Connect with us

देश

दिल्ली चुनाव: भाजपा ने महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये और एलपीजी सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी देने का किया बड़ा वादा

Published

on

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का संकल्प पत्र का पहला खंड जारी किया। संकल्प पत्र में भाजपा ने दिल्ली में महिला समृद्धि योजना के अंतर्गत महिलाओं को हर माह 2,500 रुपये, गरीब बहनों को सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी, होली और दीवाली पर एक-एक फ्री सिलेंडर, और प्रत्येक गर्भवती महिला को 21,000 रुपये देने का वादा किया है। इसके अतिरिक्त, भाजपा ने कई महत्वपूर्ण वादे किए हैं। संकल्प पत्र जारी करते हुए नड्डा ने कहा कि पहले भी मेनिफेस्टो आते थे, लेकिन लोग और राजनीतिक पार्टियां दोनों ही भूल जाते थे कि उन्होंने क्या कहा था।

लेकिन आज की राजनीतिक संस्कृति में बदलाव आया है, जिसमें मेनिफेस्टो को अब ‘संकल्प पत्र’ के रूप में देखा जाता है। पीएम नरेंद्र मोदी ने संकल्प से सिद्धि की ओर जाने का मार्ग दिखाया है। जेपी नड्डा ने आश्वासन दिया कि भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड यह है कि जो वादा किया गया, वह पूरा किया गया, और जो नहीं कहा गया, वह भी पूरा किया गया। इसीलिए एक वाक्य लोगों के मन में बसा है: ‘मोदी की गारंटी यानी गारंटी का पूरा होने का आश्वासन’। वर्तमान में लागू सभी कल्याणकारी योजनाएं भाजपा के सत्ता में आने पर भी जारी रहेंगी और उन्हें और प्रभावी ढंग से कार्यान्वित किया जाएगा।

इसके अलावा, हम भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो आम आदमी पार्टी की पहचान रही है। उन्होंने कहा कि हमने गरीब कल्याण, सुशासन, महिला सम्मान, विकास, युवाओं और किसानों का सशक्तिकरण, तथा मजदूर वर्ग को मुख्यधारा में लाने का उद्देश्य बनाया है। नीति आयोग के अनुसार, 25 करोड़ लोग अब गरीबी रेखा से बाहर आ चुके हैं। दिल्ली में जो जन कल्याण योजनाएं चल रही हैं, वे भाजपा की सरकार आने पर भी जारी रहेंगी, और उन्हें ज्यादा कारगर बनाने के लिए सुदृढ़ किया जाएगा।

जेपी नड्डा ने बताया कि उन्हें लगभग 1 लाख 80 हजार फीडबैक मिले हैं। 12 हजार छोटे-बड़े सभाओं में चर्चा की गई और 41 एलईजी वैन के माध्यम से सुझाव इकट्ठा किए गए हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी के ट्रैक रिकॉर्ड पर भी प्रकाश डाला। आम आदमी पार्टी ने 2021 में 2,100 रुपये प्रति माह देने का वादा किया था, लेकिन न तो दिल्ली में और न ही पंजाब में इसे पूरा किया गया। 2024 में, उन्होंने 1,000 रुपये प्रति माह का वादा किया, लेकिन इसे भी लागू नहीं किया।

जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में यह जोड़ा गया है कि दिल्ली में महिला समृद्धि योजना के तहत हर महिला को हर माह 2,500 रुपये दिए जाएंगे। यह योजना पहले ही कैबिनेट में पारित की जाएगी। गरीब बहनों को सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी और होली तथा दीवाली पर एक-एक फ्री सिलेंडर मिलेगा। मातृ सुरक्षा वंदना को मजबूती देने के लिए 6 पोषण किट भी प्रदान की जाएंगी और हर गर्भवती महिला को 21,000 रुपये दिए जाएंगे। दिल्ली में सरकार बनने के बाद केंद्र की आयुष्मान भारत योजना लागू की जाएगी, जिससे 51 लाख लोग लाभान्वित होंगे। इसके तहत 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर भी प्रदान किया जाएगा।

जेपी नड्डा ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी के मोहल्ला क्लीनिक भ्रष्टाचार का केंद्र हैं। इन क्लीनिकों में फ्रॉड लैब टेस्ट किए गए हैं और 300 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। हमारी सरकार आने पर इन सभी की जांच की जाएगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए उनकी पेंशन को 2,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये किया जाएगा और 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं और बेसहारा महिलाओं की पेंशन 2,500 से बढ़ाकर 3,000 रुपये की जाएगी।

Lucknow

भाजपा के घटिया प्रोपेगेंडा का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है : अखिलेश, see VIDEO

Published

on

By

लखनऊ। करंट क्राइम। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज प्रेस वार्ता में भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा के घटिया प्रोपेगेंडा का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है । भाजपा के पास इतना संसाधन है कि वह किसी को बदनाम कर सकती है। आप कल्पना नहीं कर सकते भाजपा किस कदर किसी को बदनाम कर सकती है। अखिलेश यादव ने कहा कि पहले हम लोग सुनते थे कि डीसीएम और ओसीएम में लड़ाई होती है। लेकिन अब डबल इंजन के डब्बे टकराने लगे हैं। अब तो गार्ड के डब्बे भी टकरा रहे हैं। उसी का परिणाम है कि कोई कुटा जा रहा है कोई पीटा जा रहा है। अखिलेश यादव ने दावा किया कि प्रदेश में बिजली महंगी हो रही है। सरकार महंगाई और बेरोजगारी बढ़ा रही है।

Continue Reading

Lucknow

VIDEO NEWS- योगी सरकार दिव्यांग जनों की मदद के लिए संकल्पित

Published

on

By

बरेली। करंट क्राइम। उत्तर प्रदेश के दिव्यांगजन कल्याण मंत्रालय की ओर से बरेली में सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा शामिल हुए । उन्होंने दिव्या जनों को 2 करोड़ 30 लख रुपए के उपकरण बांटे। राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत उपकरण बांटे गए इस मौके पर प्रदेश के दिव्यांगजन कल्याण राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार दिव्यांग जनों की कल्याण के लिए हर संभव मदद कर रही है इसके लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है जिसके तहत दिव्यांग जनों को उपकरण बांटे गए

Continue Reading

Lucknow

जांच को निकले नोएडा सीईओ ने गंदगी पाए जाने पर दो अधिकारियों पर लिया एक्शन

Published

on

By

नोएडा। करंट क्राइम। काम के प्रति लापरवाही बरतने पर नोएडा प्राधिकरण के दो अधिकारी नप गए। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। कई जगहों पर गंदगी मिलने पर सीईओ ने जूनियर इंजीनियर और हेल्थ इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की है। सड़कों पर गंदगी मिलने पर सीईओ ने दोनों ही अधिकारियों का एक महीने का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। साथ ही काम में लापरवाही बरतने वाली कंपनी पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
सीईओ लोकेश एम ने शहर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीईओ सेक्टर-136 और सेक्टर-137 पहुंचे। यहां उन्हें सफाई कर्मचारी नहीं मिला। जिसके बाद सीईओ ने हेल्थ इंस्पेक्टर पर एक्शन लिया। सीईओ ने इस लापरवाही के चलते इंस्पेक्टर का एक माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए हें। इसके बाद सीईओ जलभराव और विभिन्न सोसायटियों के ड्रेनेज सिस्टम का जायजा लिया। इस काम में कमी पाए जाने पर सीईओ ऐसी सभी सोसायटियों को नोटिस जारी कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
निरीक्षण के दौरान फ्लाईओवर पर टाइल्स उखड़ी मिली और निर्माण सामग्री फैली मिली, जिसे तत्काल हटाने के निर्देश दिए। साथ ही एक्सप्रेसवे के सेंट्रल वर्ज पर जारी पेंटिंग कार्य की धीमी गति और घटिया गुणवत्ता पर कांट्रेक्टर कंपनी पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। सीईओ ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह में कार्य में सुधार नहीं हुआ तो कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।
सीईओ ने शहर के निर्माण में लगाई जा रही घिसी हुई पेवर ग्रास टाइल्स और अन्य घटिया निर्माण कार्यों पर भी नाराजगी जताई है। उन्होंने इसे लेकर संबंधित जूनियर इंजीनियर का एक माह का वेतन काटने के आदेया दिए हैं। सीईओ ने एनजीटी और शासन के आदेशानुसार टाइल्स लगाने के निर्देश दिए हैं।

Continue Reading

Trending