ग़ाजियाबाद
गाजियाबाद में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी, युवक की मौके पर हुई मौत
गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र के नरेंद्र मोहन अस्पताल के निकट एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ट्रक का चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
साहिबाबाद पुलिस के मुताबिक, बृहस्पतिवार की रात एक बाइक सवार दिलशाद गार्डन की ओर जा रहा था। जब वह मोहन नगर चौकी क्षेत्र में नरेंद्र मोहन अस्पताल के पास पहुंचा, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुआ। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मृतक की पहचान रामकिशन पुत्र शीशराम निवासी पंचशील कॉलोनी भोपुरा पसोंडा थाना टीला मोड़ के रूप में की है। जब पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दी, तो उनमें हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि ट्रक चालक अब भी फरार है। साहिबाबाद पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर चालक की तलाश जारी है।