देश
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि बनेंगे

नई दिल्ली: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो 25-26 जनवरी को भारत की यात्रा पर आएंगे, जहां वे गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। यह समारोह राजधानी के कर्त्तव्य पथ पर आयोजित किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में 31 IAS अधिकारियों का तबादला किया गया है, जिसमें मेरठ-सहारनपुर के कमिश्नर, मेरठ, गाज़ियाबाद, लखनऊ, बागपत, बिजनौर सहित 14 जिलाधिकारियों की नियुक्ति भी शामिल है।
विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो 25-26 जनवरी को भारत का आधिकारिक दौरा करेंगे। राष्ट्रपति प्रबोवो भारत के 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
गाज़ियाबाद में एक जिला अधिकारी ने बैंक कर्मचारियों को बंधक बना लिया है, demanding लोन पास करने की शर्त पर ही उन्हें मुक्त करने की धमकी दी।
राष्ट्रपति प्रबोवो की भारत यात्रा उनके अक्टूबर 2024 में पदभार ग्रहण करने के बाद उनकी पहली यात्रा होगी।
भारत और इंडोनेशिया के बीच सहस्राब्दी पुरानी घनिष्ठ और मित्रवत संबंध हैं। एक व्यापक रणनीतिक भागीदार के रूप में, इंडोनेशिया भारत की एक्ट ईस्ट नीति और भारत-प्रशांत दृष्टिकोण का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है।
रुपाली गांगुली की बेटी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियाँ नहीं की जा सकेंगी, इस संबंध में हाईकोर्ट ने आदेश जारी किया है।
राष्ट्रपति प्रबोवो की यह यात्रा दोनों पक्षों को द्विपक्षीय संबंधों की गहन समीक्षा करने और आपसी हित के क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर प्रदान करेगी।
देश
प्रयागराज पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ, कुंभनगरी का किया हवाई सर्वे

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल रविवार को प्रयागराज में हैं।आनंदी बेन पटेल फ्लोटिंग जेटी से संगम नोज पहुंची। आनंदीबेन पटेल संगम पर दर्शन पूजन करने के बाद अक्षयवट में दर्शन-पूजन करेंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को साढ़े चार घंटे के लिए प्रयागराज में हैं। मुख्यमंत्री ने सुबह प्रयागराज का हवाई सर्वे किया। वन एवं पर्यावरण विभाग की ओर से आयोजित कुंभ की आस्था और बदलता पर्यावरण विषय पर आयोजित कॉनक्लेव में शिरकत की।
हवाई मार्ग से आने वाले यात्रियों की संख्या रही ज्यादा
प्रयागराज एयरपोर्ट पर शुक्रवार को 94 विमानों की आवाजाही हुई। इस दौरान जाने वाले यात्रियों से प्रयागराज आने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा रही। 7433 यात्री हवाई सफर से प्रयागराज पहुंचे जबकि 7241 यात्रियों ने दूसरे शहरों के लिए उड़ान भरी। इस दौरान नॉन शेड्यूल की 38 चार्टर प्लेन से 124 यात्री आए जबकि 38 चार्टर प्लेन से 194 यात्रियों ने दूसरे शहरों के लिए उड़ान भरी। इस दौरान इंडिगो की 17, एलाइंस एयर की आठ, अकासा की दो, स्पाइस जेट की 15 और एयर इंडिया की पांच विमानों की आवाजाही रही।
देश
दिल्ली में हुई भगदड़ के बाद भोपाल मंडल के सभी स्टेशनों पर अलर्ट जारी

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद मध्य प्रदेश के भोपाल मंडल के स्टेशनों पर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के मद्देनजर भोपाल मंडल रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठा रहा है। इसलिए छुट्टी का दिन होने के बावजूद भोपाल मंडल रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी स्टेशन पर गए और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
अलर्ट मोड में रहने का निर्देश
भोपाल रेल मंडल के DRM टीटी देवाशीष त्रिपाठी ने बताया कि रेलवे मंडल से हर दिन 40 से ज्यादा कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इन स्पेशल ट्रेनों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यात्रा कर रहे हैं। मंडल के प्रशासन द्वारा सभी खास स्टेशनों पर सुरक्षा को लेकर सख्त मॉनिटरिंग की जा रही है। स्टेशनों पर सुरक्षा के लिए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) की फोर्स को तैनात किया गया है। इन फोर्स के साथ रेलवे स्टाफ को भी स्टेशन पर अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही भोपाल मंडल के हर स्टेशन के फोटो, वीडियो मंगवा कर निगरानी की जा रही है।
अधिकारियों को मंडल का आदेश
स्टेशन पर ओवरक्राउडिंग के हालात बनने से पहले ही अधिकारियों को इसकी सूचना देने का आदेश दिया गया है। सभी स्टेशनों पर एडवांस सुरक्षा बल तैनात करने को भी कहा गया है। इसके अलावा, यात्रियों को सुरक्षित और अनुशासन के साथ प्लेटफॉर्म तक पहुंचाने के लिए गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा गया है।
देश
बाराबंकी: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, अयोध्या जा रहे 4 श्रद्धालुओं की मौत, 6 घायल

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा थाना लोनी कटरा क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुआ। हादसे में एक तेज रफ्तार टेम्पो ट्रेवलर सड़क किनारे खड़ी एक खराब टूरिस्ट बस में जा घुसी।
हादसा कैसे हुआ?
बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं से भरी टेम्पो ट्रेवलर तेज गति से आ रही थी। टेम्पो के ड्राइवर को अचानक नींद का झोंका आया और इसी कारण वह गाड़ी का संतुलन खो बैठा। इस वजह से टेम्पो सीधे सड़क पर खड़ी टूरिस्ट बस से टकरा गई। इस टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। हादसे के वक्त टेम्पो में डेढ़ दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु सवार थे।
हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालु
हादसे में चार श्रद्धालुओं की जान चली गई, जिनमें एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं। वहीं छह लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है।
पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सबसे पहले घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया और शवों को कब्जे में लेकर उनकी पहचान शुरू की। एसपी दिनेश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और जानकारी दी कि खराब खड़ी टूरिस्ट बस छत्तीसगढ़ से वृंदावन होते हुए अयोध्या जा रही थी। वहीं टेम्पो ट्रेवलर महाराष्ट्र से वृंदावन होते हुए अयोध्या जा रही थी।
फरार ड्राइवर की तलाश जारी
हादसे के बाद टेम्पो का ड्राइवर फरार हो गया है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है और उसे जल्द पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
-
उत्तर प्रदेश19 hours ago
जीडीए में की गई सड़क निर्माण को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित
-
Entertainment24 hours ago
Trending Video: Chhaava Movie REVIEW | Deeksha Sharma
-
ग़ाजियाबाद20 hours ago
हरनंदीपुरम टाउनशिप: पहले चरण में पांच गांवों की भूमि का अधिग्रहण, तीन गांवों पर रोक
-
ग़ाजियाबाद18 hours ago
गाजियाबाद में कारोबारियों से मलेशिया भेजने के नाम पर 1.70 लाख की ठगी
-
ग़ाजियाबाद17 hours ago
अयोध्या जा रहे मां-बेटे समेत 4 श्रद्धालुओं की मौत
-
देश17 hours ago
प्रयागराज पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ, कुंभनगरी का किया हवाई सर्वे
-
दिल्ली18 hours ago
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना पर AAP प्रमुख केजरीवाल ने जताया दुख
-
गरम मसाला17 hours ago
कैसी रहेगी थ्री-स्टार की पहली पारी