Connect with us

Entertainment

कंगना रनौत ने फिल्म की सफलता पर रखी अपनी बात

Published

on

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘इमरजेंसी’ हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म की रिलीज में कुछ दृश्यों पर उठे विवाद के कारण देरी हुई थी। यह फिल्म 1975 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल पर आधारित है। अंततः सेंसर बोर्ड ने फिल्म की स्क्रीनिंग की अनुमति दे दी, हालांकि पंजाब में आपात प्रदर्शनों पर रोक जारी है। इस बीच, कंगना अपने फैंस द्वारा मिल रहे प्रेम और सराहना से अभिभूत हैं और उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक विशेष वीडियो साझा कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया है।

कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने अपने फैंस को दिल से धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद, आपने इस फिल्म को इतना प्यार दिया है। मेरे पास आपके लिए शब्द नहीं हैं। लेकिन, मुझे एक बात का अफसोस है।”

अभिनेत्री ने आगे कहा, “इंडस्ट्री में यह बात कही जाती है कि मेरी फिल्में पंजाब में अच्छा प्रदर्शन करती हैं, लेकिन आज हमें इस दिन का सामना करना पड़ रहा है जब मेरी फिल्मों को रिलीज नहीं होने दिया जा रहा है। मेरी फिल्में और मेरे विचार देश के प्रति मेरे प्रेम को दर्शाते हैं। इस फिल्म को देखिए और खुद निर्णय लीजिए कि यह आपको जोड़ती है या तोड़ती है।”

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई है। फिल्म में श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, और सतीश कौशिक जैसे अभिनेता भी शामिल हैं।

Entertainment

Trending Video: KARIZMA – Guru Randhawa ft. Renuka Panwar | Jsl Singh

Published

on


Continue Reading

Entertainment

Trending Video: ||2K വെടല v/s 90’s മൊണ്ണ ||2K vedala/90’s Monna|| Sanju&Lakshmy||Enthuvayith|| Malayalam Comedy||

Published

on


Continue Reading

Entertainment

Trending Video: villfood Holi festival 2025 full video | এবার হোলির সব থেকে স্বাদের সিদ্ধি বানালাম | Basanta Utsav

Published

on


Continue Reading

Trending