ग़ाजियाबाद

गाजियाबाद में बच्चों की साइकिलें चुराने वाले पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया, 13 साइकिलें की बरामदगी हुई

Published

on

गाजियाबाद: बच्चों की साइकिल चुराने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद में बच्चों की साइकिल चुराकर बेचने वाले पांच आरोपियों को कविनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये आरोपी सुल्तानपुर से आए थे और मुरादनगर में अन्य साथियों की मदद से साइकिलों की चोरी करते थे। आरोपी ग्राहकों को तलाश कर साइकिलें एक से दो हजार रुपये में बेचते थे और इस पैसे को आपस में बांटकर अपने शौक पूरे करते थे। पुलिस ने उनके पास से कुल 13 साइकिलें बरामद की हैं।

मामले की जानकारी

एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले 15 दिनों में अभिभावकों की ओर से बच्चों की साइकिल चोरी की कई शिकायतें मिली थीं। जांच के दौरान पता चला कि एक गिरोह घरों में घुसकर चोरियां कर रहा है।

पकड़े गए आरोपी

रविवार दोपहर को गश्त के दौरान पुलिस ने जैनमती उजागरमल इंटर कॉलेज के निकट तीन युवकों को पांच चुराई गई साइकिलों के साथ पकड़ा। पूछताछ में इन युवकों ने बताया कि वे घरों के बाहर खड़ी साइकिलों को दीवार फांदकर चुरा लेते थे और फिर उन्हें बेच देते थे।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विशाल उर्फ मानव (पता- जलालाबाद, थाना मुरादनगर), उमेश उर्फ लाला (पता- सरना, थाना मुरादनगर), विकास कुमार (पता- कटघरे पूरे चौहान, थाना करौंदीकलां, जनपद सुल्तानपुर), सोमनाथ कुमार (पता- घुटिया सिमरा, माली, जनपद औरंगाबाद, बिहार) और मनोज तिवारी (पता- कछनावा, बंधुआकलां, सुल्तानपुर) के रूप में हुई है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version