ग़ाजियाबाद
गाज़ियाबाद में सोसायटी के सुरक्षा गार्ड और सुपरवाइजर पर हमला, पांच लोग गिरफ्तार
गाजियाबाद। तेज गति से बाइक चलाने को लेकर टोकने और चेकिंग के लिए रोकने पर दो युवकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर सोसायटी के सुरक्षा गार्ड और सुपरवाइजर पर हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पांच से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।
टीला मोड थानाक्षेत्र की पर्ल रेजीडेंसी, कोयल एन्क्लेव में तैनात सुरक्षा सुपरवाइजर अमित के अनुसार, देर रात एक ऑनलाइन सामान बेचने वाली कंपनी के दो बाइक सवार युवक सोसाइटी के डी टॉवर में सामान की डिलीवरी के लिए आए थे। इस दौरान वे सोसायटी के भीतर बाइक तेज़ चलाने लगे। पीड़ित के अनुसार, जब सोसायटी के गार्ड ने उन्हें रोका और चेकिंग करने का आग्रह किया, तो उन्होंने चेकिंग कराने से मना कर दिया और गाली-गलौज करते हुए गार्ड का कॉलर पकड़कर मारपीट शुरू कर दी।
इस घटना के दौरान वहां मौजूद आशीश, अंकित और सोनू ने बीच-बचाव किया, तो दोनों युवक और उग्र हो गए। इसके बाद डिलीवरी करने वाले युवक प्रशांत और लवकुश ने अपने कुछ अन्य साथियों को बुलाने के लिए फोन किया। इन लोगों ने अंकित, चाहत और अमित के साथ मिलकर उन पर लाठी, डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमलावर चारों को घायल करने के बाद मौके से भाग गए। इस दौरान वहां मौजूद महिला गार्ड भी घायल हो गईं। आरोपी जाते समय चेकिंग में फिर से रोकने पर जान से मारने की धमकी देकर गए।
पीड़ित ने जब उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा, तो पता चला कि उसके हाथ में और आशीश के पैर में फ्रैक्चर हो गया है। पीड़ित ने इस हमले की शिकायत टीला मोड़ थाने में की, जिसमें नामजद पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। एसीपी शालीमार गार्डन, सलोनी अग्रवाल ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।