ग़ाजियाबाद
गाजियाबाद के साहिबाबाद में रेलवे ट्रैक पर मिले युवक-युवती के शव, पहचान नहीं हो पाई
गाजियाबाद। साहिबाबाद में रेलवे ट्रैक पर एक युवक और युवती के शव मिले हैं, जिनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
एसीपी रजनीश उपाध्याय ने जानकारी दी कि गाजियाबाद जिले के सभी थानों और दिल्ली समेत अन्य राज्यों के थानों को मृतकों के फोटो और जानकारी भेजी गई है। सोमवार रात 9 बजे तक शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।
यह घटना शनिवार रात लगभग डेढ़ बजे लिंक रोड थानाक्षेत्र के सूर्य नगर चौकी इलाके में हुई, जहाँ रेलवे ट्रैक पर दोनों शव मिले। युवती का शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत था, जबकि युवक का शव दो टुकड़ों में बरामद हुआ। पहचान के लिए उनके पास कोई दस्तावेज नहीं मिला, जिसके कारण उनकी पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है।
एसीपी उपाध्याय ने बताया कि रविवार रात करीब डेढ़ बजे आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन के उप स्टेशन अधीक्षक ने पुलिस को सूचित किया था कि चंद्र नगर हाल्ट के पास एक व्यक्ति रेलवे ट्रैक पर कट गया है। लिंक रोड थाना पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया, जिसमें करीब चार किलोमीटर बाद सूर्य नगर के पास रेलवे लाइन के किनारे युवक का शव दो टुकड़ों में मिला। युवती का कलाई से कटा दायां हाथ भी नजदीक ही पड़ा मिला, जिसमें मेहंदी लगी थी।
पुलिस ने दोनों शवों की जांच की, लेकिन पहचान से संबंधित कोई दस्तावेज, मोबाइल या अन्य सामान नहीं मिला। एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि फोटो और जानकारी गाजियाबाद के सभी थानों और आसपास के राज्यों के थानों को भेज दी गई है। सोमवार रात 9 बजे तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी थी।