआर में उन मोबाइल टावरों की रैकी करते है। जिनका सुरक्षा के लिए कोई गार्ड नहीं होता था। वहां जाकर आरआरयू व अन्य कीमती उपकरण चोरी कर लेते है। थाना सेक्टर-113 पुलिस ने मोबाइल टावर से आरआरयू चोरी करने वाले तीन चोरों को भारत अस्पताल पुश्ता रोड एफएनजी कट के पास से गिरफ्तार किया। इनके पास से एक आरआरयू बरामद किया गया। इसकी पहचान सन्नी कुमार, पंकज और कुलदीप कुमार हुई है। ये लोग भी पहले रैकी करते और मोबाइल टावर से आरआरयू चोरी करते थे। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों गैंग अलग-अलग है। इनका आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है।
नोएडा
नोएडा : आवारा कुत्तों को खाना देने पर डॉग लवर्स और सोसायटी निवासियों के बीच हंगामा, पुलिस कर रही जांच

नोएडा, 27 जनवरी। नोएडा के सेक्टर-134 स्थित कॉसमॉस सोसाइटी में रविवार देर रात हंगामा हो गया। सोसायटी के लोगों ने एक महिला पर बाहर से लोगों को बुलाकर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने आरोपियों को एम्बुलेंस से बाहर खींचने का प्रयास किया। सोसायटी पहुंची पुलिस से भी लोग बहस करते दिखे। पुलिस बार-बार समझाने का प्रयास कर रही है। हालांकि इसके बाद पुलिस आरोपियों को लेकर थाने पहुंची, यहां भी बड़ी संख्या में सोसायटी के लोग पहुंचे।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर महिला समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दरअसल, पूरा विवाद डॉग को लेकर हुआ। आरोप है कि तमन्ना नाम की एक महिला सोसायटी में डॉग को खाना देती है, जिससे यहां स्ट्रीट डॉग्स की संख्या बढ़ रही है। कई बार बच्चों और सोसायटी के लोग भी डॉग बाइट का शिकार हो चुके हैं। रविवार को भी यही हुआ।
सोसायटी के राहुल ने तमन्ना को डॉग्स को खाना देने से मना किया, जिस पर बहस हो गई। आरोप है कि तमन्ना ने बाहर से तीन से चार लोगों को बुलाया और सोसायटी के लोगों के साथ गाली गलौज और मारपीट की। इसके विरोध में सोसायटी के लोग थाना एक्सप्रेसवे पहुंचे और वहां हंगामा किया।
मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया और मामले को शांत कराया। इसके बाद पीड़ित की शिकायत पर तमन्ना ग्रोवर समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। पहले वीडियो में सोसायटी के लोग थाने में मौजूद हैं। वहां सोसायटी के और लोगों को बुलाने के लिए कहा जा रहा है। थाने में करीब 60 से ज्यादा लोग वीडियो में दिख रहे हैं।
दूसरे वीडियो में भी भीड़ दिख रही है। लोग आपस में बात कर रहे हैं कि ये लोग हमें बार-बार गोली मारने की धमकी देते हैं। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।
-
उत्तर प्रदेश23 hours ago
गाजियाबाद मे साप्ताहिक बाजारों को लेकर बोले मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश मनोज सिंह, क…
-
विदेश24 hours ago
डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर ईरान का चाबहार बंदरगाह, भारत की बढ़ेंगी मुश्किलें?
-
ग़ाजियाबाद23 hours ago
सामने आया प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का सच, पत्नी आयशा ने खोला खौफनाक राज; हथौड़े से आखिरी सांस तक किए थे वार
-
देश24 hours ago
दिल्ली में BJP की जीत से गदगद JDU, केजरीवाल की हार पर बोले ललन सिंह-जनता ने दंडित किया
-
ग़ाजियाबाद23 hours ago
प्रॉपर्टी डीलर के पेट में मारी तीन गोलियां, कहासुनी के बाद पड़ोसी ने दिया वारदात को अंजाम
-
Entertainment19 hours ago
Trending Video: BTS of the wedding❤️funny moments😂Mouli
-
Entertainment23 hours ago
Trending Video: Bo Killed Everyone in Squid Game 😱
-
दिल्ली24 hours ago
‘दिल्ली के दिल में मोदी…’, कमल खिलते ही BJP ने जारी किया नया पोस्टर