देश
आज है एमजी रामचंद्रन की जयंती, पीएम मोदी ने किया स्मरण, कहा ‘उन्हें देखकर प्रेरणा मिलती है’
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को तमिलनाडु के दिवंगत मुख्यमंत्री एम.जी. रामचंद्रन (एमजीआर) की 108वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मैं एमजीआर को उनकी जयंती पर याद करता हूं। गरीबों को सशक्त बनाने और एक बेहतर समाज का निर्माण करने के उनके प्रयासों से मुझे काफी प्रेरणा मिली है।” इसके साथ ही, पीएम मोदी ने एक्स पर एक वीडियो संदेश साझा किया, जिसमें एमजीआर के कार्यों की चर्चा करते हुए उनके भाषणों के अंश शामिल किए गए हैं।
उन्होंने कहा, “एमजीआर एक महान नेता थे। उनका शासन गरीबों के उत्थान के प्रति समर्पित रहा। स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और प्रदेश के बुनियादी ढांचे के विकास में उनका योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है। एमजीआर ने लोगों को परिवार के आधार पर नहीं, बल्कि उनकी प्रतिभा के आधार पर आगे बढ़ने का अवसर दिया। यही कारण है कि आज भी समाज के गरीब वर्ग के लोग उन्हें अपना सबसे बड़ा नेता मानते हैं। मैं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।”
इस अवसर पर एआईएडीएमके के नेता और अन्नाद्रमुक महासचिव एडप्पादी पलानीस्वामी ने एमजीआर की प्रतिमा पर माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने भी महान राष्ट्रवादी पूर्व मुख्यमंत्री एमजीआर की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि एमजीआर वह व्यक्ति थे जिन्होंने हाशिए पर रहने वाले लोगों के विकास पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के उत्थान के लिए उल्लेखनीय प्रयास किए। एमजीआर का जन्म 17 जनवरी 1917 को हुआ था, और उनका निधन 24 दिसंबर 1987 को हुआ। वह 1977 से 1987 तक तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे। एमजीआर एक प्रसिद्ध तमिल अभिनेता भी थे और उन्होंने सी.एन. अन्नादुराई के नेतृत्व वाली डीएमके से राजनीति में कदम रखा। एम. करुणानिधि के साथ मतभेद के बाद, उन्होंने द्रमुक को छोड़कर जनवरी 1972 में अन्नाद्रमुक की स्थापना की।
उत्तर प्रदेश
LIVE : UP CM Yogi Adityanath : बिहार के अतरी विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा
ग़ाजियाबाद
LIVE : गृहमंत्री अमित शाह की कटिहार, बिहार में चुनावी जनसभा
उत्तर प्रदेश
सिरकटी महिला की शिनाख्त नहीं कर पाई पुलिस, सात टीमें लगी है जांच में
नोएडा। करंट क्राइम। नोएडा की कमिश्नरेट पुलिस अभी तक सिर कटी लाश की गुत्थी को नहीं सुलझा पाई है।
सेक्टर-82 स्थित पुलिस चौकी के पास नाले में एक महिला की सिर कटी लाश मिली थी। लाश मिलने के 24 घंटे बाद भी पुलिस मृतक महिला की पहचान नहीं कर पाई है। पुलिस ने आसपास की झुग्गियों में रहने वालों से पूछताछ की लेकिन शनिवार दोपहर तक किसी ने मृतक महिला की शिनाख्त नहीं की।
पुलिस का कहना है कि महिला का सिर और दोनों हथेलियां कटी होने से शिनाख्त में परेशानी हो रही है। सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाकर 400 से अधिक सीटीवीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। घटनास्थल से 3 किमी एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। साथ ही 3 दिन में वहां से गुजरे 500 से अधिक वाहनों की जांच की लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया।
एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि महिला की पहचान के लिए टीमों का गठन किया गया है। करीब सात टीमें बनाई गई है। सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। महिला की पैरों की उंगलियों में बिछुआ पाया गया। ऐसे में पुलिस का मानना है कि महिला शादीशुदा है। शायद पति ने ही हत्या कर लाश फेंक दी हो। करीब 30 वर्षीय विवाहित महिला की गर्दन व हाथ काटकर निर्मम हत्या की गई। महिला का शव सेक्टर-82 कट चौकी के पास निर्वस्त्र हालत में सर्विस रोड के नाले में तैरता मिला। अभी तक कटे अंग नहीं मिले है।
शव की हालत देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए – महिला का सिर गायब था और दोनों हथेलियां काटी गई थीं। इससे स्पष्ट है कि हत्यारे ने पहचान छिपाने के लिए यह जघन्य अपराध किया है।
