नोएडा
नोएडा में मोबाइल टावरों और बंद पड़ी कंपनियों से कीमती सामान चुराने वाले 6 लोग गिरफ्तार
नोएडा। नोएडा के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित मोबाइल फोन टावरों से कीमती आरआरयू उपकरणों की चोरी करने वाले एक गिरोह के चार आरोपियों को थाना सेक्टर-24 की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके अतिरिक्त, थाना सूरजपुर पुलिस ने बंद कंपनियों से चोरी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा है और उनके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार, शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे मोबाइल फोन टावरों से अज्ञात बदमाशों ने उपकरण चुरा लिए थे। इस चोरी के कारण लोगों को फोन के नेटवर्क संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। इस मामले की शिकायत एक मोबाइल नेटवर्क प्रदाता कंपनी द्वारा की गई थी, जिसमें कंपनी के एक तकनीशियन ने थाना सेक्टर-24 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
थाना प्रभारी ने बताया कि सेक्टर-22 नोएडा में एक मकान की छत पर स्थित मोबाइल टावर से आरआरयू चोरी होने की जांच कर रही पुलिस टीम ने आज एफ ब्लॉक सेक्टर-22 के बारात घर के समीप स्थित सार्वजनिक शौचालय के पास चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सुरजीत सिंह, सन्नी सिंह, जीतेन्द्र और प्रदीप चौहान शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किया गया एक आरआरयू भी बरामद किया है। आरोपियों ने कई चोरी की घटनाओं का खुलासा भी किया है।
इसके अलावा, थाना सूरजपुर पुलिस ने बंद पड़ी कंपनियों से स्टील की जाली चोरी करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से अवैध हथियार, चोरी की गई स्टील की जाली और घटना में प्रयुक्त बुलेरो पिकअप वाहन बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में सोनू और उत्तम शामिल हैं, जिन्हें डेल्टा-3 ओ ब्लाक सर्विस रोड के पास से पकड़ा गया। इन आरोपियों ने थाना सूरजपुर क्षेत्र में स्थित बंद कंपनियों से स्टील की जाली काटकर बुलेरो पिकअप में ले जाते वक्त गिरफ्तारी का सामना किया। उनके पास से एक अवैध तमंचा और चाकू भी मिला है। इन बदमाशों के खिलाफ जनपद गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न थानों में पांच मामले दर्ज हैं।