Connect with us

देश

मोदी ने ट्रम्प को राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर दी बधाई, सहयोग करने की जताई इच्छा

Published

on

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि वह दोनों देशों के लाभ और वैश्विक बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं।

मुजफ्फरनगर की गांधी कॉलोनी में, पूर्व सभासद प्रेमी छाबड़ा ने सभासद पटपटिया को धमकी दी, जिसके बाद सफाई को लेकर हंगामा हुआ।

मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “प्रिय मित्र डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर आपको बधाई। मैं हमारे दोनों देशों के लाभ के लिए और विश्व के लिए एक बेहतर भविष्य बनाने में पुनः सहयोग के लिए उत्सुक हूं। आपके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं।”

अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति, डोनाल्ड ट्रंप ने नवंबर में हुए चुनावों में ऐतिहासिक वापसी करते हुए सोमवार को पुनः राष्ट्रपति पद की शपथ ली।

डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार राष्ट्रपति बनने पर शपथ ली। इस समारोह में कई पूर्व राष्ट्रपति, सुप्रीम कोर्ट के जज, उनका पूरा कैबिनेट, परिवार के सदस्य, विभिन्न देशों के प्रमुख और कई तकनीकी कंपनियों के दिग्गज शामिल हुए।

मुजफ्फरनगर के मुस्लिम बस्ती ‘लद्दावाला’ में 35 साल बाद शिव मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया, और मंदिर फिर से खोला गया।

इस शपथ ग्रहण समारोह में विदेश मंत्री एस. जयशंकर प्रधानमंत्री मोदी के विशेष दूत के रूप में मौजूद रहे।

निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन और जिल बाइडन ने डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप का व्हाइट हाउस में चाय के लिए स्वागत किया।

उत्तर प्रदेश

पोस्ट ऑफ द डे

Published

on

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

जन्मदिन

Published

on

Continue Reading

देश

मध्य प्रदेश के भिंड में डंपर और पिकअप वैन के बीच टक्कर, पांच की मौत, 12 घायल

Published

on

By

मध्यप्रदेश के भिंड जिले में मंगलवार सुबह एक ट्रक के वैन को टक्कर मारने से तीन महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हो गए.भिंड जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) असित यादव ने बताया कि यह घटना सुबह करीब पांच बजे जवाहरपुरा गांव के पास हुई.

एसपी ने बताया कि घटना के वक्त कुछ लोग एक विवाह समारोह से लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि वाहन में कुछ लोग बैठे हुए थे जबकि कुछ लोग सड़क पर खड़े थे तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने इन लोगों को और इनके वाहन को टक्कर मार दी. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ने बाद में दम तोड़ दिया.
मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
भिंड के जिलाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि इस दुर्घटना में तीन महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. ट्रक मोटरसाइकिल से टक्कर से बचने के कारण में वैन से टकरा गया. उन्होंने बताया कि घायलों में से 12 को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है, जबकि अन्य का भिंड जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है.

लोगों ने की सड़क जाम
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुस्साए स्थानीय लोगों ने चक्का जाम कर दिया. जिलाधिकारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक और उप मंडलीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भिंड जिले के जवाहरपुरा गांव के नजदीक हुई भीषण सड़क दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में कुछ लोगों के असामयिक निधन का समाचार मिला है. काल कवलित मृतकों के सभी शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.

सीएम मोहन यादव ने घटना पर जताया दुख
CM यादव ने कहा कि इस दुर्घटना में घायल नागरिकों के समुचित उपचार की व्यवस्था के लिए भिंड जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया है. सड़क दुर्घटना में दिवंगत नागरिकों के परिजन को मुख्यमंत्री कोष से 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि और गंभीर घायलों को एक-एक लाख रुपए और सामान्य घायलों को 50-50 हजार रुपए की राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए गए हैं.

मुख्यमंत्री ने बाबा महाकाल से प्रार्थना की है कि दिवंगतों की आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे. सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

Continue Reading
Advertisement

Trending