देश
PM मोदी ने ‘मन की बात’ में स्वामी विवेकानंद का उल्लेख करते हुए कहा – ‘लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जुनून और समर्पण आवश्यक’
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल के पहले ‘मन की बात’ कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने स्वामी विवेकानंद की जुनून और समर्पण को प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा, “स्वामी विवेकानंद जी का मानना था कि जो व्यक्ति अपने विचारों के प्रति जुनूनी होता है, वही अपने लक्ष्यों को हासिल कर पाता है। किसी विचार को सफल बनाने के लिए हमारे पैशन और डेडिकेशन की आवश्यकता होती है।”
सच्चे प्रयास और उत्साह के साथ सफलता की राह अवश्य निकलती है। हाल ही में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मुझे ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ में शामिल होने का अवसर मिला। इस कार्यक्रम में मैंने देश के विभिन्न हिस्सों से आए युवा साथियों के साथ अपना पूरा दिन बिताया। युवाओं ने स्टार्टअप, संस्कृति, बुनियादी ढांचे जैसे कई क्षेत्रों पर अपने विचार साझा किए। यह अनुभव मेरे लिए बेहद खास रहा।” पीएम मोदी ने आगे बताया, “कुछ दिन पहले ही स्टार्टअप इंडिया ने अपने नौ साल पूरे किए हैं।”
इन नौ सालों में हमारे देश में हुए स्टार्टअप में से आधे से अधिक टियर 2 और टियर 3 शहरों से हैं। इसका मतलब यह है कि हमारा स्टार्टअप कल्चर सिर्फ बड़े शहरों तक ही सीमित नहीं है। यह जानकर आश्चर्य होता है कि छोटे शहरों के स्टार्टअप्स में से आधे से ज्यादा का नेतृत्व हमारी बेटियां कर रही हैं। जब मैं यह सुनता हूं कि अंबाला, हिसार, कांगड़ा, चेंगलपट्टु, बिलासपुर, ग्वालियर और वाशिम जैसे शहर स्टार्टअप के केंद्र बन रहे हैं, तो मन बहुत प्रसन्न होता है।” इसके पहले पीएम मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की भी चर्चा की।
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले, 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। यह दिन महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी दिन भारतीय निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी। हमारे संविधान निर्माताओं ने चुनाव आयोग को लोकतंत्र में लोगों की भागीदारी को महत्वपूर्ण स्थान दिया है। जब 1951-52 में देश में पहली बार चुनाव हुए, तो कुछ लोगों को आशंका थी कि क्या हमारा लोकतंत्र जीवित रह पाएगा, लेकिन हमारे लोकतंत्र ने सभी आशंकाओं को गलत साबित किया। भारत वास्तव में लोकतंत्र का प्रमुख स्तंभ है।
पिछले दशकों में भी देश का लोकतंत्र सशक्त और समृद्ध बना है। मैं चुनाव आयोग को धन्यवाद देता हूं, जिसने समय-समय पर हमारी मतदान प्रक्रिया को आधुनिक और मजबूत बनाया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने जनशक्ति को और सशक्त बनाने के लिए तकनीक का उपयोग किया। मैं चुनाव आयोग की निष्पक्ष चुनाव कराने में प्रतिबद्धता के लिए उन्हें बधाई देता हूं। मैं सभी देशवासियों से अपील करूंगा कि वे अपने मताधिकार का अधिक से अधिक उपयोग करें और देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा बने। जन भागीदारी लोकतंत्र को मजबूत बनाएगी।
उत्तर प्रदेश
LIVE : UP CM Yogi Adityanath : बिहार के अतरी विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा
ग़ाजियाबाद
LIVE : गृहमंत्री अमित शाह की कटिहार, बिहार में चुनावी जनसभा
उत्तर प्रदेश
सिरकटी महिला की शिनाख्त नहीं कर पाई पुलिस, सात टीमें लगी है जांच में
नोएडा। करंट क्राइम। नोएडा की कमिश्नरेट पुलिस अभी तक सिर कटी लाश की गुत्थी को नहीं सुलझा पाई है।
सेक्टर-82 स्थित पुलिस चौकी के पास नाले में एक महिला की सिर कटी लाश मिली थी। लाश मिलने के 24 घंटे बाद भी पुलिस मृतक महिला की पहचान नहीं कर पाई है। पुलिस ने आसपास की झुग्गियों में रहने वालों से पूछताछ की लेकिन शनिवार दोपहर तक किसी ने मृतक महिला की शिनाख्त नहीं की।
पुलिस का कहना है कि महिला का सिर और दोनों हथेलियां कटी होने से शिनाख्त में परेशानी हो रही है। सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाकर 400 से अधिक सीटीवीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। घटनास्थल से 3 किमी एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। साथ ही 3 दिन में वहां से गुजरे 500 से अधिक वाहनों की जांच की लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया।
एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि महिला की पहचान के लिए टीमों का गठन किया गया है। करीब सात टीमें बनाई गई है। सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। महिला की पैरों की उंगलियों में बिछुआ पाया गया। ऐसे में पुलिस का मानना है कि महिला शादीशुदा है। शायद पति ने ही हत्या कर लाश फेंक दी हो। करीब 30 वर्षीय विवाहित महिला की गर्दन व हाथ काटकर निर्मम हत्या की गई। महिला का शव सेक्टर-82 कट चौकी के पास निर्वस्त्र हालत में सर्विस रोड के नाले में तैरता मिला। अभी तक कटे अंग नहीं मिले है।
शव की हालत देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए – महिला का सिर गायब था और दोनों हथेलियां काटी गई थीं। इससे स्पष्ट है कि हत्यारे ने पहचान छिपाने के लिए यह जघन्य अपराध किया है।
