Connect with us

नोएडा

गाजियाबाद की सीबीआई अदालत ने पूर्व आईएएस की अग्रिम जमानत को निरस्त किया

Published

on

गाजियाबाद। नोएडा प्राधिकरण टेंडर घोटाले में बयान देने वाले पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी रमा रमन की अग्रिम जमानत की याचिका को सीबीआई/ईडी कोर्ट ने अस्वीकार कर दिया है। अदालत ने स्पष्ट किया कि इस मामले से संबंधित किसी भी प्राथमिकी या आरोप पत्र में रमा रमन को आरोपी के रूप में नहीं नामित किया गया है, और न ही उनके किसी संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कुर्क किया गया है। वहीं, ईडी ने जानकारी दी कि जांच अभी प्रारंभिक चरण में है, इसलिए अग्रिम जमानत याचिका पर विचार करने का कोई आधार नहीं है।

रमा रमन ने अदालत में अपनी अग्रिम जमानत याचिका में कहा कि वे 24 जुलाई 1987 में भारतीय सिविल सेवा में शामिल हुए, और उन्होंने उत्तर प्रदेश के विभिन्न विभागों के साथ-साथ भारत सरकार के गृह मंत्रालय और कई सार्वजनिक उपक्रमों में सेवाएं दी हैं। उन्होंने नवंबर 2010 से जुलाई 2011, फिर नवंबर 2011 से दिसंबर 2011 के पहले सप्ताह और फिर जनवरी 2013 से अप्रैल-मई 2016 के बीच नोएडा प्राधिकरण में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्य किया।

अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने कभी-कभी नोएडा प्राधिकरण के अध्यक्ष-सह-सीईओ के रूप में भी अतिरिक्त जिम्मेदारी निभाई। 34 वर्षों की सार्वजनिक सेवा के साथ उनका ट्रैक रिकॉर्ड साफ है, और वे 31 मई 2021 को सेवानिवृत्त हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि दबाव में जांच एजेंसियां उनकी व्यक्तिगत स्वतंत्रता को खतरे में डाल सकती हैं, लेकिन उन्होंने हमेशा निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कार्य किया है। इसी कारण उन्होंने अग्रिम जमानत की प्रार्थना की है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Lucknow

सांसद अतुल गर्ग कर रहे हैं लोकसभा क्षेत्र में नागरिकों को उड़ान सेवा देने का प्रयास, गोवा के बाद वो चाहते हैं हिंडन ने शुरू हो प्रयागराज के लिये उड़ान

Published

on

By

गाजियाबाद (करंट क्राइम)।  लोकसभा सांसद अतुल गर्ग अपने लोकसभा क्षेत्र के लिये विकास का एक विजन लेकर चल रहे हैं। वो जमीन से लेकर आसमान तक कनेक्टिविटी का एक सेतु बनना चाहते हैं। वो लोनी-सहारनपुर मार्ग को लेकर पत्र लिख चुके हैं। अपडेट लेते हैं और सबसे बड़ी बात ये है कि उन्होंने हिंडन डोमेस्टिक एयरपोर्ट के मामले में विशेष रूचि ली है। उनके प्रयास अब रंग लाते दिखाई दे रहे हैं। सांसद अतुल गर्ग ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों को पत्र लिखा था और उनके पत्र के बाद ही ये खुलासा हुआ था कि सरकार का हर वर्ष एक बड़ा फंड यहां खर्च हो रहा है। इसके बाद यहां से उड़ान के लिये एक रनवे तैयार हुआ और सरकारी फाइलों में मामला आगे बढ़ा। एक मार्च से हिंडन डोमेस्टिक एयरपोर्ट से μलाइट शुरू हो रही हैं। यहां बैंगलोर, कोलकाता और गोवा के लिये μलाइट प्रस्तावित हैं। अब लोकसभा सांसद अतुल गर्ग का ये प्रयास है कि हिंडन डोमेस्टिक एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिये उड़ान शुरू हो। उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी आॅफ इंडिया के चेयरमैन को पत्र लिखा है। अपने पत्र में सांसद अतुल गर्ग ने लिखा कि आपको जानकारी है कि एक मार्च से हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद से बैंगलोर, कोलाकाता और गोवा के लिये μलाइट उड़ाने का निर्णय लिया है। कुंभ मेले प्रयागराज में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्राथमिकता के आधार पर हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद से प्रयागराज जनपद के लिये μलाइट आरंभ कराने का कष्ट करें। खास बात ये हैं कि सांसद अतुल गर्ग ने अपने पत्र में प्रयागराज के अलावा गाजियाबाद से लखनऊ, वाराणसी और अयोध्या के लिये भी μलाइट शुरू कराने को अतिआवश्यक बताया है। सांसद अतुल गर्ग के इस प्रस्ताव पर एयरपोर्ट अथॉरिटी क्या निर्णय लेती है यह बाद की बात है, लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि सांसद अतुल गर्ग ने अपने लोकसभा क्षेत्र में एक सुविधा देने का प्रयास किया है। उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं में इसे शुमार किया है। 

प्रयागराज और लखनऊ की उड़ान करेगी लोगों का सफर आसान

करंट क्राइम। प्रयागराज का मतलब केवल कुंभ ही नहीं है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिन लोगों के लिये मुकदमें हाईकोर्ट में चल रहे हैं। जिन्हें पैरवी के लिये प्रयागराज जाना पड़ता है। जिन लोगों शासकीय कामकाज लखनऊ से जुड़े हैं और जिनका आना जाना लखनऊ होता है वो लोग इस उड़ान के महत्व को समझ सकते हैं। जो लोग गाजियाबाद-नोएडा, मेरठ, बुलंदशहर, जैसे जिलों में रहते हैं और उनका हाईकोर्ट से जुड़ा काम है या लखनऊ जाना होता है तो उनके लिये गाजियाबाद एयरपोर्ट से अगर उड़ान शुरू होगी तो उनका सफर आसान हो जाएगा। सांसद अतुल गर्ग वैसे भी क्षेत्र की पूरी जमीनी जानकारी रखते हैं। वो जानते हैं कि कनेक्टिविटी और एक्टिविटी में क्या संबंध है। लोकसभा क्षेत्र की समस्याओं का पूरा भूगोल उन्हें पता है और उनके ये प्रयास जब हकीकत में बदलेंगे तो लोगों को एक बड़ी सुविधा मिलेगी। लोगों का सफर आसान हो जाएगा।

Continue Reading

क्राइम

टावर से आर आर यू चोरी करने वाले 9 गिरफ्तार

Published

on

नोएडा। नोएडा दो अलग-अलग थाना क्षेत्र से मोबाइल टावर से आरआरयू चोरी करने वाले 9 चोरों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें थाना फेज-2 पुलिस ने छह चोरों को गिरफ्तार किया । इसमें गैंग का सरगना भी शामिल है। ये चोर आरआरयू को चोरी कर मेरठ में बेचते थे। एक आरआरयू की कीमत करीब 8 लाख रुपए है। इसी तरह फेज-113 पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से एक आरआरयू बरामद किया गया। डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना फेस-2 नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व बीट पुलिसिंग की सहायता से चेकिंग के दौरान मोबाइल टावर से आरआरयू चोरी करने वाले 06 चोरों को डी ब्लाक बिजली घर के पास से गिरफ्तार किया। इनकी पहचान शानु, अंकित कुमार, राज मीणा, साहिल सैफी, अयांश उर्फ प्राशू और नईम मलिक हुई है। अंकित इस गैंग का लीडर है। इनके पास से औजार और दो कार बरामद की गई। ये लोग इन्ही के जरिए आरआरयू चोरी करते थे और मेरठ में नदीम को बेचते थे।
टैक्सी नंबर कार से करते थे रैकी डीसीपी ने बताया कि ये शातिर किस्म के चोर है। गौतमबुद्धनगर में टैक्सी नंबर की गाड़ी से रैकी करते है। पकड़े जाने पर यात्री होने का बहाना बनाते है ताकि किसी को शक न हो।
एनसीआर में घटना करते है और हथियार आने पास रखते है। एनसीआर में उन मोबाइल टावरों की रैकी करते है। जिनका सुरक्षा के लिए कोई गार्ड नहीं होता था। वहां जाकर आरआरयू व अन्य कीमती उपकरण चोरी कर लेते है। थाना सेक्टर-113 पुलिस ने मोबाइल टावर से आरआरयू चोरी करने वाले तीन चोरों को भारत अस्पताल पुश्ता रोड एफएनजी कट के पास से गिरफ्तार किया। इनके पास से एक आरआरयू बरामद किया गया। इसकी पहचान सन्नी कुमार, पंकज और कुलदीप कुमार हुई है। ये लोग भी पहले रैकी करते और मोबाइल टावर से आरआरयू चोरी करते थे। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों गैंग अलग-अलग है। इनका आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है।

Continue Reading

नोएडा

नोएडा : आवारा कुत्तों को खाना देने पर डॉग लवर्स और सोसायटी निवासियों के बीच हंगामा, पुलिस कर रही जांच

Published

on

By

नोएडा, 27 जनवरी। नोएडा के सेक्टर-134 स्थित कॉसमॉस सोसाइटी में रविवार देर रात हंगामा हो गया। सोसायटी के लोगों ने एक महिला पर बाहर से लोगों को बुलाकर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने आरोपियों को एम्बुलेंस से बाहर खींचने का प्रयास किया। सोसायटी पहुंची पुलिस से भी लोग बहस करते दिखे। पुलिस बार-बार समझाने का प्रयास कर रही है। हालांकि इसके बाद पुलिस आरोपियों को लेकर थाने पहुंची, यहां भी बड़ी संख्या में सोसायटी के लोग पहुंचे।

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर महिला समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दरअसल, पूरा विवाद डॉग को लेकर हुआ। आरोप है कि तमन्ना नाम की एक महिला सोसायटी में डॉग को खाना देती है, जिससे यहां स्ट्रीट डॉग्स की संख्या बढ़ रही है। कई बार बच्चों और सोसायटी के लोग भी डॉग बाइट का शिकार हो चुके हैं। रविवार को भी यही हुआ।

सोसायटी के राहुल ने तमन्ना को डॉग्स को खाना देने से मना किया, जिस पर बहस हो गई। आरोप है कि तमन्ना ने बाहर से तीन से चार लोगों को बुलाया और सोसायटी के लोगों के साथ गाली गलौज और मारपीट की। इसके विरोध में सोसायटी के लोग थाना एक्सप्रेसवे पहुंचे और वहां हंगामा किया।

मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया और मामले को शांत कराया। इसके बाद पीड़ित की शिकायत पर तमन्ना ग्रोवर समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। पहले वीडियो में सोसायटी के लोग थाने में मौजूद हैं। वहां सोसायटी के और लोगों को बुलाने के लिए कहा जा रहा है। थाने में करीब 60 से ज्यादा लोग वीडियो में दिख रहे हैं।

दूसरे वीडियो में भी भीड़ दिख रही है। लोग आपस में बात कर रहे हैं कि ये लोग हमें बार-बार गोली मारने की धमकी देते हैं। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Continue Reading
Advertisement

Trending